
भारत में Galaxy Fold कुछ समय पहले लॉन्च हो चुका है. कुछ लोग इसे खरीद भी रहे हैं. लगातार कुछ सालों से फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की खबरें आने के बाद Galaxy Fold असलियत बन गया और हमने इसे हफ्ते भर यूज किया है. अब इस आधार पर आपको Galaxy Fold का रिव्यू बताते हैं.
नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन, एडवांस्ड टेक्नॉलजी वाला स्मार्टफोन, एक कदम आगे का स्मार्टफोन – इस तरह की बातें इस स्मार्टफोन के बारे में कही जा रही हैं. लेकिन क्या ये स्मार्टफोन वाकई आने वाले समय में प्रैक्टिकल बन पाएगा? क्या कंपनियां फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत ऐसी कर देंगी जिससे एक आम स्मार्टफोन कस्टमर इसे खरीद पाए? आपके मन में भी कई सवाल होंगे.
चूंकि Galaxy Fold की भारत में कीमत 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है, इसलिए जाहिर है ये स्मार्टफोन सभी के लिए तो नहीं है. लेकिन जो लोग इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं या फिर फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में आपकी दिलचस्पी है तो ये रिव्यू जरूर पढ़ें.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
Galaxy Fold को तीन हिस्सों में बांटते हैं. फोन बंद यानी अनफोल्ड करके आपको एक कवर स्क्रीन मिलती है जो 4.6 इंच की है. ओपन करके आपको प्राइमरी स्क्रीन मिलती है जो सबसे बड़ी है और ये 7.3 इंच की है. आखिर में इसका रियर पैनल आता है जहां तीन कैमरे दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन साइड में दिया गया है.
फोन पीछे की तरफ न मुड़े इसलिए कंपनी ने इसमें लॉकिंग हिंज दिया है जिसे डुअल ऐक्सिस लॉकिंग सिस्टम कहा जाता है. फोन को फोल्ड और अनफोल्ड करना काफी आसान है और ये डेलिकेट फील होता है. फ्लिप फोन यूज करने जैसी फील मिलती है. डिजाइन अच्छा है, बिल्ड क्वॉलिटी भी अच्छी है. ये फोन भारी है और इसका वजन 276 ग्राम है. फोल्ड करके फोन यूज करेंगे तो ये काफी लंबा लगता है और Nokia E90 Communicator की तरह लगता है. हालांकि पॉकेट में ये आसानी से फिट होता है.
ओपन करके आप इसे एक हाथ से यूज नहीं कर सकेंगे. आपको दोनों हाथ से यूज करना होगा. प्राइमरी स्क्रीन यूज करने पर ये नाजुक लगता है और आप इस पर ज्यादा फोर्स नहीं देना चाहेंगे, क्योंकि आपको पता है कि इसकी स्क्रीन बीच से मुड़ रही है. फोन को कंपनी ने सॉलिड बनाने की पूरी कोशिश की है, चूंकि ये फर्स्ट जेनेरेशन फोल्डबल स्मार्टफोन है तो आपको ये आसानी से समझ आ जाएगा.
डिस्प्ले
Samsung Galaxy Fold में जैसा की हमने ऊपर बताया है दो डिस्प्ले दी गई हैं. कवर स्क्रीन 4.6 इंच की है जो 1680X720p है. प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले 7.3 इंच की है और ये 2152X1536p की है ये सुपर AMOLED है.
प्राइमरी डिस्प्ले के सेंटर में, जहां से ये फोन मुड़ता है, आप क्रीज देख पाएंगे. हालांकि ये क्रीज आपको तब नहीं दिखेगी जब आप फोन पर वीडियो कॉन्टेंट देख रहे हों या फिर कोई ऐप यूज कर रहे हैं. स्क्रीन ब्लैक है तो आप क्रीज आसानी से नोटिस कर लेंगे. फोल्ड करने में आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.
डिस्प्ले को लेकर सैमसंग हमेशा से मार्केट लीड रहा है और ये बात Galaxy Fold में बखूबी दिखती है. यहां आपको HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. ब्राइटनेस अच्छी, कलर सटीक हैं. 7.3 इंच की डिस्प्ले पर Netflix और दूसरे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियोज देखने का हमारा अनुभव शानदार रहा है. हालांकि कुछ वीडियोज के ऐस्पेक्ट रेश्यो की वजह से आपको ऊपर नीचे लेटरबॉक्सिंग दिखेगी. अगर फोन में आप कुछ आर्टिकल्स पढ़ रहे हैं तो राइट कॉर्नर पर दिया गया फ्रंट कैमरा मॉड्यूल कुछ टेक्स्ट या फोटोज हाइड कर लेगा.
स्क्रीन आउटडोर में भी अच्छी है, खास कर आप आउटडोर में जब इसकी कवर स्क्रीन को यूज करते हैं तो ये एक अच्छा अनुभव रहेगी. स्क्रीन पर्याप्त ब्राइट है ताकि आपको रौशनी में भी डिस्प्ले देखने में कोई दिक्कत न हो.
एक बात तो तय है कि नॉर्मली आप इसकी कवर स्क्रीन को ज्यादा यूज करेंगे. क्योंकि हर बार, हर जगह आप इसे अनफोल्ड करने की स्थिति में नहीं होंगे. एक हाथ से अनफोल्ड करके इसे यूज करना खतरनाक साबित हो सकता है. मैने भी ज्यादातर समय इसकी कवर डिस्प्ले को यूज किया है. अब यहां दिक्कत ये है कि ये डिस्प्ले काफी पतली है. हालांकि यहां से भी आप वो सब काम कर सकते हैं जो प्राइमरी डिस्प्ले करेंगे, यहां तक की आप इस छोटी स्क्रीन पर Call Of Duty जैसे गेम्स भी खेल सकेंगे.
कवर स्क्रीन पर कंपनी ने अगर और काम किया होता तो ये स्मार्टफोन और भी बेहतर हो सकता था, क्योंकि कवर स्क्रीन काफी छोटी लगती है. इसे और ड्रैग किया जाना चाहिए था और चिन को पतला किया जा सकता था, ताकि स्क्रीन बड़ी हो सके.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Galaxy Fold परफॉर्मेंस के मामेल में बेस्ट तो नहीं है, लेकिन अच्छा है. कई एक्स्पेरिमेंटल चीजें कंपनी ने दी हैं जो धीरे धीरे ठीक की जा सकती हैं. सॉफ्टवेयर को लेकर भी कंपनी ने काफी काम किया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है. मल्टी टास्टिंग के मामले में ये स्मार्टफोन किंग है. कंपनी ने इसके सॉफ्टवेयर काफी काम किया है और इंटरफेस को ऐसा बनाया है ताकि आपके लगे की आप ट्रेडिशनल स्मार्टफोन यूज नहीं कर रहे हैं.
कई बार इसे यूज करते हुए मैने ये सोचा कि अगर इस स्मार्टफोन को कंपनी मेनस्ट्रीम करना चाहेगी तो Galaxy Note सीरीज का क्या होगा. भले ही आपको Galaxy Fold में S Pen न दिया गया हो, लेकिन मल्टी टास्किंग में इसका कोई जवाब नहीं है.
Galaxy Fold में आप हेवी गेमिंग कर सकते हैं. मैने सिर्फ इसमें Call of Duty: Mobile ट्राई किया है. लेकिन ज्यादा समय तक नहीं खेल पाया. वजह है इसकी डिस्प्ले, क्योंकि गेमिंग में आप अक्सर आक्रामक होते हैं और स्क्रीन पर को जोर से टच करते हैं और इस स्थिति में चांसेस हैं कि इसकी स्क्रीन डैमेज हो सकती है.
बड़ी स्क्रीन में ज्यादातर ऐप्स सही काम करते हैं. सोशल मीडिया यूज करने का भी अनुभव शानदार रहा है. वीडियोज के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है कि इसमें वीडियोज देखने का अनुभव भी अच्छा है.
डिस्प्ले पर एक साथ तीन विंडो ओपन करके अलग अलग काम कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर वीडियो देखें, ट्विटर यूज करें और इसके साथ ही वॉट्सऐप पर आप चैटिंग भी कर सकते हैं. बड़ी स्क्रीन का फायदा यहां आपको पूरी तरह से मिलता है.
कवर स्क्रीन आप यूट्यूब वीडियो देख रहे हैं और जैसे ही आप फोन को अनफोल्ड करेंगे वो वीडियो बड़ी स्क्रीन पर दिखेग. ये सपोर्ट और भी ऐप्स में दिया गया है. इसे आप डिस्प्ले सेटिंग्स में जा कर एनेबल कर सकते हैं. ये काफी फायेदमंद फीचर है.
अलग अलग ऐप्स यूज करना, ऑर्गनाइज करना और एक दूसरे ऐप्स में स्विच करना – ये तमाम चीचें इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे से काम करती हैं, या यों कहें की बेस्ट हैं. फोन लैग नहीं करता है, फास्ट है, स्मूद है. फोल्ड अनफोल्ड करने पर फोन की स्क्रीन स्टेबल रहती है और ऐप्स काफी तेजी से लोड होते हैं.
कैमरा
Galaxy Fold में टोटल छह कैमरे दिए गए हैं. तीन कैमरे रियर पैनल पर. एक सेल्फी कैमरा कवर डिस्प्ले के ऊपर और दो कैमरे बड़ी डिस्प्ले के ऊपर. यानी आपको मुड़ने वाली डिस्प्ले की वजह से फोटॉग्रफी में कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
कैमरा स्पेक्स की बात करें तो कवर डिस्प्ले में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. अनफोल्ड करने पर आपको 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दौ कैमरे मिलेंगे.
रियर पैनल पर दिए गए मेन कैमरे की बात करें तो यहां 12 मेगापिक्सल का लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. एक लेंस अल्ट्रा वाइड है. ये पूरा सेटअप Galaxy S10 Plus वाला ही है. रियर कैमरे से फोटॉग्रफी जो होगी वो Galaxy S10 Plus जैसी ही होगी.
हमने आपको Galaxy S10 Plus के रिव्यू में भी बताया है कि ये कैमरा मॉड्यूल बेहद शानदार है और आप इससे अच्छी फोटॉग्रफी कर सकते हैं. अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस काफी आक्रामक है और इससे क्लिक की गई तस्वीरों में एक बड़ा कवरेज दिखता है. यहां क्लिक करके आप Galaxy S10 Plus का फुल रिव्यू पढ़ सकते हैं.
नॉर्मल फोटॉग्रफी करने के बाद आपको बेस्ट क्वॉलिटी मिलती है. कम रौशनी मंर की गई फोटॉग्रफी में आप नॉएज नोटिस करेंगे. सेल्फी कैमरे की बात करें तो प्राइमरी डिस्प्ले के ऊपर दो कैमरे दिए गए हैं जिनमें से एक RGB सेंसर है. इसमें लाइव फोकस का सपोर्ट है और ठीक ठाक सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. लेकिन फिर से कहूंगा ये बेस्ट एक्सपीरिएंस नहीं है. इसी तरह कवर डिस्प्ले के ऊपर दिया गया फ्रंट सेंसर है जिससे भी आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं जो ऐवरेज है.
बैटरी बैकअप
Galaxy Fold में 4,380mAh की बैटरी दी गई है. भले ही ये आपको ये Fold में दिए गए डिस्प्ले के लिहाज से कम पावरफुल लगे, लेकिन इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बेहतरीन है. इसमें भी पावरशेयर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. पावरशेयर फीचर से आप किसी दूसरे वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन या ऐक्सेसरीज को चार्ज कर सकते हैं. फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन अगर आप इसे ट्रेडिशनल चार्जर से चार्ज करेंगे तो इसे फुल चार्ज होने में कई घंटे लग जाएंगे.
इस स्मार्टफोन के मिक्स्ड यूज में पूरे दिन का बैकअप मिल जाएगा. सुबह से 9 बजे से 7 बजे तक चलाया है और इसके बाद भी 30% बैटरी बची रहती है. स्टैंडबाइ बैकअप भी अच्छा है. चूंकि मैने आम तौर पर इस स्मार्टफोन की कवर डिस्प्ले ज्यादा यूज की है इस वजह से बैकअप और भी बेहतर मिलता है. अगर आप हेवी यूज करते हैं तो तो भी आप सुबह से शाम तक इसे बिना बीच में चार्ज किए आराम से यूज कर सकेंगे. नॉर्मल यूज में ये आराम से 24 घंटे से ज्यादा चलेगा.
क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?
Galaxy Fold एक महंगा, नाजुक है और फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन है. परफॉर्मेंस, डिस्प्ले से लेकर लगभग हर सेग्मेंट में इस स्मार्टफोन का कोई जवाब नहीं है. लेकिन ये फर्स्ट जेनेरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन है इसलिए हमने जो कमियां बताई हैं उस पर भी आपको ध्यान रखना होगा. बहरहाल अगर आपका बजट 1.5 लाख तक है तो आप ये स्मार्टफोन खरीदें, निराश नहीं होंगे.
आज तक रेटिंग – 8/10