Samsung Galaxy M32 Review: सैमसंग का ये मिड रेंज स्मार्टफोन कैसा है?

Galaxy M32 Review: सैमसंग के Galaxy M32 में क्या खूबियां और क्या कमियां हैं. जानेंगे सबकुछ, इस रिव्यू में.

Advertisement
Galaxy M32 Galaxy M32

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • Galaxy M32 की डिस्प्ले शानदार है. आपको पसंद आएगी.
  • इस स्मार्टफोन का कैमरा और बेहतर किया जा सकता था.

भारत में सैमसंग का M सीरीज पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हुआ है. यही वजह है कि कंपनी लगातार इस सीरीज के नए स्मार्टफोन्स ले कर आ रही है. हाल ही में भारत में कंपनी ने Galaxy M32 लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन का रिव्यू... 

डिजाइन और डिस्प्ले 

ये फोन मिड रेंज सेग्मेंट का है यानी 15 हजार रुपये तक मिल जाएगा. ऐसे में इसी हिसाब से इसका डिजाइन भी है. फोन का फ्रेम और बैक पैनल प्लास्टिक का है. डिस्प्ले 6.4 इंच की है और ये AMOLED है. यहां आपको वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच भी देखने को मिल जाएगा. 

Advertisement

इसका डिजाइन आपके ऊपर है की पसंद आएगा या नहीं. क्योंकि बैक पैनल पर जो लाइनिंग देख रहे हैं इसे कुछ लोग नापसंद भी कर सकते हैं. 

ये फोन एक हाथ से यूज किया जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के साइड में दिया गया है. फोन में हेडफोन जैक है, यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और बॉटम फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं. बैकपैनल फिंगरप्रिंट अट्रैक्ट करता है. 

डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है. सैमसंग इस सेगमेंट में पहले से बेटर डिस्प्ले दे रहा है और इसकी डिस्प्ले से भी हमें रिव्यू में कोई शिकायत नहीं मिली है. सैमसंग के दूसरे फीचर्स जैसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी इसमें दिया गया है. रिफ्रेश रेट 90Hz तक सेट कर सकते हैं. 

फोन  की डिस्प्ले को बेजल लेस नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि चारों तरफ पतले बेजल्स हैं और चिन भी अच्छा खासा है जिसे आप नोटिस कर सकते हैं. फोन के बैक पैनल पर चार यिर कैमरों का सेटअप है जो चौकोर है. इसके नीचे एलईडी फ्लैश दी गई है. 

Advertisement

Galaxy M32 परफॉर्मेंस 

Galaxy M32 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर लगा है. इसे आप 4GB और 6GB रैम वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं. इंटर्नल स्टोरेज 64GB और 128GB के ऑप्शन्स मिल जाते हैं. फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है. 

फोन यूज करने में स्मूद लगता है, लेकिन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने के बावजूद उतना फास्ट नहीं लगा. हालांकि डेली टास्क काफी अच्छे से हैंडल करता है और लैग फील नहीं होता. 

गेमिंग के लिहाज से बात करें तो इसमें आप हेवी गेम्स खेल सकते हैं. सेटिंग्स को मीडियम करके खेलेंगे तो ही अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा. आधे घंटे तक गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता है और बैटरी भी ज्यादा तेजी से ड्रेन नहीं होती जो अच्छी बात है. 

इस स्मार्टफोन में Android 11 बेस्ड सैमसंग का अपना कस्टम स्किन दिया गया है. कुछ ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड मिलेंगे जो आपको परेशान कर सकते हैं.

मल्टी टास्किंग करने में भी कोई समस्या नहीं है. एक ऐप से दूसरे ऐप्स में स्विच करना हो या फिर पुराना ऐप फिर से ओपन करना हो. लोडिंग टाइम कम है, लेकिन इसे और भी फास्ट होना चाहिए था. 

वीडियो कंटेंट देखने का भी अनुभव अच्छा रहा, क्योंकि इसकी डिस्प्ले फुल एचडी प्लस है और साथ में ये AMOLED पैनल भी है. इस वजह से एक्स्पीरिएंस और भी बेहतर हो जाता है. ओवरऑल फोन परफॉर्मेंस के लिहाज से निराश नहीं करेगा. 

Advertisement

Galaxy M32 कैमरा
 
Galaxy M32 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है, जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy M32 का कैमरा ऐप दूसरे सैमसंग स्मार्टफोन्स की तरह ही है.  हालांकि सैमसंग के दूसरे प्रीमियम फोन्स जैसे कुछ फीचर्स कैमरा ऐप में नहीं हैं. उदाहरण के तौर पर सिंगल टेक फीचर इसमें नहीं दिया गया है.

आउटडोर डेलाइट फोटॉग्रफी इस फोन से अच्छी होती है. फोटोज और वीडियोज अच्छे रिकॉर्ड होते हैं. फोटोज थोड़ा सैचुरेटेड से जरूर दिखते हैं. हो सकता है आपको एकदम सटीक कलर चाहिए तो थोड़ी दिक्कत हो सकती है. 

हालांकि आप सीन डिटेक्शन के फीचर को ऑफ करके सटीक कलर पा सकते हैं. क्योंकि सीन डिटेक्शन में ये खुद से कुछ एनहैंस करता है. 

अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा काफी वाइड है और वाइड एरिया कवर करता है. सेग्मेंट के दूसरे वाइड एंगल लेंस के जैसे इससे भी आप फोटोज में उतने डीटेल्स की उम्मीद न करें. क्योंकि यहां डीटेल्स की भारी कमी होती है. खास कर जूम करने पर फोटोज बेकार लगने लगती हैं. 

Advertisement

क्लोज अप की बात करें तो यहां ये अच्छा परफॉर्म करता है. बैकग्राउंड ब्लर करके तस्वीरें क्लिक करना है यहां भी ये ठीक काम करता है. पोर्ट्रेट मोड में ये फोरग्राउंड, बैकग्राउंड और सबजेक्ट को अच्छी तरह से डिटेक्ट करता है. ऐसे में बैकग्राउंड के साथ मर्ज होने की समस्या नहीं मिलेगी. 

कम रौशनी में थोड़ा खेल बदलता है और इसका कैमरा फीका पड़ने लगता है. हालांकि नाइट मोड पर क्लिक करके आप अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं. 5 सेकंड्स कैप्चर होने में लगते हैं और इसके बाद आपको कम नॉयज के साथ तस्वीर मिल जाएगी. 

अगर आप सेल्फी लवर हैं तो भी ये फोन निराश नहीं करेगा. क्लिक की गई  फोटोज स्मूद दिखती हैं और बैकएंड में सेल्फी को शानदार बनाने के लिए कई चीजें चलती हैं. इसलिए अगर आप खुद को ही ज्यादा पसंद आ जाएं तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. आप वैसे भी खूबसूरत हैं. 

ओवरऑल वीडियो रिकॉर्डिंग में ये फोन अच्छा रहा है. हालांकि वीडियोज ज्यादा स्टेबल नहीं आते हैं, खास तौर पर जब आप ड्राइविंग के दौरान या चलते हुए वीडियो बना रहे हैं. 

Galaxy M32 बैटरी बैकअप 

Galaxy M32 की एक खासियत इसमें दी गई 6,000mAh की बैटरी भी है. इसके साथ 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट भी है. हालांकि ये उनता भी फास्ट नहीं है. घंटे भर में लगभग इसे आधा चार्ज कर लेंगे. 

Advertisement

बैकअप का जहां तक सवाल है तो ये शानदार है. एवरेड से मॉडरेट यूज में आप इसे एक दिन से ज्यादा चला सकते हैं. रिफ्रेश रेट 90Hz ही रखें तो भी बैकअप अच्छा मिलेगा. 

अगर फोन का यूज कम है तो ये 2 दिन भी चल सकता है. हेवी यूज करते हैं तो भी आप फोन को सुबह से लेकर रात तक बिना पावर बैंक की टेंशन के चला सकेंगे. 

Galaxy M32 - बॉटम लाइन 

Galaxy M32 इस प्राइस सेंगमेंट में शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन बैकअप और अच्छा ओवरऑल एक्स्पीरिएंस देता है. कैमरा और डिजाइन को लेकर कंपनी और बेहतर कर सकती थी. 

आज तक रेटिंग - 7.5/10 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement