Advertisement

Galaxy Buds 2 Pro Review: टॉप नॉच ऑडियो क्वॉलिटी, सैमसंग स्मार्टफोन्स के साथ बेस्ट

Galaxy Buds 2 Pro Review: सैमसंग के फ्लैगशिप Earbuds में क्या कुछ है खास? इन ईयरबड्स के रिव्यू के दौरान हमने क्या पाया और क्या ये आपको खरीदने चाहिए? ये ईयरबड्स महंगे हैं और क्या इस कीमत पर ये वैल्यू फॉर मनी हो सकते हैं?

Galaxy Buds Pro Galaxy Buds Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

सैमसंग के लेटेस्ट फ़्लैगशिप Earbuds भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं. Galaxy Buds 2 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट से लगभग 16 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इस क़ीमत पर कई हाई एंड इयरबड्स मिलते हैं. चूँकि मार्केट में Apple AirPods का भी काफ़ी बोलबाला है और सैमसंग और ऐपल एक दूसरे के राइवल हैं.

इस रिव्यू में जानेंगे कि Samsung के नए फ़्लैगशिप इयरबड्स कैसा परफ़ॉर्म करते हैं और ऐपल के नए AirPods के सामने कहां टिकते हैं. क्या ये ईयरबड्स Apple के टॉप एंड AirPods से बेहतर हैं या इस सेग्मेंट के दूसरे ईयरबड्स से बेहतर हैं? आइए जानते हैं.

Advertisement

सबसे पहले डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करते हैं. डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी टॉप नॉच है. बड्स और इसके साथ दिया गया बॉक्स ज़्यादा बड़ा नहीं है. पॉकेट में आप इसे फ़ोन के साथ आराम से रख सकते हैं.

हालाँकि इस बड्स का केस कुछ समय यानी महीने दो महीने में इसमें कुछ स्क्रैच दिखने लगेंगे. आप इसे कवर में भी रख सकते हैं. मार्केट में इसके कई अलग अलग कवर भी उपलब्ध हैं.

इसमें वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है. चाहें तो आप केस को Qi एनेबल्ड वायरलेस चार्जर से चार्ज कर लें या फिर USB Type C के ज़रिए भी आप इसे चार्ज कर सकते हैं.

Galaxy Buds 2 Pro का केस स्लिपरी नहीं है और इसे आसानी से होल्ड किया जा सकता है. ओपन और क्लोज़ करने में ये सॉलिड है और आपको बड्स रखने में दिक़्क़त नहीं होती है. केस में बड्स आसानी से रख सकते हैं.

Advertisement

सैमसंग दावा करता है कि इस केस के साथ और बिना ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑन करके अगर आप इसे यूज करते हैं तो आपको 28 घंटे तक का बैकअप मिलेगा.

Galaxy Buds 2 Pro कानों में अच्छे से फ़िट हो जाते हैं और ये आरामदेह भी हैं. कानों में चुभते नहीं हैं और लंबे समय तक पहन कर भी आपको ज़्यादा दिक़्कत महसूस नहीं होगी. कानों में लगाने के बाद ये बाहर ज़्यादा दिखते नहीं हैं. कुछ दूसरे इन ईयर बड्स काफ़ी विजिबल होते हैं जो देखने में अजीब लगता है.

ज़्यादातर इन ईयर बड्स की प्रॉब्लम ये होती है कि उसके टच सेंसिटिव कंट्रोल गलती से टच होने पर ऐक्टिव हो जाते हैं. ये प्रॉब्लम इसके साथ भी है. हाालंकि आप चाहें तो टच कंट्रोल ऑफ भी कर सकते हैं.

Galaxy Buds 2 Pro का मल्टीप्वाइंट फ़ीचर भी काफी अच्छा काम करता है. दरअसल सैमसंग के फ़ोन के साथ ये बड्स अपने पूरे शुमार में काम करता है.

अब बात करते हैं इन इयरबड्स के ऑडियो क्वॉलिटी की.   इन बड्स के केस पर लिखा है Sound by AKG. मतलब ये है कि सैमसंग की ही कंपनी AKG ने इसका ऑडियो ट्यून किया है.

म्यूज़िक सुनने का एक्सपीरिएंस बेहतरीन रहा है और कॉलिंग में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है. साउंड बैलेंस्ड मिलता है, लेकिन फ़्लैट साउंड उतना बेहतर नहीं लगता है. क़ीमत के लिहाज़ से इसे और बेहतर होना चाहिए था.

Advertisement

सैमसंग वेयरेबल ऐप के ज़रिए आप EQ में अपने टेस्ट के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. मुझे इसका 360 ऑडियो सपोर्ट सिस्टम पसंद आया जिससे आप वर्चुअल सराउंड साउंड में कोई भी म्यूज़िक सुन सकते हैं और ये नेक्स्ट लेवल फ़ील देता है.

अगर आपने Apple के Spatial Audio को समझते हैं तो ये कमोबेश वैसे ही है.

बेस अच्छा है और ट्रेबल भी सैटिस्फैक्ट्री लगता है और मैक्स वॉल्यूम पर भी आप सुनेंगे तो कानों को तकलीफ़ नहीं होगी और ना ही ये ईयरबड्स आपके कानों को चुभेंगे.

ऑडियो में क्लैरिटी महसूस कर पाएँगे, हालाँकि ये इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि आप जो ट्रैक सुन रहे हैं उसकी क्वॉलिटी कैसी है. सैमसंग स्मार्टफ़ोन यूज करते हैं तो आपको यहाँ कई ऐसे कोडेक का सपोर्ट मिलता है जो दूसरे फ़ोन के साथ कनेक्ट करने पर नहीं मिलता. इसलिए यहाँ क्वॉलिटी में भी काफ़ी फ़र्क़ पड़ता है.

ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन यानी ANC का सपोर्ट दिया गया है. बिल्टइन माइक्रोफोन्स विजिबल हैं और ये बेहतरीन काम भी करते हैं. ANC ऑन करते ही चारों तरफ़ की आवाज़ आपके कानों में जानी बंद हो जाती हैं.

ऑफिस में या घर में ANC ऑन करने पर बिल्कुल ग़ैरज़रूरी आवाज़ों से आपको छुटकारा मिल जाता है. घर के पास अगर कंस्ट्रक्शन हो रहा है या फिर दूसरे कमरे में कोई लाउड म्यूज़िक सुन रहा है तो भी आप आराम से ANC ऑन करके म्यूज़िक का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

Advertisement

हालाँकि इन इयरबड्स के ANC को इस सेग्मेंट का बेस्ट नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि कई स्पेशल ऑडियो मेकर्स इस क़ीमत पर अपने ईयरबड्स में इससे बेहतर ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन देते हैं.

Galaxy Buds 2 Pro शॉर्ट रिव्यू: फाइनल थॉट

Galaxy Buds 2 Pro वॉटर प्रूफ है यानी आप इसे पहन कर भीग भी सकते हैं. इससे पहले तक कंपनी ने IPX7 रेटिंग नहीं दी थी, लेकिन इसमें ये मिलता है. मतलब ये है कि अगर आपके ईयरबड्स पानी में भी गिर जाते हैं तो खराब होने के चांस कम हैं. हालांकि ज्यादा देर तक ये पानी में पड़े रहेंगे तो खराब हो सकते हैं. 

Galaxy Buds 2 Pro की ऑडियो क्वॉलिटी टॉप नॉच है, कॉलिंग में भी पूरी क्लैरिटी मिलती है. बेस शानदार है और कुल मिला कर ये आपको बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देते हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन्स के साथ ये अपने फुल पावर में काम करता है. यानी अगर आपके पास सैमसंग फोन है तो ये बेहतर ऑप्शन है. 

Galaxy Buds 2 Pro को वायरलेसली चार्ज किया जा सकता है. कानों में चुभते नहीं हैं और बाहर से ज्यादा विजिबल नहीं हैं. लंबे समय तक पहनने में भी दिक्कत नहीं होती है. 

ऐक्टिव नॉयस कैंसिलेशन अच्छा है, लेकिन बेस्ट नहीं है. बॉक्स का साइज कॉम्पैक्ट है, इसलिए इसे कैरी करना काफी आसान है. केस के साथ 28 घंटे तक बैटरी बैकअप का दावा है. 

Advertisement

एक बार फ़ुल चार्ज करके लगभग 4.5 घंटे तक म्यूज़िक सुन सकते हैं. अगर ANC ऑफ करते सुनते हैं तो ये आपको 6 से 7 घंटे का भी बैकअप दे सकता है. ओवरऑल मैंने केस को फ़ुल चार्ज करते इसे मॉडरेट यूज में तीन दिन तक आराम से चलाया है. इसलिए बैटरी बैकअप को अच्छा कहा जा सकता है.

आज तक रेटिंग: 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement