Advertisement

Samsung Galaxy Ring First Impressions: स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है रिंग, बेहद लाइट वेट

Samsung Unpacked 2024: सैमसंग ने पेरिस में अपने Unpacked इवेंट के दौरान अपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है. ये हेल्थ और फिटनेस फोकस्ड है और इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. ये बेहद लाइट वेट है और इसे आप 24/7 पहन सकते हैं.

Samsung Galaxy Ring Samsung Galaxy Ring
Munzir Ahmad
  • पैरिस,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग ने पेरिस में आयोजित Galaxy Unpacked Event के दौरान Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Watch Ultra भी पेश कर दिया है. कंपनी ने एक बेहद खास स्मार्ट रिंग भी लॉन्च किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि कंपनी ने MWC के दौरान भी Galaxy Ring को शोकेस किया था, लेकिन तब इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. 

Advertisement

Galaxy Ring में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग से जुड़े तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट रिंग में कई सेंसर्स लगे हैं और ये वॉटर और डस्ट प्रूफ भी. ये रिंग लगातार आपका हार्ट रेट मॉनिटर करती है और साथ फिटनेस का भी ख्याल रखती है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स - टाइटैनियम सिल्वर, टाइटैनियम गोल्ड और टाइटैनियम ब्लैक में लॉन्च किया गया है. 

Galaxy Ring

Galaxy Ring 7mm वाइड और 2.6mm थिक है और इसे कंपनी ने टाइटैनियम ग्रेड 5 से तैयार किया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. कंपनी के मुताबिक ये रिंग IP 68 रेटिंग के साथ आती है यानी ये पूरी तरह से वॉटर और डस्ट प्रूफ है. इसे एक बार फुल चार्ज करके 7 दिन तक चला सकते हैं. 

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की बात करें तो इसमें 24/7 ट्रैकिंग है और इसके साथ एडवांस्ड स्लीप ट्रैकिंग भी है. इसे पहन कर आप कोई एक्सर्साइज करेंगे तो वो भी ये खुद से ही डिटेक्ट कर लेगी इसके लिए इसमें ऑटो एक्सरसाइज डिटेक्शन फीचर दिया गया है. इसमें स्किन टेंप्रेचर मॉनिटर भी और ये साइकल ट्रैकिंग से भी लैस है. 

Advertisement

इस स्मार्ट रिंग को मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और सारी जानकारी ऐप में मिलेगी. ये रिंग यूजर्स को पर्सनाइज्ड वेलनेस टिप्स भी देगी ताकि बेहतर वर्काउट किया जा सके.

ये रिंग यूजर्स को डेली कंडीशन ओवरविव्यू भी देती है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर इस्तेमाल देखने को मिलता है. AI Based Energy Score से आप हर सुबह ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बॉडी कितनी रिकवर हुई है और एक रफ आईडिया मिल जाएगा कि बॉडी की कंडीशन कैसी है. 

दिलचस्प ये है कि इस स्मार्ट रिंग के Galaxy स्मार्टफोन्स भी कंट्रोल किए जा सकते हैं. जेस्चर कंट्रोल फीचर्स हैं जिसे इस रिंग को पहन कर मोबाइल के कुछ फीचर्स आप यूज कर सकते हैं. 

अगर रिंग कहीं खो जाए तो इसके लिए Samsung Find फीचर यूज करके इसे ढूंढा जा सकता है. क्योंकि ये भी दूसरे एंड्रॉयड फोन की तरह ही कनेक्ट हो जाती है और चूंकि इसमें जीपीएस सपोर्ट भी है, इसलिए आपको ये पता चलता है कि रिंग की लोकेशन क्या है. 

बात करें फर्स्ट हैंड यूज की तो कुछ समय तक के लिए हमें इस रिंग को यूज करने का मौका मिला. भारत में ये रिंग कुछ समय के बाद लॉन्च की जाएगी, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसकी बिक्री पहले ही शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

बात करें लुक एंड फील की तो ये प्रीमियम लुक देती है और टाइटैनियम बॉडी होने की वजह से अच्छी लगती है. मैंने काफी सारे स्मार्ट रिंग रिव्यू किए हैं और ये Galaxy Ring उन सभी स्मार्ट रिंग के मुकाबले काफी हल्की है. कई बार तो आपको ऐसा लगेगा ही नहीं की आपने स्मार्ट रिंग पहना है. आम तौर पर स्मार्ट रिंग में कई सारे सेंसर्स होने की वजह से इसका वजन भी बढ़ जाता है, लेकिन कंपनी ने यहां अच्छा काम किया है. 

इसे फोन से कनेक्ट करना बेहद आसान है और फोन में इसका इंटरफेस भी आसानी से समझ सकते हैं. स्लीप डिटेक्शन खुद से कर लेती है और स्लीप का हर स्टेज मॉनिटर करती है. लाइट स्लीप, डीप स्लीप और रेम स्लीप. इसके साथ ही आपको ये भी पता चलता है कि सोने के दौरान आपका वेक इवेंट्स कितना रहा यानी कितने देर तक आप जगते रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement