Advertisement

IZI Iris Pocket Gimbal Review: कंटेंट क्रिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन

IZI Iris Pocket Gimbal Review: अगर आप बजट रेंज में एक गिंबल कैमरा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IZI Iris Pocket Gimbal पर विचार कर सकते हैं. ये एक कॉम्पैक्ट कैमरा है, जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं. इसमें आपको डिस्प्ले और ट्राईपॉड जैसी एक्सेसीरज भी मिलती हैं. आइए जानते हैं क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.

IZI Iris कैमरा IZI Iris कैमरा
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

कुछ दिनों पहले मैं बनारस के सफर पर निकला था. जहां मैंने बहुत से लोगों को स्मार्टफोन और कैमरा से कंटेंट क्रिएट करते हुए देखा. वैसे तो बेहतरीन वीडियोज के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा की जरूरत पड़ती है, लेकिन आप एक छोटे कैमरे से भी बहुत कुछ रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

ऐसे ही एक छोटे मगर दमदार कैमरे का इस्तेमाल मैं पिछले कुछ दिनों से कर रहा हूं. मैं बात कर रहा हूं IZI Iris पॉकेट गिंबल कैमरा की, जिसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है. अगर आपको बहुत सी फोटोज और वीडियो लेने का शौक है और एक कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट चाहते हैं, तो इसके बारे में सोच सकते हैं. 

Advertisement

ऑन पेपर बात करें, तो ये डिवाइस 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. आप इस पर 3 घंटे तक वीडियो शूट कर सकते हैं. IZI Iris कई सारी एक्सेसरीज के साथ आता है और उन सब को आप 25 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. अब सवाल आता है कि क्या ये प्रोडक्ट इस कीमत में अच्छा ऑप्शन है. इसका जवाब आपको इस रिव्यू में मिल जाएगा. 

बॉक्स में क्या मिलता है? 

अगर आप IZI Iris पॉकेट कैमरा खरीदते हैं, तो इसमें पूरा कैमरा किट मिलता है. इसमें कैमरा, रिमोट कंट्रोल, मिनी ट्राईपॉड, USB केबल, कैरी पाउच, रिस्ट बैंड, रिस्ट स्ट्रैप और मैग्नेटिक क्लैम्प मिलता है. इन सब की वजह से आपको एडिशनल फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. हालांकि, आप सभी चीजों को एक साथ कैरी नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Review: AI का कमाल, शानदार कैमरा परफॉर्मेंस

डिजाइन और डिस्प्ले 

ये एक छोटा कैमरा है, जिसे आप अपनी पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकते हैं. IZI Iris इतना छोटा है कि ये आपके हाथों में समा जाएगा. इसकी बिल्ट क्वालिटी बेहतरीन है और कैमरे को स्टार्ट करते ही इसका गिंबल कैमरा एक्टिवेट हो जाता है. इसलिए आपको इसे हैंडल करते हुए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. 

हालांकि, इसके साथ एक कवर भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे बैग में सुरक्षित रख सकते हैं. कैमरा ट्राईपॉड के साथ अटैच है, जिसे आप एक्सटेंडेड ग्रिप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 1.5-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे फोटोज और वीडियोज प्रीव्यू के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इसमें आपको जूम इन और आउट, कैप्चर बटन, मोड और कैमरा मूवमेंट के लिए एक जॉयस्टिक जैसी बटन दी गई है. इन सभी का इस्तेमाल करके आप अपने लिए फोटोज और वीडियोज क्लिक कर सकते हैं. डिस्प्ले की क्वालिटी एवरेज है, जो लो लाइट में विजिबल होती है, जबकि डे लाइट में विजिबिलिटी कम लगती है. 

कैसी है पिक्चर और वीडियो क्वालिटी?

ये कैमरा 1/1.3-inch CMOS सेंसर के साथ आता है, जो 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसमें आपको अलग-अलग शूटिंग मोड मिलते हैं. आप स्लो मोशन, टाइम लैप्स वीडियोज भी क्रिएट कर सकते हैं. हालांकि, वीडियो की क्वालिटी बहुत ही एवरेज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sharp Air Purifier Review: चुटकियों में साफ होती है घर की हवा, शोर भी नहीं करता

अगर आप इससे बेस्ट रिजल्ट चाहते हैं, तो 2.7K रेज्योलूशन में वीडियो शूट करें. लाइट कम होने पर भी कैमरे को चुनौती का सामना करना पड़ता है. वहीं इसकी छोटी स्क्रीन पर क्वालिटी और भी खराब दिखती है, जो बड़ी स्क्रीन पर फिर भी बेहतर नजर आती है. कैमरा काफी स्टेबलाइज है. इसका 12MP का कैमरा फोटोज भी क्लिक कर सकता है. 

इसमें आपको 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. बिना स्टोरेज के आप कोई भी फोटो और वीडियो क्लिक नहीं कर सकते हैं. ध्यान रखे कि आप एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल करें, क्योंकि लो क्वालिटी के कार्ड इसमें सपोर्ट नहीं करते हैं. इसमें आपको 2 घंटे की ज्यादा बैटरी लाइफ मिलती है, जो काफी अच्छी है. 

बॉटम लाइन 

अब सवाल आता है कि क्या आपको ये प्रोडक्ट खरीदना चाहिए? ये प्रोडक्ट एक मिड रेंज स्मार्टफोन से बेहतर फोटोज और वीडियो क्लिक कर सकता है. हालांकि, प्रीमियम स्मार्टफोन्स से ये थोड़ा पिछड़ जाता है. अगर आप 25 हजार रुपये तक इस प्रोडक्ट के लिए खर्च कर सकते हैं, तो ये अच्छा विकल्प है. 

IZI Iris उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं और एक कॉम्पैक्ट डिवाइस चाहते हैं. हालांकि, ऐसे लोग जिन्हें फोटोज और वीडियो के लिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की आदत है, उनके लिए ये डिवाइस नहीं है. 

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement