Advertisement

Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर

Portronics Freedom Fold 3 Review: एक वायरलेस चार्जर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Portronics Freedom Fold 3 पर विचार कर सकते हैं. हम पिछले कुछ वक्त से इस वायरलेस चार्जर को इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 1500 रुपये के बजट में आता है. ये चार्जर एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज कर सकता है. आइए जानते हैं क्या इसे खरीदना सही रहेगा.

Portronics Freedom Fold 3 एक सस्ता वायरलेस चार्जर है. Portronics Freedom Fold 3 एक सस्ता वायरलेस चार्जर है.
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट अब कई डिवाइसेस में मिलने लगा है. पहले ये फीचर Samsung के फ्लैगशिप फोन्स और iPhone तक ही सीमित था. अब वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट OnePlus और Nothing जैसे ब्रांड्स भी ऑफर कर रहे हैं. वायरलेस चार्जिंग कई मायनों में फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आपको इसके लिए पैसे खर्च करने चाहिए. 

हम पिछले कुछ दिनों से Portronics का वायरलेस चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं, जो बेहद खास है. इस वायरलेस चार्जर से आप तीन डिवाइसेस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप फोन, TWS और वॉच तीनों को चार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कैसा है डिजाइन? 

Portronics Freedom Fold 3 एक फोल्डेबल 3-in-1 चार्जिंग डिवाइस है. इसमें आपको तीन डिवाइसेस को चार्ज करने की सहूलियत मिलती है. साथ ही आप इसे फोल्ड भी कर सकते हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इस वायरलेस चार्ज की मदद से आप तीनों डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro XL Review: प्रो कैमरा के साथ मिलती है प्रो परफॉर्मेंस

अच्छी बात ये है इसे फोल्ड करके मोबाइल स्टैंड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपके पास वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले डिवाइस होने चाहिए. Portronics Freedom Fold 3 का ब्लैक कलर अच्छा लगता है. इसका वजन 200 ग्राम है. 

कितने काम का है ये डिवाइस? 

ये डिवाइस उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें फोन चार्ज करना मुसीबत लगता है. आप इस डिवाइस को अपने वर्क डेस्क पर रख सकते हैं और जब चाहें तब अपने फोन को बस इस पर रख दें. ये धीरे-धीरे आपके फोन और दूसरे डिवाइसेस को चार्ज कर देगा. 

Advertisement

Portronics Freedom Fold 3 में आपको फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है. आपको मैक्सिमम 15W का चार्जिंग आउटपुट मिलेगा. हालांकि, कई प्रीमियम डिवाइसेस में 15W की ही वायरलेस चार्जिंग मिलती है. नए मॉडल्स में आपको अब ज्यादा बेहतर चार्जिंग स्पीड मिलने लगी है. 

यह भी पढ़ें: क‍ितना दमदार है Vivo V40 Pro? Review में जानें कीमत से लेकर हर खास‍ियत

अगर आप तीनों डिवाइस को एक साथ चार्ज करते हैं, तो चार्जिंग स्पीड स्लो हो जाती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक वायर्ड चार्जर की जरूरत पड़ेगी. यानी आपको सिर्फ वायरलेस चार्जिंग पैड ही नहीं बल्कि एक चार्जर भी खरीदना होगा. 

बॉटम लाइन 

Portronics Freedom Fold 3 देखने में अच्छा है. ये 1499 रुपये की कीमत पर आता है, जो काफी कंपटेटिव है. हालांकि, इसके साथ आपको चार्जर की भी जरूरत पड़ेगी. या तो आपके पास पहले से एक चार्जर हो या फिर आप नया खरीदें. एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज करने पर चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है. 

अगर आप एक वायरलेस चार्जर खरीदना चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. ये कम बजट में आता है. साथ ही इसकी क्वालिटी भी ठीक है. हालांकि, मार्केट में इससे बेहतर भी कुछ विकल्प हैं, लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ये Android और iOS दोनों ही डिवाइसेस के साथ कंकंपैटिबल है.

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement