Advertisement

रिव्यू: वापस आ रहे हैं कंपनी के पुराने दिन, बेहतरीन है OnePlus 11, कैमरे ने किया थोड़ा निराश

OnePlus 11 Review: OnePlus के इस स्मार्टफोन को यूज करके ऐसा लगा कि कंपनी अपने पुराने अवतार में वापस आ रही है. कुछ समय से OnePlus के स्मार्टफोन देख कर ऐसा लगता ही नहीं था कि वो OnePlus के हैं, लेकिन OnePlus 11 के साथ ऐसी बात नहीं है. हालांकि कुछ कमियां भी हैं, इस रिव्यू में पढ़ें इस फोन की पूरी कहानी.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

OnePlus के पिछले कुछ स्मार्टफ़ोन देख कर ऐसा लगा कि कंपनी ट्रैक लूज कर रही है. लेकिन OnePlus 11 का डिज़ाइन देख कर लगा कि कंपनी अब वापसी कर रही है. एक समय पर OnePlus के स्मार्टफोन्स अपने अलग डिज़ाइन और यूनीक सॉफ़्टवेयर एक्सपीरिएंस को लेकर माने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से कंपनी की छवि बदली है.

बहरहाल, OnePlus 11 को मैंने काफ़ी समय तक यूज किया है. रिव्यू में आपको इसकी पूरी कहानी बताता हूँ…

Advertisement

OnePlus 11 का भी डिज़ाइन भी कोई ख़ास ग्राउंडब्रेकिंग तो नहीं है, लेकिन डिसेंट है. बिल्ड क्वॉलिटी वग़ैरह भी सही है और अपनी क़ीमत को जस्टिफ़ाई करता है. 

OnePlus 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है और ये चिपसेट अपने स्मूद परफ़ॉर्मेंस के लिए माना जाता है. इस फोन के साथ भी ऐसा ही है. बिना लैग या हैंग किए हुए ये फ़ोन हफ़्ते भर चल जाता है. कभी कभार हफ़्ते में कुछ सेकंड्स के लिए लैग महसूस हो सकता है. डिपेंड करता है कि आप यूज कितना और कैसे करते हैं.

फ़ोन फ़ास्ट है और स्मूद भी इस वजह से मल्टी टास्किंग ये गेमिंग में आपको कोई दिक़्क़त नहीं आएगी.

स्क्रीन की बात करें तो फ़ोन की स्क्रीन काफ़ी बड़ी है. आप इस पर फ़िल्में देख सकते हैं, गेमिंग कर सकते हैं और आपका जो मन चाहे कर सकते हैं. ये काफ़ी ब्राइट भी है जिस वजह से आउटडोर में भी यूज करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है.

Advertisement

6.67 इच इसका साइज़ है और 120Hz की रिफ़्रेश रेट. पैनल AMOLED है और ये फ़ुल एचडी है. 1440p होने की वजह से डिस्प्ले काफ़ी शार्प लगती है. हालाँकि डेली यूज में अगर आप 1440p यूज करेंगे तो बैटरी तेज़ी से ड्रेन होगी. कुछ ख़ास कॉन्टेंट देखने के लिए इस सेटिंग पर यूज करेंगे तो बेहतर होगा.

कैमरा को कैसे भूल सकते हैं? OnePlus 11 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 48 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सल का है. कैमरा बंप के पास Hasselblad की ब्रांडिंग देखने को मिलती है.

कैमरा बंप ऐसा है कि फ़ोन को सीधा रखने पर थोड़ा उठा रहता है. बहरहाल, ये फ़ोन अच्छी क्लिक करता है. फ़ोन से क्लिक की गई तस्वीरें भरपूर डिटेल वाली होती हैं और कलर्स भी नैचुरल लगते हैं. Hasselblad पिछले कुछ सालों से OnePlus के कुछ स्मार्टफ़ोन की कैमरा ट्यूनिंग करता है जिससे तस्वीरें अच्छी दिखती हैं.

पोर्टेट मोड की तस्वीरें परफ़ेक्ट नहीं हैं इसे और बेहतर किया जाना चाहिए था. कई बार मुझे फ़ोटोज़ की कुछ छोटी डिटेल्स भी मिसिंग लगी. ज़ूम भी ऐवरेज है, क्योंकि इसमें 5X नहीं, बल्कि 2X दिया गया है. इस सेग्मेंट में कम से कम कंपनी को 5x टेलीफ़ोटो ज़ूम देना चाहिए था. ये भी कैमरा सेटअप का एक डाउनसाइड है.

Advertisement

नाइट मोड एनेबल करके आप रात में ठीक ठाक फ़ोटोज़ ले सकते हैं. हालाँकि इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स Pixel 7 की बात करें तो वो इससे बेहतर है.

ज़्यादातर लोग प्राइमरी लेंस से ही फ़ोटोज़ क्लिक करते हैं और इससे क्लिक की गई तस्वीरें शार्प भी होती हैं और यहाँ कोई ख़ास कमी नहीं है. लेकिन जैसे ही आप टेलीफ़ोटो  यूज करना चाहेंगे यहाँ थोड़े निराश ज़रूर होंगे.

Hasselblad पार्टनरशिप की वजह से बेशक आउटपुट बेहतरीन मिलता है. ओवरऑल इस फ़ोन से आप बेहतरीन फोटॉग्रफी कर सकते हैं, लेकिन इस क़ीमत पर आपको इससे बेहतर कैमरा सेटअप वाले फ़ोन मिल जाएँगे. सेल्फ़ी कैमरा अच्छा है.

मुझे लगता है कि इस क़ीमत पर कंपनी को और भी बेहतर कैमरा एक्सपीरिएंस देना चाहिए था. ऐसा नहीं है कि इसका कैमरा बुरा है, लेकिन कॉम्पटीशन से पीछे ज़रूर है.

OnePlus के स्मार्टफोन्स को बेहतरीन सॉफ़्टवेयर के लिए जाना जाता रहा है. शुक्र है, भारत में कंपनी अब भी OxygenOS दे रही है, वर्ना दूसरे देशों में Oppo स्मार्टफ़ोन वाला ही OS मिल रहा है. भारत में OnePlus के यूज़र्स OxygenOS काफी पहले से पसंद करते हैं.

सॉफ़्टवेयर एक्सपीरिएंस शानदार है और कंपनी के कई प्रोपराइटी फ़ीचर्स दिए गए हैं जो दूसरे फ़ोन में नहीं मिलेंगे. सॉफ़्टवेयर स्मूद है और हाई रिफ़्रेश रेट की वजह से ये और भी बेहतर हो जाता है.

Advertisement

OnePlus 11 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और नॉर्मल यूज में आप इसे 2 दिन तक भी चला सकते हैं. मॉडरेट यूज में ये भी दूसरे ज़्यादातर स्मार्टफोन्स की तरह ही पूरे दिन चल जाता है. हालाँकि डिस्प्ले को 1440p सेटिंग पर चलाने में तेज़ी से बैटरी ड्रेन हो जाती है.

OnePlus 11 बॉटम लाइन 

OnePlus 11 कई मायनों में अच्छा स्मार्टफोन है. डिजाइन और डिस्प्ले भी शानदार है. फोन स्मूद और फास्ट है, सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस भी बेहतरीन है. बिल्ड क्वॉलिटी और सैंड स्टोन जैसी फिनिश इस फोन को कंपनी के शुरुआती दिनों में भी लेकर जाती है जब OnePlus इस फिनिश के फोन के लिए जाना जाता था. 

हालांकि कैमरा और बेहतर होना चाहिए था, फोटोज और वीडियोज अच्छी आती हैं, लेकिन कुछ कमियां भी हैं जिसके बारे में ऊपर बताया है. फोन की डिस्प्ले बड़ी होने की वजह से गेमिंग और वीडियो देखने का एक्स्पीरिएंस भी शानदार रहा है.  

ओवरऑल ये फोन एक्सपीरिएंस अच्छा रहा, फोन को यूज करना अच्छा एक्स्पीरिएंस रहा. फोन देखने और यूज करने में अच्छा लगता है. बिना कवर के फोन यूज करना ज्यादा बेहतरीन है, क्योंकि सैंडस्टोन फिनिश की वजह से स्क्रैच नहीं लगता और ना फिंगरप्रिंट्स दिखते हैं. 

आज तक रेटिंग: 8/10 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement