Advertisement

Realme C55 Review: कम कीमत में आकर्षक फीचर, लेकिन कैसी है परफोर्मेंस?

Realme C55 review: Realme C55 को तीन वेरिएंट में पेश किया है. हमने 8GB RAM और 128GB storage वेरिएंट का रिव्यू किया है. यह एक टॉप वेरिएंट है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 13999 रुपये है. रियलमी का यह हैंडसेट सनशॉवर, रेनी नाइट डिजाइन में आता है. हमने इस फोन की स्पीड, बैटरी और कैमरा आदि को चेक किया है.

Realme C55 review: जानें कैसा है परफोर्मेंस Realme C55 review: जानें कैसा है परफोर्मेंस
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

Realme ने बजट सेगमेंट में दूसरे ब्रांड को टक्कर देने के लिए हाल ही में Realme C55 स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस हैंडसेट में कई आकर्षक फीचर दिए हैं. आइए जानते हैं कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

Realme ने हाल ही में बजट सेगमेंट में Realme C55 को लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन में डिजाइन से लेकर कैमरे तक पर कंपनी की मेहनत नजर आती है. इसमें मिनी कैप्सूल डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जो इसको आकर्षक बनाता है. रियलमी का एंट्री लेवल फोन Realme C33 है और यह उससे ऊपर का वर्जन है.  

Advertisement

कीमत और वेरिएंट 

Realme C55  को तीन वेरिएंट में पेश किया है. हमने 8GB RAM और 128GB storage वेरिएंट का रिव्यू किया है. यह एक टॉप वेरिएंट है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 13999 रुपये है. रियलमी का यह हैंडसेट सनशॉवर, रेनी नाइट डिजाइन में आता है. 

कैसा है डिजाइन 

डिजाइन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर टेक्स्चर और पैटर्न का इस्तेमाल किया है. इसकी वजह से बैक पैनल उंगलियों के निशान नहीं पड़ते हैं. बैक पैनल पर बड़े कैमरा सर्कुलर लेंस दिया है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है.  

इस फोन में फ्लैट्स साइड का इस्तेमाल किया है. इस हैंडसेट को सिंगल हैंड से इस्तेमाल किया जा सकता है.इस हैंडसेट में राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन का इस्तेमाल किया है. 

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर स्पीकर ग्रिल का इस्तेमाल किया है. इसमें USB Type C के दोनों तरफ स्पीकर ग्रिल का इस्तेमाल किया है. हेडफोन जैक के लिए 3.5mm का सपोर्ट दिया है. 

Advertisement

Realme C55 का डिस्प्ले परफोर्मेंस 

रियलमी के इस फोन में  6.72 इंच का full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स आता है. यह 60-90Hz के रिफ्रेश रेट्स में स्विच कर सकता है. यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिसकी वजह से दोपहर में आउटडोर के समय इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बेहतर व्यूइंग एंगल मिलता है.इस पर फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो चलाया जा सकता है. 

स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस की बात करें तो यह हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. कई जगह इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कई हैवी यूज के दौरान इस फोन की स्पीड स्लो हो जाती है. यह थोड़ा निराश करता है. हमने इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम वेरिएंट का रिव्यू किया है, तो ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि 4 जीबी रैम में कैसे परेशानी हो सकती है. 

Mini Capsule बनाता है अलग 

इस स्मार्टफोन में मिनी कैप्सूल नाम का फीचर है. इसमें सिर्फ तीन ही चीजें हैं, जो हमें काम की लगीं, जिसमें बैटरी स्टेटस डेटा यूसेज और स्टेप स्टेटस शामिल है. यह फीचर इसे अन्य एंड्रॉयड डिवाइस से अलग बनाता है. 

कैमरा परफोर्मेंस 

रियलमी के इस मोबाइल फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो यह थोड़ा सरप्राइजिंग है. इसमें  64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो बेहतर परफोर्मेंस देता है. इसके साथ 2MP का लेंस मिलता है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दिन की रोशनी में रियर कैमरा अच्छी फोटो क्लिक करता है. फोटो में ज्यादा डिटेल्स मिलती है. रात में भी रियर कैमरा अच्छी फोटो क्लिक करता है. फ्रंट कैमरा द्वारा क्लिक की गई पिक्चर में ज्यादा एक्सपोजर नजर आता है. 

Advertisement

हमारा फैसला

10,999 रुपये के प्राइस सेगमेंट में अच्छे डिजाइन वाला फोन है. इसमें अच्छा कैमरा सेटअप और बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है. साथ ही इसमें मिलने वाला मिनी कैप्सूल फीचर काफी आकर्षित करता है और इसे दूसरे फोन से अलग बनाता है.

आज तक रेटिंग: 7/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement