Advertisement

Realme GT 2 Pro Review: रियल फ्लैगशिप किलर? डिस्प्ले और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बो

Realme GT 2 Pro Review: रियलमी ने प्रीमियम सेगमेंट में एक बेहतरीन फोन लॉन्च किया है. इस फोन में ना सिर्फ आपको एक आकर्षक डिजाइन मिलता है, बल्कि परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में भी यह फोन इम्प्रेश करता है. आइए जानते हैं क्या यह फोन एक रियल फ्लैगशिप किलर बन पाएगा?

Realme GT 2 Pro Realme GT 2 Pro
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • Realme GT 2 Pro में 50MP + 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है
  • फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेस दिया गया है
  • स्मार्टफोन में 2K सुपर रियलिटी डिस्प्ले मिलता है

Realme उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है, जिन्होंने बहुत तेजी से मार्केट में अपनी जगह बनाई है. एंट्री लेवल और मिड बजट रेंज के बाद कंपनी ने अपना टार्गेट अब फ्लैगशिप मार्केट की ओर किया है. वैसे तो कंपनी पिछले दो महीने से लगातार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, लेकिन हाल में आया Realme GT 2 Pro कई मायनों में खास है.

Advertisement

ब्रांड ने इस फोन को Realme GT 5G सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. पिछले कुछ दिनों से हम इस फोन का पेपर वॉइट कलर वेरिएंट यूज कर रहे हैं. हमारे पास रिव्यू के लिए इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आया है.

इस डिवाइस को यूज करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि प्रीमियम सेगमेंट में एक नए और दमदार खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो सैमसंग और वनप्लस के लिए चिंता का विषय बन सकता है. इसका फर्स्ट इम्प्रेशन आप यहां पढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं रियलमी का फोन रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करता है. 

डिजाइन 

किसी भी प्रोडक्ट का डिजाइन मेरे मानने में उसका फर्स्ट इम्प्रेशन तय करता है. Realme GT 2 Pro में वैसे तो किसी भी रियलमी के लेटेस्ट हैंडसेट जैसा ही डिजाइन है, लेकिन रियर साइड में दी गई बायोपॉलिमर फिनिश इसके लुक को प्रीमियम बनाती है. हैंडलिंग में यह फोन बेहतरीन एक्सपीरिंयस देता है और इसका इन-हैंड फील इसके प्रीमियम होने का एहसास करता है.

Advertisement

यानी कुल मिलाकर फोन का डिजाइन किसी भी तरह से निराश नहीं करता है. ओवरव्यू की बात करें तो फोन के राइट साइड में पावर बटन दी गई है, जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स मिलते हैं. ऊपर की ओर प्राइमरी माइक्रोफोन और नीचे स्पीकर ग्रिल सेकेंडरी माइक्रोफोन, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे मिलता है.

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. 5000mAh की बैटरी होने के बाद भी इसका वजन सिर्फ 189 ग्राम है. इसमें बेहतरीन वेट बैलेंस देखने को मिलता है. डिजाइन के मामले में यह फोन लोगों का ध्यान खींचता है. 

डिस्प्ले 

Realme ने अपने इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस में 6.7-inch की 2K रेज्योलूशन वाली LPTO स्क्रीन दी है. फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. ये सब तो रही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बातें. यूज करने के मामले में फोन की स्क्रीन बहुत स्मूद और लाइट महसूस होती है. मानों मजह आपके इशारे पर स्क्रीन का डिस्प्ले रन कर रहा हो. 

वीडियो देखना हो या फिर ऑनलाइन कोई आर्टिकल पढ़ना हो, डिस्प्ले की परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नजर नहीं आती है. इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है. ब्राइटनेस इन-डोर और आउटडोर दोनों ही स्थिति में अच्छी है. धूप में भी आप बिना किसी दिक्कत के इस फोन को यूज कर सकते हैं. डिस्प्ले के मामले में फोन की परफॉर्मेंस बेहतरीन है. 

Advertisement

परफॉर्मेंस 

Realme GT 2 Pro में आपको क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है. गेमिंग और सामान्य यूज में फोन में किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत नहीं होती है. कैमरा यूज करते वक्त और लगातार गेमिंग के वक्त हैंडसेट गर्म होता है और इससे परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर जरूर पड़ता है.

रोजमर्रा के काम में आपको इसे लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी. इसमें स्टेनलेस स्टील वैपर कूलिंग फीचर है, जिसकी वजह से फोन तेजी से ठंड़ा होता है. हालांकि, चार्जिंग के वक्त फोन की साइड्स काफी ज्यादा गर्म होती हैं, जबकि रियर या फ्रंट में हैंडसेट उतना गर्म फील नहीं होता है.

इसकी वजह रियर साइड में यूज होने वाला बायपॉलिमर हो सकता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. रियलमी यूआई के साथ आने वाले ब्लोटवेयर इस हैंडसेट में भी आपको देखने को मिलेंगे. हालांकि, इनमें से ज्यादातर को आप डिलिट कर सकते हैं. 

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो बेहतरीन तरीके से काम करता है. इसमें आपको ऑल्वेल ऑन डिस्प्ले, कैमरा नोटिफिकेशन लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो छोटे-छोटे मगर काफी ज्यादा काम के हैं.

नेटवर्क रिसेप्शन और कॉलिंग के कोई दिक्कत नहीं होती है. वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर भी अच्छे से काम करते हैं. परफॉर्मेंस के मामले में Realme GT 2 Pro अच्छा है. सिर्फ गर्म होने की दिक्कत मिली है. 

Advertisement

कैमरा

रियलमी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. फोन में माइक्रो स्कोप कैमरा फीचर मिलता है, जो ऐसे चीजों की भी फोटो क्लिक करता है जिन्हें हम आखों से साफ साफ नहीं देख सकते हैं.

हालांकि, इस कैमरा फीचर का बहुत ज्यादा यूज तो फिलहाल डेली लाइफ में नहीं है, लेकिन फोन के स्पेक्स को दिखाने के लिए यह बुरा भी नहीं है. मेन और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से ली गई फोटोज बेहतरीन हैं. आप लो-लाइट और डे लाइट दोनों ही कंडीशन में बेहतरीन फोटोग्राफी इस फोन से कर सकते हैं.

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है. रिकॉर्डिंग के मामले में फोन से 8K रेज्योलूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. इसमें आपको डुअल व्यू वीडियो समेत कई ऑप्शन्स मिलते हैं. फोन का कैमरा वाकयी इस सेगमेंट में एक तगड़ा कॉम्पटीटर है. 

बैटरी और अन्य फीचर्स

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लगभग एक दिन ही चल पाती है. इसमें 65W की चार्जिंग मिलती है, जिसकी मदद से आप फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं. हैंडसेट को फुल चार्ज होने में एक घंटे से कम वक्त लगता है. बैटरी की परफॉर्मेंस आप बेहतर कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, इसके लिए आपको रिफ्रेश रेट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और दूसरे कई फीचर्स को ऑफ करना होगा. इसका वाइब्रेशन मोटर भी दमदार है, जो बेहतरीन हैप्टिक अनुभव टाइपिंग में प्रदान करता है. फोन में डुअल स्पीकर दिया गया है, जो गेमिंग और वीडियो कंजम्प्शन के वक्त इजॉयमेंट को बढ़ा देता है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की स्पीड अच्छी है. 

बॉटम लाइन 

रियलमी का यह फोन एक पावरफुल फ्लैगशिप किलर डिवाइस है, जो आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने इसे 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है, जो इसे और भी दमदार खिलाड़ी बनाता है. डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी के मालमे में यह हैंडसेट जबरदस्त है.

परफॉर्मेंस के मामले में इसका गर्म होना थोड़ा परेशान करता है, लेकिन इसे भविष्य में सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सुधारा जा सकता है. कम से कम ऐसी उम्मीद की जा सकती है. 

अगर आप सच में एक फ्लैगशिप डिवाइस खरीदना चाहते हैं? बिना किसी ब्रांड की चिंता किए, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रियलमी का यह फोन उस सेगमेंट का डिवाइस है, जिसकी बदौलत कभी वनप्लस ने मार्केट में अपनी जगह बनाई थी. 

आज तक रेटिंग - 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement