Advertisement

Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी

Redmi Watch 5 Active Review: रेडमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है, जो कम बजट में दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकिंग, स्पील ट्रैकिंग और दूसरे जरूरी फीचर्स मिलते हैं. ये स्मार्टवॉच बड़ी बैटरी के साथ आती है. कंपनी ने इसमें बड़ी डिस्प्ले दी है. अब सवाल है कि क्या 3 हजार रुपये के बजट में आपको ये खरीदनी चाहिए.

Redmi Watch 5 Active दो कलर ऑप्शन में आती है. Redmi Watch 5 Active दो कलर ऑप्शन में आती है.
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

Xiaomi ने अपने सब-ब्रांड Redmi के तहत नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 5 Active लॉन्च कर दी है. ये वॉच तीन हजार रुपये से कम कीमत पर आती है. इसमें बड़ी डिस्प्ले, जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. पिछले कुछ दिनों से हम इस स्मार्टवॉच को इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Redmi Watch 5 Active में बिल्ट-इन Alexa, IP रेटिंग और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसे जिस बजट में लॉन्च किया है, उसमें देसी और चीनी ब्रांड्स की भरमार है. आइए जानते हैं क्या Redmi Watch 5 Active इस भीड़ में खुद को अलग बना पाई है. 

Advertisement

डिजाइन

भीड़ से अलग होने का सबसे पहला पायदान डिजाइन है. Redmi कुछ हद तक इसमें सफल भी रही है. Redmi Watch 5 Active में 2-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो काफी बड़ा है. इसकी वजह से वॉच हाथ में बड़ी दिखती है. इसमें TUP स्टैप मिलता है, जिसकी क्वालिटी ठीक है. 

हालांकि, हमें स्टैप का स्टाइल पसंद नहीं आया. इसे और बेहतर किया जा सकता था. इसमें आपको ब्लैक और वॉइट दो कलर का ऑप्शन मिलता है, जिसे कंपनी मिडनाइट ब्लैक और मैट सिल्वर के नाम से बेच रही है. डिजाइन के मामले में ये वॉच अच्छी है. हालांकि, कुछ लोगों को काफी बड़ी लगती है. 

डिस्प्ले 

Redmi Watch 5 Active में 2-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD रेजोल्यूशन का है. ब्रांड ने डिस्प्ले तो बड़ी कर दी, लेकिन बेजल्स को कम नहीं किया है. इसमें काफी ज्यादा बेजल दिखता है, जो इसके बजट का एहसास करवाता है. हालांकि, मार्केट में इस बजट में कई ऑप्शन ऐसे हैं, जिसमें आपको इससे बेहतर डिस्प्ले मिलता है. 

Advertisement

स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 Nits तक की है. धूप में विजिबल है. इसमें टॉर्च भी मिलता है, जो इमरजेंसी में काम आ सकता है. इससे आपको बहुत ज्यादा रोशनी तो नहीं मिलेगी, लेकिन इमरजेंसी में काम चल सकता है. कुल मिलाकर अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Coocaa Frameless Smart TV Review: कम कीमत वाले प्रीमियम TV में कितना दम?

परफॉर्मेंस 

ये वॉच Hyper OS के साथ आती है. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको MI Fitness ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसमें ऑटोमेटिक आउटडोर एक्सरसाइज डिटेक्शन का फीचर दिया गया है. यानी आप कोई एक्सरसाइज करते हैं, तो ये वॉच खुद से उसे डिटेक्ट कर सकती है. हालांकि, इसमें थोड़ा वक्त लगता है. 

ये फंक्शन अच्छे से काम करता है. इसमें 200 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस मिलते हैं. आप इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं. यानी आप किसी डिजाइन पर वॉलपेपर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. इसमें इमोजी, कस्टमाइजेबल रिंगटोन और हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट मिलता है. 

हार्ट रेट सेंसर, एक्सलेरोमीटर और SpO2 सेंसर दिए गए हैं. ये तो रही फीचर्स की बात. रियल लाइफ में ये वॉच अच्छा काम करती है. इसमें आपको स्टेप काउंट्स और कैलोरी काउंट की जानकारी लगभग सटीक मिलती है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है, जो अच्छे से काम करता है. आप चाहें तो मैसेज के रिप्लाई भी कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Portronics Freedom Fold 3 Review: एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज, बड़े काम का है वायरलेस चार्जर

आप वॉच से कॉलिंग भी कर सकते हैं. इसमें Alexa का सपोर्ट मिलता है. आप इसे अपने फोन से सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप फोन के कैमरे को भी इस वॉच से एक्सेस कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये वॉच अपने बजट के हिसाब से अच्छा एक्सपीरियंस ऑफर करती है. 

बैटरी लाइफ 

Redmi Watch 5 Active में 470mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसमें 18 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी. हमने इसे एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया और इसकी बैटरी सिर्फ 30 परसेंट ही कम हुई है. इसके साथ आपको मैग्नेटिक चार्जिंग केबल मिलती है. इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है. 

बॉटम लाइन 

अगर आप 3 हजार रुपये के बजट में एक स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ, बड़ी स्क्रीन और काम भर के फीचर्स मिलते हैं. हमने इस पर बातचीत करके भी देखा है और वो भी ठीक-ठाक हो जाती है. कुल मिलाकर कम बजट में अगर आप एक भरोसेमंद ब्रांड के साथ जाना चाहते हैं, तो Redmi Watch 5 Active अच्छा ऑप्शन है. 

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement