Advertisement

Sharp Air Purifier Review: चुटकियों में साफ होती है घर की हवा, शोर भी नहीं करता

Sharp Air Purifier Review: दिल्ली की सर्दी के कंबल की तरह ही एयर प्यूरीफायर भी जरूरी हो जाता है. दिल्ली ही नहीं देश के कई इलाकों एयर क्वालिटी खराब हो रही है. अगर घर में पालतू जानवर रहते हैं, तो ये और जरूरी प्रोडक्ट बन जाता है. हम कुछ दिनों से Sharp Air Purifier FP S40M T इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Sharp Air Purifier Sharp Air Purifier
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

सर्दी के दस्तक के साथ दिल्ली-NCR समेत देश के कई इलाकों में एयर पॉल्यूशन बढ़ने लगता है. यहां तक की कई इलाकों में AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. ऐसे में एयर प्यूरीफायर शहरी आबादी में एक जरूरी डिवाइस बनते जा रहे हैं. तमाम कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट इस सेगमेंट में लॉन्च किए हैं. 

Sharp इस कैटेगरी में एक जाना-माना नाम है. कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें से एक Sharp Air Purifier FP-S40M-T को हम पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं ये डिवाइस खरीदने लायक है या नहीं. 

Advertisement

डिजाइन 

Sharp Air Purifier FP-S40M-T का डिजाइन बहुत ही सिंपल है. ये डिवाइस साइज में भले ही छोटा है, लेकिन 330 स्कॉयर फीट एरिया को कवर करता है. ये बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है, जो घर हो या ऑफिस किसी भी कोने में फिट किया जा सकता है. देखने में ये किसी शोपीस के जैसा लगता है और उसकी वजह इसका डिजाइन है. 

इसका वजन लगभग 4 किलोग्राम है. Sharp Air Purifier FP-S40M-T की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें आपको ऑपरेट करने के लिए बटन्स दिए गए हैं. बॉक्स में आपको एयर प्यूरीफायर के साथ एडॉप्टर और यूजर मैन्युअल मिलता है. कुल मिलाकर ये प्रोडक्ट डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में निराश नहीं करता है. 

इंस्टॉलेशन 

कई लोगों को इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि एक एयर प्यूरीफायर को इंस्टॉल कैसे करें. शार्प ने इस समस्या को बड़ी ही आसानी से दूर किया है. बॉक्स में दिए गए यूजर मैन्युअल में आपको इंस्टॉलेशन का प्रॉसेस अच्छी तरह से समझाया गया है. वैसे आप बिना मैन्युअल के भी इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना

आपको सिर्फ दोनों HEPA फिल्टर के ऊपर लगी प्लास्टिक को रिमूव करना होगा. इसके लिए आपको दोनों साइड से कवर को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको एक हल्की जाली मिलेगी, जिसे नीचे की ओर प्रेस करके हटाया जा सकता है. इसके बाद आपको फिल्टर मिल जाएंगे, जिन पर लगी प्लास्टिक आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं. फिर आपको सभी पार्ट्स वापस वैसे ही लगा देने होंगे. 

परफॉर्मेंस और फीचर्स 

सबसे पहले बात करते हैं इस डिवाइस की परफॉर्मेंस की. इसमें आपको अच्छा एयर थ्रो मिलता है. डिवाइस ऊपर की तरफ हवा थ्रो करता है, तो इसे कहीं भी रखकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा आपको सिर्फ चार बटन मिलती है, तो इसे ऑपरेट करना भी बहुत आसान है. ऑन/ऑफ, टाइमर, मोड्स और फैन कंट्रोल के लिए दिए गए इन बटन्स से ही आप सभी काम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elista 85-inch Google TV Review: घर बन जाएगा सिनेमा थिएटर, वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटी शानदार

ये डिवाइस कुछ ही वक्त में घर में मौजूद गंध को रिमूव कर देता है. साथ ही हवा भी साफ तेजी से करता है. इसके लिए हमने कमरे में धूप जलाकर रखी, जिसके धुंए को ये कुछ ही मिनटों में साफ कर देता है. अगर आप ऑटो मोड पर इसे यूज करेंगे, तो कोई शोर भी नहीं सुनाई देगा. मैक्सिमम स्पीड पर भी ये बहुत कम शोर करता है. 

Advertisement

हालांकि, कंपनी ने इसमें कमियां भी कई छोड़ दी हैं. ये डिवाइस बिना किसी डिस्प्ले के आता है. आपको सिर्फ लाइट्स के जरिए ही हवा की क्वालिटी की पता चलेगा. Sharp Air Purifier FP-S40M-T की कीमत 18,999 रुपये है और इस कीमत पर कोई भी एक LED डिस्प्ले की उम्मीद करता है. 

इसके अलावा डिवाइस में AQI मॉनिटर के लिए सिर्फ कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. आपको सिर्फ कलर से पता चलेगा कि हवा की क्वालिटी कैसी है. हमें लगता है कि यहां पर कंपनी को एक डिस्प्ले देना चाहिए था, जिस पर AQI की जानकारी मिलती है. साथ ही इसमें ऐप कनेक्टिविटी भी नहीं मिलती है. कंपनी डिस्प्ले ना देने पर इसे ऐप से कनेक्ट कर सकती थी, जिससे वहां पर यूजर्स को तमाम जानकारियां मिल जाती. 

बॉटम लाइन 

भले ही इस एयर प्यूरीफायर में ऐप कनेक्टिविटी, एक डिजिटल डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स की कमी खलती है, लेकिन ये कई मामलों में संतुष्ट करता है. इसकी परफॉर्मेंस टॉप नॉच है. साथ ही बिल्ट क्वालिटी भी बेहतरीन है. रिव्यू के दौरान हमसे ये यूनिट एक बार गिर भी गया था, लेकिन डिवाइस को कुछ नुकसान नहीं हुआ. 

इसमें आपको नॉयस का लेवल बहुत कम मिलता है, जिसकी वजह से इसके चलने का आपको एहसास भी नहीं होगा. इसका कॉम्पैक्ट होना भी इसके पक्ष में जाता है. अगर आप एक नो-नॉनसेंस प्रोडक्ट चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग- 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement