Advertisement

OnePlus 7T Review: सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

OnePlus 7T एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कुछ महीने यूज करने के बाद आपको इसकी आदत पड़ सकती है. बावजूद इसके फोन में कुछ कमियां भी हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आप रिव्यू में पढ़ सकते हैं. 

OnePlus 7T OnePlus 7T
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

 

 

  • OnePlus 7T लगभग हर पैमाने पर खरा उतरता है.
  • कैमरा और बेहतर किया जा सकता था.

OnePlus 7T हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है. 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट अब कंपनी के लिए स्टैंडर्ड है, ठीक वैसे ही जैसे आजकल कंपनियों के लिए नॉच स्टैंडर्ड है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर और भी तमाम हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स हैं.

Advertisement

OnePlus 7T को आप OnePlus 7 के अपग्रेड के तौर पर देख सकते हैं. लेकिन ये आम अपग्रेड नहीं है, बल्कि अपने पुराने वेरिएंट से लगभग हर मामले में बदल चुका है. कुछ समय ये स्मार्टफोन यूज करने के बाद ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसे परफेक्ट स्मार्टफोन बनाने की पूरी कोशिश की है.

इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे भारत में पहले लॉन्च किया गया और कीमत भी यहां के कस्टमर्स के हिसाब से अच्छी रखी गई है. अच्छी यानी आक्रामक. इस स्मार्टफोन की कीमत बिल्कुल सही रखी गई है. इस कीमत पर फिलहाल आप 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और Snapdragon 855+ प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तो नहीं ही खरीद सकते हैं.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

 

OnePlus 7T की बिल्ड क्वॉलिटी काफी शानदार है. फ्रॉस्टेड ग्लास को रियर पैनल तैयार करने के लिए यूज किया गया है. फोन का रियर पैनल ज्यादा फिंगरप्रिंट मैग्नेट नहीं है. फोन के रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जो थोड़ा बड़ा है. इसे और छोटा किया जा सकता था. इस कैमरा रिंग में आपको तीन कैमरे मिलते हैं और इसके नीचे डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. फोन का रियर पैनल कर्व्ड है. गोरिल्ला ग्लास सैंडविच डिजाइन है और फ्रेम शाइनी मेटल का है. फ्रॉस्टेड कर्व्ड बैक काफी शानदार लगता है. 

Advertisement

OnePlus 7T होल्ड करने में कॉम्पैक्ट लगता है और पूरी तरह से प्रीमियम फोन लगता है. बिना कवर के यूज करने का हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है. हालांकि फोन का स्लिपरी है तो आप इसे ध्यान से यूज करें वर्ना हाथ से स्लिप हो सकता है. फोन के निचले हिस्से में USB Type C पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे दिया गया है. दाईं तरफ पॉवर बटन है और इसके ऊपर कंपनी का सिग्नेचर की है जिससे साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग के लिए यूज कर सकते हैं.

OnePlus 7T में हेडफोन जैक नहीं है और डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है और ये काफी छोटा है. इसके ठीक ऊपर इयरपीस दिया गया है. फोन के किनारों पर आपके एंटेना लाइन्स देखने को मिलेंगी जिसे हाइड करके कंपनी इसे और भी खूबसूरत बना सकती थी. डिस्प्ले में बेजल कम से कम दिए गए हैं.

डिस्प्ले

 

OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है और इसमें 403ppi है. डिस्प्ले में ही आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्नर मिलता है जो नीचे की तरफ है. 

डिस्प्ले ब्राइट है, कलरफुल है और यूज करने में बेहतरीन है. डेलाइट में थोड़ी डल होती है, लेकिन फिर भी आप बिना परेशानी के कॉन्टेंट देख सकते है और पढ़ सकते हैं. 90Hz डिस्प्ले की लत लग जाती है और इसके बाद आप दूसरा स्मार्टफोन यूज करेंगे जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट न हो तो आपको थोड़ा अजीब लगेगा. भले ही स्मार्टफोन फास्ट हो या परफॉर्मेंस दमदार हो, लेकिन आप इसे मिस जरूर करेंगे.

Advertisement

डिस्प्ले के चारो तरफ पतले बेजल्स हैं, लेकिन चिन काफी पतला होने की वजह से ये रेश्यो बढ़िया है. सबसे ऊपर वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. ओवरऑल डिस्प्ले को लेकर इस स्मार्टफोन का हमारा अनुभव शानदार रहा है.

 

परफॉर्मेंस

 

OnePlus 7T में Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर दिया गया है जो इस समय क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप चिपसेट है. हफ्ते भर से ज्यादा यूज करने के बाद ये कह सकते हैं कि OnePlus 7T इस सेग्मेंट में ये सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. इसे प्राइमरी स्मार्टफोन के तौर पर यूज किया है और इस दौरान न तो कोई लैग महसूस हुआ और न ही फोन में हैंग होने की समस्या हुई.

इस स्मार्टफोन पर मैने Call of duty: Mobile से लेकर PUBG Mobile जैसे गेम्स खेले हैं. सेटिंग्स फुल करके भी कोई परेशानी नहीं है. इतना ही नहीं 90Hz रिफ्रेश रेट का फायदा आपको गेमिंग के दौरान भी होगा. फोन गर्म नहीं होता है. गेमिंग के दौरान आप गेम को रोक कर बैकग्राउंड में ऐप्स यूज कर सकते हैं. फोन हेवी मल्टी टास्किंग के काबिल है और ऐप स्विच करना ब्रीज की तरह है.

पुराने ऐप्स लोड होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते हैं. इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियोज देखना, फोटॉग्रफी करने से लेकर चार्जिंग तक इस स्मार्टफोन में जबरदस्त है.

Advertisement

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी इंप्रूव्ड लगता है. अब पहले से ज्यादा फास्ट है. दिलचस्प ये ह कि इस बार कंपनी फेस अनलॉक को भी बेहतर और फास्ट कर दिया है. अगर आपने फेस अनलॉक सेट कर रखा तो आपको शायद अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर यूज करनी जरूरत होगी. फेस अनलॉक का एंगल भी ठीक है. हालांकि फेस अनलॉक iPhone और Pixel की तरह सिक्योर नहीं है, क्योंकि ये फ्रंट कैमरा बेस्ड है.

सॉफ्टवेयर

 

OnePlus 7T में Android 10 बेस्ड Oxygen OS 10 दिया गया है. ये पहले उन स्मार्टफोन्स में से है जिनमें Android 10 है. कंपनी ने सॉफ्टवेयर में इस बार काफी ट्वीक्स किए हैं. नेविगेशन जेस्चर सपोर्ट आखिरकार अब किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्टेबल है और अब सॉफ्टवेयर बेस्ड नेविगेशन की को हटा कर आप सिर्फ जेस्चर बेस्ड नेविगेशन को यूज कर सकते हैं. फोन सेटअप के वक्त आपको नेविगेशन जेस्चर के बारे में बताया जाएगा.

डार्क मोड शानदार है और मैने लंबे समय तक डार्क मोड पर ही इस स्मार्टफोन को यूज किया है. सॉफ्टवेयर को आसान किया गया है और कस्टमाइज करने के कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें दिया गया सॉफ्टवेयर वक्त के साथ आपको और भी पसंद आएगा.

कैमरा

 

OnePlus 7T में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसे कंपनी ने पहली बार सर्कुलर मॉड्यूल में रखा है. तीन कैमरे एक लाइन में हैं और इनके नीचे डुअल एलईडी फ्लैश है. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो जबकि तीसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का और ये अल्ट्रा वाइड है.

Advertisement

कैमरा अच्छा है, लेकिन बेस्ट नहीं कह सकते हैं. क्योंकि दूसरी कंपनियों के फ्लैगशिप इससे बेहतर कैमरा दे रहे हैं. हालांकि इसकी कीमत देखें तो इस लिहाज से फोन का कैमरा बढ़िया है. मैक्रो मोड तो बेहद प्रभावित करता है. इससे आप छोटे से छोटे ऑब्जेक्ट की बेहतरीन तस्वीर ले सकते हैं और आपको डीटेल्स भी मिलेंगी. हमने मैक्रो मोड के उदाहरण के लिए इस रिव्यू में ये फोटो शामिल किया है. इसे देख कर आप इस फोन के मैक्रो मोड को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

कैमरा लो लाइट में अच्छा काम करता है और पिछले वेरिएंट से काफी इंप्रूवमेंट है. इसेक लिए आप कैमरा इंटरफेस से नाइटस्केप मोड यूज कर सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड भी बेस्ट नहीं है, लेकिन इतना अच्छा जरूर है कि आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक तस्वीर मिल जाती है. वाइड एंगल शॉट्स अच्छे आते हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग स्टेबल है. इसमें कंपनी ने ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया दिया है.  

ओवरऑल इसका ट्रिपक कैमरा मॉड्यूल प्रभावित करता है और अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है, वीडियोज अच्छे रिकॉर्ड करता है और मैक्रो या नाइट मोड में भी शानदार है. सेग्मेंट के लिहाज से इसे अच्छा कैमरा फोन कहा जा सकता है, लेकिन बेस्ट नहीं.

Advertisement

बैटरी

OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है. कंपनी ने इसके साथ नया Warp Charging 30T दिया गया है. फोन काफी फास्ट चार्ज होता है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के बाद इसका ये दूसरा फीचर है जो आप दूसरे स्मार्टफोन में स्विच करने के बाद इसे मिस करेंगे. 5 से 7 मिनट में फोन इतना चार्ज हो जाएगा कि आप कुछ घंटे इसे यूज कर सकते हैं. आधे घंट में य फोन  हाफ से ज्यादा चार्ज हो जाता है.  फोन की ओवरऑल बैटरी बैकअप इससे बेहतर हो सकती थी, या यों कहें कि कंपनी इसमें थोड़ी और पावरफुल बैटरी देती तो बेहतर होता.

मिक्स्ड यूज में फोन दिन भर का बैकअप देता है. हालांकि डिस्प्ले सेटिंग्स में जा कर आप 90Hz से रिफ्रेश रेट कम करेक आप थोड़ा ज्यादा बैकअप पा सकते हैं.

सुबह 9 बजे से आप इसे फुल चार्ज करने के बाद घर से निकलते हैं. सोशल मीडिया, यूट्यूब, सॉन्ग्स, गेमिंग और Netflix ये सबकुछ आप पूरे दिन यूज कर सकते हैं. लेकिन शाम में जब घर पहुंचेंगे तो बैटरी लगभग खत्म हो चुकी होगी और आपको इसे चार्ज करना होगा. हेवी यूज करने के लिए आपको पावर बैंक या चार्जर लेकर चलने की जरूरत होगी, जो लगभग सभी स्मार्टफोन्स के साथ है.

Advertisement

क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

ये स्मार्टफोन ये रिव्यू लिखे जाने तक इस सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. अगर बजट इसकी इजाजत देता है तो आप इसे बिल्कुल खरीद सकते हैं.

आज तक टेक रेटिंग – 9/10

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement