Advertisement

Stuffcool Click 10 Review: इस पावर बैंक में है वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, क्या पैसा वसूल है ये प्रोडक्ट?

Stuffcool Click 10 Review : 10,000mAh के बैटरी बैक के साथ आने वाला ये पावरबैंक कॉम्पैक्ट साइज में आता है. यह पावरबैंक मोबाइल को वायरलेस चार्ज करने के साथ-साथ वायर चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Power bank Power bank
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

स्मार्टफोन यूजर्स को अक्सर पावरबैंक की जरूरत पड़ती है. पावरबैंक से  मोबाइल, TWS और अन्य असेसरीज को चार्ज किया जा सकता है. यूं तो बाजार में ढेरों पावर बैंक के ऑप्शन हैं, लेकिन आज आपको एक खास पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो MagSafe सपोर्ट के साथ आता है. 

यहां हम Stuffcool Click 10 पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10,000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह Magnetic Wireless Powerbank है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह iPhone 12/ 13 / 14/15/16 Series को सपोर्ट करता है. 

Advertisement

मिलती है 10,000mAh की बैटरी 

Stuffcool Click 10 पावर बैंक कॉम्पैक्ट साइज में आता है. यह पावरबैंक मोबाइल को वायरलेस चार्ज करने के साथ-साथ वायर चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसमें चार्जिंग के लिए Type C USB पोर्ट लगा सकते हैं. Stuffcool के इस पावर बैंक में मिनी डिस्प्ले मौजूद है. 

हमने इस पावर बैंक का इस्तेमाल किया और आज आपको बताने जा रहे हैं कि यह कैसा है और खरीदना चाहिए या नहीं? 

इतनी रखी है कीमत?

Stuffcool Click 10 Wireless Powerbank की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत 2,299 रुपये है. इसमें 10,000mAh की कैपिसिटी, छोटा डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है.  

सिर्फ 2 बार होता है चार्ज 

Stuffcool में 10,000mAh की बैटरी दी है, जो फुल चार्ज होने के बाद iPhone को 2 बार चार्ज कर सकता है. ये पावरबैंक वायर और वायरलेस तरीके से हैंडसेट को चार्ज कर सकता है, इसकी वजह से इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. कई iPhone यूजर्स दूसरे ब्रांड के चार्जर से हैंडसेट को चार्ज करना पसंद नहीं करते हैं, उनके लिए यह काफी यूजफुल है.  

Advertisement

Stuffcool के पावर बैंक में एक तरफ पॉलिकार्बोनेट मैटेरियल है, जबकि दूसरी तरफ मेटल का इस्तेमाल किया है. मेटल साइड से ये iPhone से चिपक जाता है और हैंडसेट की बैटरी को चार्ज करता है.

पावर बैंक में दिया है मिनी डिस्प्ले  

करीब साढ़े चार इंज वाले पावर बैंक के ऊपर एक डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले में पावर बैंक के अंदर मौजूद बैटरी चार्जिंग स्टेटस को दिखाया जाता है. इस पावर बैंक को चार्ज करेंगे तो पावर बैंक का बैटरी स्टेटस दिखाने वाले नंबर ब्लिंक करने लगेंगे. चार्जिंग में यह पावर बैंक काफी लंबा समय लेता है, जो थोड़ा निराश करता है. 

क्या हैं परेशानियां?

10,000mAh के पावर बैंक से उम्मीद की जाती है कि वह iPhone को करीब 3 बार तक चार्ज करेगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ नजर नहीं आया. Stuffcool Click 10 एक बार फुल चार्ज होने के बाद iPhone 16 को सिर्फ 2 ही बार चार्ज कर पाई. 

अगर आप मैग्नेटिक की मदद से इसे iPhone के साथ चिपका देंगे और उसके बाद यूज करेंगे तो यह हैंडसेट काफी भारी हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग

हमारा फैसला

Stuffcool Click 10  पावर बैंक 2299 रुपये में आता है. इस कीमत में बाजार में कई हंडसेट मौजूद है. हालांकि इसमें मैग्नेटिक कनेक्टिविटी फीचर है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाता है. यह  iPhone और Apple ईकोसिस्टम के लिए परफेक्ट है. 

Advertisement

आप अपने iPhone के लिए भी एक परफेक्ट पावर बैंक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम इसे खरीदने की सलाह देते हैं. 20W के चार्जर के साथ इसको चार्ज करने में करीब 2 से ढाई घंट में चार्ज करने की सुविधा देता है. 

रेटिंगः 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement