Advertisement

Micromax In Note 2 Review: क्लीन Android एक्सपीरियंस वाला स्टाइलिश बजट फोन

Micromax In Note 2 Review: माइक्रोमैक्स का लेटेस्ट फोन In Note 2 बजट सेगमेंट में नई एंट्री है. कम कीमत में 5000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरा के साथ आता है यह फोन. आइए जानते हैं आक्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए.

Micromax In Note 2 Review Micromax In Note 2 Review
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • Micromax In Note 2 में 5000mAh की बैटरी और 30W की चार्जिंग मिलती है
  • फोन में 50MP के प्राइमरी लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है
  • मिलता है क्लीन Android 11 एक्सपीरियंस

Micromax ने अपनी In सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax In Note 2 भारत में लॉन्च किया है. बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन ब्रांड की अच्छी कोशिश है. हम पिछले कुछ वक्त से इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. हमारे पास रिव्यू के लिए इसका ब्लैक वेरिएंट है. आइए जानते हैं जिस सेगमेंट में चीनी ब्रांड्स का दबदबा है, क्या उसमें माइक्रोमैक्स अपनी कोई जगह बना पाएगा या नहीं.

Advertisement

डिजाइन 

Micromax In Note 2 का डिजाइन आपको पहली नजर में पसंद आएगा. फोन में ग्लास बैक दिया गया है, जो इस बजट में देखने को नहीं मिलता है. स्मार्टफोन में Samsung Galaxy S21 सीरीज जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसे थोड़ा अलग डिजाइन करके फोन को यूनिक बनाया जा सकता था. इसमें फ्लैट डिस्प्ले और बॉक्सी डिजाइन मिलता है, जो इसे हैंडी बनाता है. फोन को एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हैंडसेट की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है. हालांकि, रियर साइड में ग्लास पैनल पर उंगलियों के निशान और स्क्रैच मार्क आसानी से पड़ जाते हैं. हमारी सलाह रहेगी कि फोन को कवर के साथ ही इस्तेमाल करें, जो रिटेल बॉक्स में मिलता है.

इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर लगा है. उसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर मिलते हैं, जो अच्छी तरह से काम करते हैं. नीचे की ओर आपको 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलते हैं. लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट सिम-ट्रै दी गई है, जिसमें आप दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

डिस्प्ले 

Micromax In Note 2 में 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में आपको Widevine L1 का सपोर्ट मिलता है. इसका डिस्प्ले काफी ब्राइट है. इसे आप इनडोर और आउटडोर दोनों ही जगहों पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. गेमिंग के वक्त आपको इसमें हाई ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है.

हालांकि, कम रिफ्रेश रेट का होना इसकी बड़ी कमी है. कई बार आपको लगेगा की स्क्रीन काफी धीरे काम कर रही है. हालांकि, ऐसा हर वक्त नहीं होता है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है. अगर आप वीडियोज देखना पसंद करते हैं, तो इसका डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगा, लेकिन इसमें हाई रिफ्रेश रेट की कमी खलती है. कम से कम माइक्रोमैक्स को इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट देना चाहिए था. 

कैमरा 

माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो और Bokeh लेंस मिलते हैं. पेपर पर यह स्पेसिफिकेशन्स काफी अच्छे हैं, लेकिन रियल लाइफ में इसका एक्सपीरियंस बहुत प्रभावी नहीं लगा.

Micromax In Note 2 Camera Sample

डिवाइस में औसत दर्जे की कैमरा परफॉर्मेंस मिलती है. आउटडोर लाइटिंग में कैमरा अच्छा काम करता है, लेकिन लो लाइट में इसकी परफॉर्मेंस गिर जाती है. 

Advertisement
Micromax In Note 2 Camera Sample

फोन का मैक्रो कैमरा ठीक-ठाक है, लेकिन वाइड एंगल कैमरा ने हमें निराश किया है. लो लाइट में ली गई फोटोज में कलर कुछ ज्यादा की बूस्ट हो जाते हैं. स्मार्टफोन में आपको कई सारे कैमरा ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन हमें ऐसा लगता है कि कंपनी को इस पर और काम करने की जरूरत है.

Micromax In Note 2 Camera Sample

फ्रंट कैमरा की बात करें तो ब्रांड ने इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो औसत दर्जे का है. इसे बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है. इस कीमत के दूसरे फोन्स में ज्यादा बेहतर सेल्फी कैमरा मिलते हैं. फ्रंट में भी आपको Portrait और Night Mode जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं.

परफॉर्मेंस 

Micromax In Note 2 में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है. हमने इस पर गेम खेलकर देखा है, फोन में कोई दिक्कत नहीं मिलती है. इसके साथ ही ऐप्स को ओपन करने और मल्टी टास्किंग में भी कोई परेशानी नहीं होती है.

स्मार्टफोन में सिर्फ 64GB स्टोरेज ऑप्शन का मिलना इसका एक और माइनस पॉइंट है. हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इसके स्टोरेज को एक्सपैंड कर सकते हैं. डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो काफी तेज काम करता है. अपनी कीमत के हिसाब से इसका फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छा है. 

Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको कैरियर एग्रीगेशन मिलता है. यानी आपको 4G+ नेटवर्क मिलेगा. हमने इस पर स्पीकर और नॉर्मल दोनों ही मोड में कॉल करके देखी है. हमें कॉलिंग और नेटवर्क रिसेप्शन में कोई दिक्कत नजर नहीं आई. Micromax In Note 2 में सिंगल स्पीकर मिलता है, जो औसत दर्जे का है.

स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है. फोन Android 11 पर काम करता है. हैंडसेट बिना किसी ब्लोटवेयर के आता है और यही बात इसे चीनी ब्रांड्स के डिवाइसेस से अलग बनाती है. जहां ज्यादातर चीनी कंपनियों के फोन में आपको बड़ी संख्या में ब्लोटवेयर मिलते हैं. Micromax In Note 2 में आपको सिर्फ Google के ऐप्स ही मिलते हैं. क्लिन यूआई वाला फोन चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है. 

बैटरी

Micromax In Note 2 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन के साथ बॉक्स में ही आपको 30W का चार्जर मिलता है. इसे 50 परसेंट तक आधे घंटे से कम वक्त में चार्ज किया जा सकता है, लेकिन फुल चार्ज होने में काफी वक्त लगता है.

0 से 90 परसेंट तक फोन को चार्जर करने में हमें लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. चार्जिंग के दौरान फोन थोड़ा गर्म जरूर होता है. हालांकि, फोन तेजी से ठंडा भी हो जाता है. सिंगल चार्ज में आप इसे एक दिन से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

Micromax In Note 2- बॉटम लाइन 

Micromax In Note 2 की कीमत 13,490 रुपये है, जबकि अपनी पहली सेल में यह फोन 12,490 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इस कीमत पर यह कई चीनी ब्रांड्स के फोन्स से बेहतर ऑप्शन है. स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, ग्लास रियर पैनल और लगभग स्टॉक Android एक्सपीरियंस इसे खास बनाता है. हालांकि, फोन का कैमरा थोड़ा निराश जरूर करता है. रोजमर्रा के यूज के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे आप खरीद सकते हैं.

आज तक रेटिंग- 8/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement