Advertisement

Realme Narzo 60 5G Review: बजट फोन में प्रीमियम डिजाइन, क्या खरीदने पर होगा फायदा?

Realme Narzo 60 Long Term Review: Realme Narzo 60 एक बजट 5G Phone है. इसमें आकर्षक बैक पैनल का डिजाइन मिलता है, जो पहली नजर में तो काफी अट्रैक्ट करता है. आज आपको इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए या नहीं. इस हैंडसेट की परफोर्मेंस कैसी है, उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Realme Narzo 60 5G में कैसी है परफोर्मेंस. Realme Narzo 60 5G में कैसी है परफोर्मेंस.
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

Realme Narzo 60 5G Long Term Review: बजट से लेकर मिड रेंज तक में Realme कई हैंडसेट को लॉन्च कर चुका है. इतना ही नहीं, कंपनी डिजाइन से लेकर फीचर्स तक फोकस कर रही है. कुछ ऐसा ही डिजाइन और परफोर्मेंस का तड़का Realme Narzo 60 में लगाया है, जहां यूजर्स को एक बजट फोन में प्रीमियम हैंडसेट का फील मिलता है, लेकिन अब सवाल आता है कि परफोर्मेंस और कैमरा सेटअप कैसा है? लंबे समय तक यूज करने के बाद ये फोन कैसा परफॉर्म करता है आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Realme Narzo 60 के स्पेसिफिकेशन 

Realme Narzo 60 का रिव्यू शुरू करने से पहले एक बार इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं. 

  • डिस्प्ले: 6.43 inch
  • रैमः 8 GB RAM
  • स्टोरेजः 128 GB स्टोरेज 
  • बैटरीः 5000 mAh 
  • फास्ट चार्जर: 33W SuperVOOC 
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6020

Realme Narzo 60 का डिजाइन 

Realme Narzo 60 के डिजाइन की बात करें तो यह काफी आकर्षक है. यह एक बजट फोन नहीं बल्कि मिड रेंज स्मार्टफोन नजर आता है. हमने Mars Orange वेरिएंट का रिव्यू किया है, जो बेहद ही आकर्षक ओरेंज कलर के साथ आता है. इसमें वीगन लेदर का यूज़ किया है. रियर पैनल से यह फोन बिलकुल भी बजट फोन नहीं लगता है. इसके चारों तरफ स्टेनलेस स्टील का यूज़ किया है. 

Realme Narzo 60 का डिस्प्ले 

Realme Narzo 60 में 6.43-inch का SuperAMOLED Full HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसमें पंच होल डिजाइन है. इसमें लेफ्ट साइड पर वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट का इस्तेमाल किया है. इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.

Advertisement

रियलमी का दावा है कि इसमें डायमंड पिक्सल अरेंजमेंट का यूज़ किया है, जो पिक्सल डेनसिटी बेहतर करने का काम करता है. इसमें बेहतर और शार्प कंटेंट नजर आता है. 

 

यह भी पढ़ें: Realme Note 50 लॉन्च, 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा, इतनी है कंपनी के पहले नोट की कीमत

Realme Narzo 60 का कैमरा 

Realme Narzo 60 के कैमरा सेटअप की बात करें तो पहले आपको बता देते हैं कि इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. सेकेंडरी कैमरा 2MP Portrait Lens है. इस स्मार्टफोन का कैमरा अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है. साथ ही प्राइमरी कैमरा काफी डिटेलिंग वाली पिक्चर क्लिक कर सकता है. मजेदार बात यह है कि इसमें क्लोजअप शॉट्स में बैकग्राउंड ऑटोमैटिकली ब्लर हो जाता है. रियर कैमरा से 16MP की इमेज आती है, इसमें 64MP के ऑप्शन को चुन सकते हैं. 

 

Realme Narzo 60 की परफोर्मेंस 

लो लाइट परफोर्मेंस की बात करें तो इसमें रात के समय फोकस को लेकर समस्या आती है. फोकस को एडजेस्ट करने के लिए मल्टीपल टैप पर क्लिक करना होता है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो कई बार कुछ ज्यादा ही एक्सपोजर नजर आया. ऐसे में फोटो कम नेचुरल नजर आई. कुल मिलाकर देखें तो यह फोन दिन की रोशनी में अच्छी फोटो क्लिक करता है, लेकिन कम रोशनी में यह औसतन काम करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये है 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते फोन्स की लिस्ट, Realme से लेकर Xiaomi तक हैं शामिल

बॉटम लाइन

Realme Narzo 60 एक AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आने वाला अच्छा स्मार्टफोन है. इसकी डिस्प्ले परफोर्मेंस काफी अट्रैक्टिव करती है. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर वीगन लेदर दिया है, जो काफी अट्रैक्टिव है. साथ ही साइट में क्रोम फिनिश इसमें प्रीमियम फील देने का काम करते हैं. साथ ही इसका MediaTek Dimensity 6020 चिपसेच बेहतरीन परफोर्मेंस देता है. कैमरा परफोर्मेंस को लेकर हम पहले ही बता चुके हैं कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में काफी अच्छा फोन है. बजट यूजर्स के लिए यह अच्छा फोन साबित हो सकता है. 

आज तक रेटिंगः 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement