Advertisement

iQOO Z7 Pro Review: गेमिंग से लेकर मल्टी टास्किंग तक, क्या कैमरा भी है किलर? जानें इस रिव्यू में

iQOO Z7 Pro Review: मिड रेंज बजट में इन दिनों कई ब्रांड्स के फोन का ऑप्शन है. इस लिस्ट में एक नाम तेजी से पॉपुलर हुआ है. हम बात कर रहे हैं iQOO की. कंपनी की Z सीरीज में आपको बजट और मिड रेंज फोन्स मिलते हैं. कुछ वक्त से हम iQOO Z7 Pro को यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं.

iQOO Z7 Pro Review: मिड रेंज बजट में दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro Review: मिड रेंज बजट में दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बजट सेगमेंट में आपको 5G फोन खरीदना हो, जिसमें परफॉर्मेंस भी अच्छी मिले, तो iQOO का नाम सबसे पहले आता है. ब्रांड का लेटेस्ट बजट फोन iQOO Z7 Pro है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. ऑन पेपर इस स्मार्टफोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं, लेकिन क्या असल लाइफ में भी ये उतना ही दमदार है. 

पिछले कुछ दिनों से हम इस स्मार्टफोन को यूज कर रहे हैं. इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसे आप ग्रेफाइट मैट और ब्लू लोगन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं रियल लाइफ में इस फोन की परफॉर्मेंस कैसी है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डिस्प्ले- 6.78-inch की AMOLED स्क्रीन
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7200  
रैम और स्टोरेज- 8GB RAM + 128GB/256GB स्टोरेज
कैमरा- 64MP + 2MP रियर, 16MP फ्रंट
बैटरी- 4600mAh, 120W की चार्जिंग 
OS- Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 

डिजाइन

फोन का डिजाइन थोड़ा नया है और काफी ज्यादा Vivo V27 Pro से मिलता जुलता है. खासकर रियर कैमरा मॉड्यूल और LED लाइट. स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी वजह से ये काफी पतला लगता है. वैसे iQOO के फोन कंपटीशन से थोड़े पतले तो होते ही हैं. इसमें आपको अच्छी ग्रीप मिलती है और बड़ी ही आसानी से देर तक यूज कर सकते हैं. 

रियर पैनल मैट फिनिश और चमकीले टेक्स्चर के साथ आता है. इस वजह से डिवाइस का डिजाइन थोड़ा अलग हो जाता है. हालांकि, रियर पैनल काफी हद तक iQOO के दूसरे डिवाइसेस जैसा ही है. हां, स्क्रीन या फिर फ्रंट एंड से ये डिवाइस नए लुक के साथ आता है. कुल मिलाकर फोन का डिजाइन अच्छा है. 

Advertisement

डिस्प्ले 

iQOO Z7 Pro में AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो अच्छी क्वालिटी की है. स्क्रीन 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसकी ब्राइटनेस 1300nits की है. इन डोर या आउट डोर दोनों ही कंडीशन में फोन की ब्राइटनेस काफी अच्छी है. इस पर आपको कलर वाइब्रेंट नजर आते हैं. स्क्रीन से कोई शिकायत नहीं है.

ऑपरेटिंग सिस्टम 

फोन Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है. इसमें आपको दूसरे iQOO डिवाइसेस की तरह कई सारे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. ऐसा लगता है कि कंपनी को सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को थोड़ा बेहतर करना चाहिए. गेमर्स के लिए इसमें अल्ट्रा गेमिंग मोड मिलता है, जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है. 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

डिवाइस MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर काम करता है. ये एक मिड रेंज चिपसेट है, जो कई डिवाइसेस में देखने को मिलता है. हालांकि, इसकी कैपेबिलिटी पर कोई शक नहीं किया जा सकता है. आपके रोजमर्रा के काम हों या फिर फोन पर गेमिंग करनी हो, ये दोनों ही चीजों को आसानी से हैंडल करता है. 

इस फोन में आप BGMI जैसे गेम्स को हाई सेटिंग पर खेल सकते हैं. इसमें 8GB RAM मिलती है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, लेकिन कंपनी ने इसमें स्टोरेज एक्सपैंड करने का कोई विकल्प नहीं दिया है. पिछले कुछ सीरीज के फोन्स में ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जब ब्रांड्स अपने फोन्स से स्टोरेज एक्सपैंड का ऑप्शन हटाते जा रहे हैं. 

Advertisement

कैमरा 

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. ये कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही ब्रांड ने 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है. डे टाइम में आप इससे अच्छी क्वालिटी की फोटोज क्लिक कर सकते हैं. आप चाहें तो बेहतर रिजल्ट के लिए HDR का ऑप्शन ऑन रख सकते हैं. 

हैंडसेट में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस नहीं मिलता है, जिसकी कमी खलती है. कैमरा में आपको कई सारे मोड्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अलग-अलग तरह की फोटोज क्लिक करने के लिए कर सकते हैं. लो लाइट की बात करें, तो फोन एवरेज क्वालिटी की फोटोज क्लिक करता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको फ्लैश का यूज करना होगा. 

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है, जो अच्छा है. इसे सेगमेंट का बेस्ट कैमरा तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ठीक-ठाक है. फ्रंट कैमरा लो लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में अच्छा आउटपुट देता है. हालांकि, इस बजट में आपको इससे बेहतर कैमरा फोन्स मिल जाएंगे. 

बैटरी 

हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से फोन का वजन काफी कम हो जाता है और डिजाइन भी पतला हो जाता है. हालांकि, सिंगल चार्ज में आप इसे पूरे दिन आसानी से यूज कर सकते हैं. हां, गेमिंग करने वालों को बैटरी थोड़ी कम लग सकती है. इसमें 66W की फास्ट चार्जिंग मिलती है और फोन लगभग एक घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. 

Advertisement

फोन में आपको एवरेज क्वालिटी का हैप्टिक एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो ठीक-ठाक है. स्पीकर का आउटपुट भी अच्छा है. कॉलिंग और कनेक्टिविटी में हमें कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है.

बॉटम लाइन

iQOO Z7 Pro एक अच्छा फोन है. इसका डिजाइन लोगों का ध्यान खींचता है. इसमें आपको अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है. फोन कैमरा के मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है. हालांकि, अगर आप एक फरफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है.

अगर आप कैमरा पर फोकस्ड एक फोन चाहते हैं, तो दूसरे ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं. इसका सीधा मुकाबला Realme 11 Pro सीरीज और दूसरे फोन्स से है.

आज तक रेटिंग- 8.5/10

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement