Advertisement

Redmi 13 5G Review: छोटी कीमत में फीचर का बड़ा धमाका, जानिए खरीदे या नहीं? 

Redmi 13 5G Review: Redmi 13 5G हैंडसेट प्रीमियम लुक में आता है. इसमें बैक पैनल पर क्रिस्टल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. यह तीन कलर वेरिएंट Hawaiian Blue, Black Diamond और Orchid Pink में आता है. यह ग्लास पैनल में कलर मेटेरियल और फिनिशिंग का बेजोड़ मेल दिया है. 

Redmi 13 5G Redmi 13 5G
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

Xiaomi ब्रांड वैसे तो कम कीमत में दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. कंपनी कंज्यूमर्स की जरूरत को देखते हुए कई नए फीचर्स देने के कोशिश करती है. ऐसी ही एक कोशिश Redmi 13 5G है. हमने इस हैंडसेट को इस्तेमाल किया. इस दौरान हैंडसेट को लगभग सभी पहलुओं से चेक किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

सबसे पहले शुरुआत डिजाइन से करते हैं. इस हैंडसेट बहुत ही प्रीमियम लुक में आता है. इसमें बैक पैनल पर क्रिस्टल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. यह तीन कलर वेरिएंट Hawaiian Blue, Black Diamond और Orchid Pink में आता है.

यह ग्लास पैनल में कलर मेटेरियल और फिनिशिंग का बेजोड़ मेल दिया है. लाइटिंग के रिफ्लेक्शन में यह बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. ऐसे में यह हैंडसेट और ज्यादा बेहतर नजर आता है. लुक की बात करें तो यह एक प्रीमियम फोन का फील देता है. 

इस मोबाइल का वजन 205 ग्राम है. मेरे हिसाब से इसका वजन औसतन है. इसमें नीचे की तरफ पोर्ट्स दिए गए हैं, जिसमें स्पीकर्स ग्रिल और Type C Port दिया है. टॉप की तरफ इसमें IR Blaster और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है. राइट साइड पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलेगा. पावर बटन पर ही साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा. इस हैंडसेट में लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Redmi 13 5G का डिस्प्ले 

Redmi 13 5G में 6.79-inch LCD डिस्प्ले दिया है, जिसमें 2,400x1,080 (FHD+) रेजोल्यूशन दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को इमरसिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

इनडोर में इसकी ब्राइटनेस लेवल ठीक है, लेकिन धूप में यह ब्राइटनेस कम नजर आती है. इसमें L1 Widevine Certification मिलता है, जो OTT प्लेटफॉर्म पर HD कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. इसमें Wet Touch फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से आप गीले हाथों से भी इस हैंडसेट को कंट्रोल कर सकते हैं. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी है. 

Redmi 13 5G का कैमरा 

Redmi 13 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है. f/1.75 अपर्चर साइज का सेंसर है और यह 3X इन सेंसर जूम के साथ आता है. इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है. फ्रंट पर 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. 

इसमें अच्छी डिटेल्स नजर आती है. हालांकि फोटो में कई बार ब्राइटनेस थोड़ी सी ज्यादा हो जाती है, जो कई लोगों को अच्छी, तो कुछ को बुरी लग सकती है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है. हमें यह खराब लगा.  

Advertisement

108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो दिन की रोशनी में अच्छी फोटो क्लिक करता है, लेकिन कम रोशनी में बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाया. दिन की रोशनी में ली गईं फोटो में डिटेल्स बेहतर नजर आती हैं. इसमें मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया है, जिससे अच्छी फोटो आती है. 

Redmi 13 5G: कैसी है परफोर्मेंस 

Redmi 13 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated चिपेसट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलता है. इसमें MicroSD का सपोर्ट दिया है.

स्मार्टफोन के बेसिक फीचर्स जैसे कॉलिंग, कैमरा और सोशल मीडिया ऐप्स चलाने वालों के लिये यह एक परफेक्ट फोन है. हालांकि अगर आप गेमिंग आदि के शौकीन हैं, तो आप वो भी उसमें कर सकते हैं. हालांकि कई बार स्पीड स्लो नजर आती है. यह हैंडसेट गर्म होता है. 30 मिनट की गेमिंग के दौरान इसका टेंप्रेचर बढ़ गया. 

यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी

Redmi 13 5G का बैटरी बैकअप 

Redmi 13 5G में  5030mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ  33W  का फास्ट चार्जर मिलता है. सिंगल चार्ज में यह पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है. 0-100 परसेंट तक चार्ज होने में यह करीब 60 मिनट तक का समय लेता है, दो औसतन है. बजट फोन में इसकी तरह की स्पीड नजर आती है. 

Advertisement

Redmi 13 5G पर हमारा फैसला 

Redmi 13 5G एक 13,999 रुपये में आने वाला फोन है. इस कीमत में यह एक अच्छा फोन है. इस प्राइस सेगमेंट में अन्य हैंडसेट की तुलना में इसमें अच्छा डिस्प्ले है और इसका डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है. जो लोग इस बजट प्राइस में फोन देख रहे हैं, वे इसको चुन सकते हैं. 

रेटिंगः 7/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement