Advertisement

Samsung Galaxy Watch Ultra First Impressions: क्या Apple को टक्कर दे पाएगी सैमसंग की सबसे महंगी वॉच?

Samsung Galaxy Watch Ultra First Impressions: सैमसंग ने Galaxy Watch Ultra लॉन्च कर दिया है. पैरिस में आयोजित Galaxy Unpacked 2024 के दौरान फोल्ड और फ्लिप के साथ ही Galaxy Watch Ultra को भी लॉन्च कर दिया गया है. ये पहला मौका है जब सैमसंग Ultra सीरीज की वॉच लेकर आया है.

Samsung Galaxy Watch Ultra ब्रांड की सबसे महंगी वॉच है. Samsung Galaxy Watch Ultra ब्रांड की सबसे महंगी वॉच है.
Munzir Ahmad
  • पैरिस ,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

Samsung ने अपने Unpacked 2024 इवेंट के दौरान पहली बार Ultra वॉच लॉन्च की है. ये एक तरह की रगेड स्मार्ट वॉच है जो एडवेंचर लवर्स को पसंद आएगी. आपको बता दें कि Apple Watch Ultra की तरह ही इसमें भी कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो नॉर्मल स्मार्ट वॉच में नहीं मिलते हैं. कंपनी ने हालांकि इसी इवेंट में ही अपनी नॉर्मल स्मार्ट वॉच भी लॉन्च किया है. 

Advertisement

Galaxy Watch Ultra में बोल्ड डिजाइन और शानदार बिल्ड क्वॉलिटी मिलती है. कंपनी ने इसमें कुशन डिजाइन यूज किया है और इसका स्ट्रैप लगाना और निकालना बेहद आसान है. सैमसंग के मुताबिक इसे टाइटैनियम ग्रेड 4 से तैयार किया गया है. इसमें IP 68 रेटिंग है जो इसे वॉटर और डस्ट प्रूफ भी बनाता है. ये 10ATM तक सपोर्ट करता है. 

Galaxy Watch Ultra देखने में Apple Watch Ultra 2 से मिलती जुलती ही लगती है. खास तौर पर इसके स्ट्रैप वैसे ही लगते हैं. डायल साइज 47mm का है और केस टाइटैनियम फिनिश वाला है. इसमें 1.5 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले है. इसमें Exynos W1000 चिप दिया गया है. इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है जिससे आप कॉलिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Buds 3 Pro First Impressions: नया डिजाइन, टॉप नॉच ऑडियो, ANC भी अच्छा

Advertisement

Galaxy Watch Ultra को खास तौर पर एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन्स, हाई ऑल्टिट्यूड और एक्सट्रीम टेंप्रेचर में भी सटीक काम करने के लायक बनाया गया है. इस वॉच की डिस्प्ले बेहद ब्राइट है और डायरेक्ट सनलाइट में भी इसके कॉन्टेंट आप आसानी से पढ़ या देख सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें 3,000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. 

Galaxy Watch Ultra में नाइट मोड का फीचर भी है और आप अलग अलग वॉच फेस में से चुन सकते हैं. हार्डवेयर की बात करें तो कंपनी ने पहली बार किसी वॉच में 3nm का चिपसेट दिया है. इसमें फर्स्ट फ्रिक्वेंसी जीपीएस सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें इन्हैंस्ड बायोऐक्टिव सेंसर्स दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 First Impressions: AI फीचर्स से लैस है कंपनी नया फोल्डेबल फोन

Galaxy Watch Ultra की बैटरी पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक चल सकती है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है. खास फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी स्पोर्ट्स टाइल दिए गए हैं जो अलग अलग वर्काउट को खुद से ही डिटेक्ट कर लेगा.

इसके अलावा FTP ट्रेनिंग का फीचर दिया गया है जो साइकलिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा. इस वॉच में क्विक ऐक्शन बटन भी है जिसे आप किसी दूसरे फीचर्स के लिए भी कस्टमाइज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement