Advertisement

iRobot Roomba i3+ Review: रोबोट वैक्यूम क्लीनर, घर की सफाई बिना किसी झंझट

iRobot Roomba i3 Plus Review: ये कंपनी रोबोट वैक्यूम क्लीनर के लिए खास तौर पर जानी जाती है. हमने iRobot Roomba i3 Plus रिव्यू किया है और आपको बताते हैं ये कैसा परफॉर्म करता है.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • रोबोट वैक्यूम क्लीनर रिव्यू में पढ़ें Roomba के इस प्रोडक्ट के बारे में
  • ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर कितना पावरफुल और इफिशिएंट है?

घर की सफाई जरूरी है और इसके लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. आम तौर पर क्लीनिंग और मॉपिंग के लिए भारत में ट्रेडिशनल तरीकों का ही सहारा लिया जाता है. झाड़ू और पोछा की परंपरा अच्छी है, लेकिन अगर आप घर की सफाई के लिए थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने से नहीं हिचकते हैं तो रोबॉट वैक्यूम क्लीनर का कॉन्सेप्ट आपके लिए अच्छा है. 

Advertisement

मार्केट में कई रोबॉट वॉक्यूम क्लीनर हैं जिनमें से आप कोई भी चाहें तो खरीद सकते हैं. हम आज बात करेंगे iRobot के Roomba  i3+ रोबॉट के बारे में. ये सिर्फ क्लीनिंग करता है, मॉपिंग फीचर इसमें नहीं दिया गया है. 

iRobot Roomba को कुछ समय तक यूज करने के बाद हमारा इसके साथ एक्सपीरिएंस कैसा रहा. किस लेवल तक की सफाई ये रोबोट कर सकता है. इसकी क्या खूबियां हैं और क्या कमियां हैं ये सबकुछ आप इस रिव्यू में पढ़ पाएंगे. 

iRobot Roomba i3+ राउंड शेप में आता है और ज्यादातर हिस्सा इसका प्लास्टिक का है. आम तौर पर ज्यादातर रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स इसी शेप के आते हैं और थोड़े बदलाव के साथ देखने में आइडेंटिकल ही लगते हैं.

iRobot i3 Plus के टॉप पर क्लीन, होम और स्पॉट बटन्स दिए गए हैं. सेंटर बटन ग्लो करता है क्लीनिंग के दौरान ये व्हाइट ग्लो करता है, डॉक के पास रिटर्न होते वक्त यहां ब्लू ग्लो दिखेगा, जबकि चार्जिंग के दौरान ये रेड हो जाता है.

Advertisement

Roomba i3+ रोबोट वैक्यूम क्लीनर का सेटअप काफी आसान है. बॉक्स में वैक्यूम क्लीनर के साथ एक चार्जिंग डॉक दिया गया है जिसे Clean Base कहा जाता है. इसे आप सॉकेट के पास रख सकते हैं जहां ये आपके रोबोट वैक्यूम क्लीनर को चार्ज करेगा. 

घर में वाईफाई है तो आप इसे वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं. डॉक को वहां रखें जहां वाईफाई सिग्नल की स्ट्रेंथ अच्छी रहती है. Roomba ऐप यूज करना आसान है, सिंपल यूजर इंटरफेस है. यहां से आप घर की क्लीनिंग शेड्यूल कर सकते हैं. सिर्फ एक कमरे की सफाई करनी है तो आप ये भी सेट कर सकते हैं. पूरे घर की सफाई के लिए भी यहां ऑप्शन दिया गया है. 

डेली शेड्यूल वाला फीचर काफी अच्छा है और ये ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर खुद से घर की सफाई करके अपने चार्जिंग स्टेशन के पास जा कर कनेक्ट हो जाता है. 

चार्जिंग बेस के सामने कुछ ना हो ये सुनिश्चित कर लें. क्योंकि ऐसे में आपका रोबोट वैक्यूम क्लीनर रास्ता भटक सकता है और आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए रास्ता साफ रखें. 

चार्जिंग स्टेशन अगर प्लग्ड नहीं है तो आपका रोबोट वैक्यूम क्लीनर वहां जा कर खुद से डॉक नहीं होगा. आप उसे ले जा कर भी खुद से डॉक नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आपको इसे ऑफ करना होगा. यानी चार्जिंग बेस के लिए एक सॉकेट आपके पास डेडिकेटेड होना ही चाहिए. 

Advertisement

कितनी सफाई कर सकता है ये iRobot i3 Plus?

इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर के बॉटम में दो मल्टी सर्फेस रबर ब्रश दिए गए हैं. इसके अलावा कोने की सफाई के लिए इसमें एज स्वीपिंग ब्रश भी दिया गया है. वैसी जगह जहां ये पूरी तरह से एडजस्ट नहीं होगा वहां ये साइड से सफाई करके निकल जाता है. 

घर में अगर आपके स्मार्ट स्पीकर है तो आप ऐप के जरिए इसे भी कनेक्ट कर सकते हैं. एक बार कनेक्ट करने के बाद आप वॉयस कमांड के जरिए भी इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर से अपने घर की सफाई कर सकते हैं. 

पहली बार जब आप इसे यूज करेंगे तो मुमकिन है आप परेशान हो जाएंगे. क्योंकि फ्लोर पर जगह जगह चीजें होती हैं और ये लगातार उनसे टकराता है. हालांकि धीरे धीरे ये खुद से एडजस्ट करता है और कुछ दिनों के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि ये सीख लेता है. 

लोगों की एक समस्या ये भी रहती है कि रोबोट वैक्यूम क्लीनर आवाज कितना करता है. सफाई के दौरान ज्यादा आवाज नहीं करता, लेकिन जब चार्जिंग बेस पर जा कर जब सारे डस्ट को ऊपर के कंपार्टमेंट में ट्रांसफर करता है तो ऐसी आवाज आती है जिससे आपकी नींद खुल जाएगी. इसलिए ऐसे टाइम पर इसका शेड्यूल क्लीनिंग फीचर ना यूज करें जब आप सो रहे हों. 

Advertisement

iRobot i3 Plus वैक्यूम क्लीनर सफाई के मामले में शानदार है. हालांकि ये थोड़ा डंब भी है, इसे और भी स्मार्ट रोबोट होने की गुंजाइश थी. कई बार मैंने नोटिस किया है कि ये थोड़े सी जगह में भी एंटर करने की कोशिश करता है और इस चक्कर में वहां पड़े केबल, कागज या फिर प्लास्टिक से इसके सक्शन ओपनिंग ब्लॉक हो जाता है.

क्लीनिंग के बाद ये खुद अपने चार्जिंग बेस पर चला जाता है, खुद से ही सारा डस्ट को चार्जिंग बेस के ऊपर कंपार्टमेंट में ट्रासफर करता है और डस्ट एक बैग में स्टोर हो जाता है.

आप चाहें तो इसे निकाल कर फेंक सकते हैं. हालांकि हर क्लीनिंग के बाद आपको इसे निकालने की जरूरत नहीं होगी. छोटा कमरा है तो आप डेली यूज में कम से कम 15 दिन तक आराम से चला सकते हैं उतनी स्टोरेज इसमें है. 

आखिरकार ये एक रोबोट है, इसलिए आप इससे इंसानों जैसी उम्मीद नहीं कर सकते. यानी, अगर लाइट चली गई या फिर चार्जिंग स्टेशन को सॉकेट से निकाल दिया तो ये वहां जा कर खुद से नहीं प्लेस होगा. ऐसी स्थिति में आपको इसके ऊपर दिए गए बटन का यूज करके बंद करना होगा. 

आपके मन में ये भी सवाल होगा कि ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर कितने कमरे साफ कर सकता है? छोटा बड़ा कमरा, ड्रॉइंग रूम, हॉल, गैलरी अगर सबकुछ कनेक्टेड है तो एक बार में ये पूरा एरिया कवर कर लेगा. 

Advertisement

पहली बार ये हर लोकेशन पर मैप तैयार कर लेता है आप चाहें तो इसे शुरुआत में इसके साथ रह कर गाइड कर सकते हैं. हालांकि सफाई के दौरान इसे उठा कर कहीं दूसरे कमरे में रखने की कोशिश ना करें और ना ही सफाई के दौरान इसे खुद से मूव करें. 

ऐसी स्थिति में ये अपने चार्जिंग स्टेशन का रास्ता भटक सकता है. गिले सर्फेस के लिए ये वैक्यूम क्लीनर नहीं है, क्योंकि इसमें मॉपिंग फीचर नहीं है, इसलिए ध्यान ये भी रखें कि ये गीले सर्फेस पर ना जाए, वर्ना परेशानी हो सकती है. इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर के बॉटम को और ब्रश को समय समय पर साफ करते रहना होगा. 

Roomba iRobot i3+: बॉटम लाइन 

ओवरऑल ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर अपना काम सटीक करता है. एक बार फिर से याद दिला दूं कि ये सिर्फ सफाई करेगा, मॉपिंग आपको खुद से करनी होगी. या फिर इसका एडवांस्ड वर्जन खरीदना होगा जो इससे मंहगा है. मार्केट में इस तरह के कई वैक्यूम क्लीनर भी हैं जो इससे कम दाम पर भी मिलते हैं. लेकिन ये वैक्यूम क्लीनर लगभग हर पैमान पर खरा उतरता है और ये पावरफुल है. 

आज तक रेटिंग – 8/10  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement