Advertisement

OnePlus 11R 5G Review: एक असली फ्लैगशिप किलर, जिसका था लंबे वक्त से इंतजार

OnePlus 11R 5G Review: एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं, और बजट थोड़ा कम है? ऐसे में वनप्लस आपके लिए एक जबरदस्त फोन लेकर आया है. ऐसे फोन कभी-कभी ही लॉन्च होते हैं, जो फुल पैसा वसूल होते हैं. OnePlus 11R वैसा ही एक फोन है, जो एक पावर पैकेज है. इसमें बैटरी से लेकर परफॉर्मेंस तक सब जबरदस्त मिलती है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

OnePlus 11R Review: एक बेहतरीन स्मार्टफोन OnePlus 11R Review: एक बेहतरीन स्मार्टफोन
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

OnePlus ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप किलर के तौर पर एंट्री की थी. उस वक्त ब्रांड Apple की तरह ही लीमिटेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करता था, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने अपनी स्ट्रेटजी में  परिवर्तन किया. इस चेंज के साथ कंपनी ने फ्लैगशिप किलर वाली इमेज गंवा दी. अब कंपनी ने OnePlus 11R के जरिए इस बार फिर उम्मीद को जिंदा कर दिया है. 

Advertisement

उम्मीद एक अफोर्डेबल फ्लैगशिप की, जो सभी जरूरी फीचर्स के साथ आता हो. OnePlus 11R ऐसी ही ही एक डिवाइस है. मैं इसे पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहा हूं. यकीन मानिए ये वहीं पुराना वनप्लस है, जिसे लोग iPhone के ऑप्शन के रूप में खरीदते थे. आइए जानते हैं रिव्यू में इस फोन की खास बातें. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डिस्प्ले- Fluid AMOLED
चिपसेट- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
कैमरा- 50MP + 8MP + 2MP 
बैटरी- 5000mAh 
चार्जिंग- 100W फास्ट

डिजाइन कैसा है? 

OnePlus 11R का फायदा इसका डिजाइन ही है. इसमें आपको वहीं डिजाइन लैंग्वेज मिलती है, जो इसके फ्लैगशिप वेरिएंट यानी OnePlus 11 में मिलती है. दोनों के डिजाइन में मामूली अंतर है, जो करीब से देखने पर ही पता चलेगा. फोन फ्लैगशिप डिजाइन के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

हैंडसेट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. रियर साइड में एक सर्कुलर कैमरा मौड्यूल दिया गया है. बैक पैनल टेक्स्चर जैसी फिनिश के साथ आता है. वैसे तो इसका वेट 204 ग्राम है, लेकिन आप इसे सिंगल हैंड से भी यूज कर सकते हैं. कुल मिलाकर स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में फुल फ्लैगशिप वाली फीलिंग देता है. 

डिस्प्ले 

स्मार्टफोन में 6.74-inch का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो मुझे पर्सनली काफी पसंद है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1450Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. डिस्प्ले में कलर काफी ज्यादा वाइब्रेंट नजर आते हैं. टच एक्सपीरियंस भी बेहतरीन है और हैप्टिक एक्सपीरियंस अच्छा है. 

परफॉर्मेंस 

OnePlus 11R में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. वैसे ये पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट है, लेकिन अभी भी इसमें काफी दम है. जिस कीमत पर ये फोन आता है, उसमें इस प्रोसेसर का मिलना एक प्लस पॉइंट है. फोन में परफॉर्मेंस संबंधित कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. 

ये हैंडसेट बड़ी ही आसानी से हमारे रोजमर्रा के काम को कर सकता है. इस पर गेमिंग भी की जा सकती है. चूंकि प्रोसेसर एक फ्लैगशिप है, तो आपको परफॉर्मेंस को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. फोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. इसमें ब्लोटवेयर्स नाम मात्र के ही मिलते हैं, जो अच्छा लगता है. 

Advertisement

कैमरा 

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. ये सेंसर बेहतरीन फोटोग्राफी में आपकी मदद करता है. हालांकि, इसमें OnePlus 11 की तरह Hasselblad की ब्रांडिंग नहीं मिलती है. मगर इससे आप रेगुलर फोटोग्राफी अच्छे से कर सकते हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग में भी कैमरा काफी ज्यादा स्टेबल रहता है और इसका माइक आवाज को अच्छे से कैच करता है. 

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, जो अच्छी तरह के काम करता है. हां, 2MP का मैक्रो लेंस बहुत प्रभावशाली नहीं है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे डे-लाइट के साथ लो लाइट में भी अच्छा परफॉर्म करते हैं. रियर साइड कैमरा सेटअप में 60fps तक की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा, जबकि फ्रंट में 30fps की रिकॉर्डिंग 4K में कर सकते हैं. 

बैटरी और दूसरे फीचर्स 

OnePlus 11R में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये बैटरी बड़े ही आसानी से आपका पूरा दिन निकाल सकती है. वैसे एक दिन से ज्यादा भी चल जाती है, लेकिन बैटरी लाइफ पूरी तरह से फोन यूज पर निर्भर करती है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट है. इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो डिसेंट हैं. 

Advertisement

वाइब्रेशन मोटर भी बेहतरीन है. कॉलिंग और कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं होती है. फोन Jio 5G पर काम करता है. इसमें हमें नेटवर्क संबंधी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली. स्पीकर पर भी आसानी से बात होती है.

क्या पसंद नहीं आया?

वैसे स्मार्टफोन के कैमरे को और बेहतर किया जा सकता था. इसमें 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. कंपनी इसकी जगह अगर टेलीफोटो लेंस देती, तो ज्यादा बेहतर होता या फिर कोई बेहतर लेंस दिया जा सकता था. इसके अलावा स्मार्टफोन स्पीकर को और भी बेहतर किया जा सकता था. सबसे बड़ी कमी जो इस फोन में खलती है, वो है IP रेटिंग का ना होना. बतौर प्रीमियम फोन कंपनी को इसमें IP रेटिंग देनी चाहिए थी. 

बॉटम लाइन

अगर टू-दि पॉइंट बात करें, तो पुराना वनप्लस लौट आया है. इसमें आप कुछ साल पहले वाले वनप्लस जैसी बात नजर आएगी, जो एक वैल्यू पैक प्रोडक्ट प्रोवाइड करता है. फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर, दमदार बैटरी, बेहतरीन डिस्प्ले और क्लासिक डिजाइन देखने को मिलता है. अगर आप एक फ्लैगशिप खरीदना चाहते हैं, तो एक 'किलर' खरीदें. 

इस हैंडसेट में वो सभी बातें हैं, जो इसे एक फ्लैगशिप किलर बना सकती हैं. फोन 40 हजार रुपये से कम बजट में आता है और ऑफर्स के साथ आप इसे लगभग 36-38 हजार में खरीद सकते हैं. ऐसे में मेरे हिसाब से ये एक बेस्ट चॉइस होगा. हैंडसेट आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेगा.

Advertisement

आजतक रेटिंग- 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement