Advertisement

Suunto 7 Review: आउटडोर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए शानदार स्मार्ट वॉच

Suunto 7 रिव्यू - भारत में फिनलैंड की इस कंपनी ने पहली बार स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है. ये प्रीमियम कैटिगरी की स्मार्ट वॉच है. आइए इस रिव्यू में जानते हैं कि क्या हैं इसकी कमियां और खूबियां.

Suunto 7 Suunto 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • Suunto 7 आउटडोर एक्टिविटीज के लिए शानदार है.
  • Suunto 7 पहनने में कंफर्टेबल है और ज्यादा भारी नहीं है.

Suunto फिनलैंड की कंपनी है और ये प्रीमियम स्मार्ट वॉच बनाती है. ये कंपनी 85 साल पुरानी है. ये कंपनी 1936 से ही घड़ियां बना रही है. हाल ही में इस कंपनी ने भारत में कदम रखा है और Suunto 7 स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है. हमने इस वॉच को यूज किया है और इस आधार पर आपको इसका रिव्यू बताते हैं. 

Advertisement

स्मार्ट वॉच के डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो ये टॉप नॉच है. राउंड डायल है और ये पहली नज़र में आपको ट्रेडिशनल वॉच लगेगी. इसमें चार बटन्स दिए गए हैं जो देखने में जी शॉक की याद दिलाते हैं. इसे आप टाइटैनियम और स्टील बेजल वेरिएंट में ख़रीद सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच को ऐमेजॉन इंडिया से लगभग 37 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसके साथ दिया गया है रबर स्ट्रैप बेहद आरामदायक है. ये वॉच देखने में ज़रूर भारी लगती है, लेकिन पहनने में ऐसा बिल्कुल नहीं है. वॉच लाइट वेट है और इसे पहन कर आप आराम से सो सकते हैं. बेहद आरामदायक है इसे हर समय पहन कर रहना. 

ये स्मार्ट वॉच देखने में प्रीमियम लगती है और अच्छी बात ये है कि आप इसमें किसी तरह का भी स्ट्रैप लगा सकते हैं. घड़ी  की दुकान पर जा कर अगर आपको लेदर या मेटल स्ट्रैप चाहिए तो आप वो भी लगा सकते हैं. 

Advertisement

Suunto 7 दरअसल एंड्रॉयड वॉच है और इसमें Google Wear OS दिया गया है. हालांकि इसमें Suunto के भी कुछ अपने ऐप्स दिए गए हैं. फिटनेस के लिहाज से इस स्मार्ट वॉच में काफी कुछ दिया गया है. 

इसमें दिए गए वॉच फ़ेस भी काफ़ी दिलचस्प हैं. वैसे तो इसमें कई शानदार वॉच फ़ेस दिए गए हैं, लेकिन इनमें सबसे शानदार हीटमैप वाला वॉच फ़ेस है. इसे सेट करने के बाद बिल्कुल वैसी फ़ील आएगी जैसे आपने वॉच फ़ेस पर मैप्स ही सेट कर लिया है. 

इस स्मार्ट वॉच में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो ब्राइट और कलरफुल है. आउटडोर में भी इस वॉच की स्क्रीन अच्छा परफ़ॉर्म करती है और आप इसके कंटेंट आराम से देख सकते हैं. 

आउडोर ऐक्टिविटीज के लिहाज़ से वॉच ज़्यादा बेहतर है. ये देखने में रफ़ एंड टफ लगती है और इसमें  इनबिल्ट जीपीएस दिया गया है. आप चाहें तो ऑफ़लाइन मैप्स डाउनलोड कर सकते है और कनेक्टिविटी न होने की स्थिति में इसे यूज कर सकते हैं. 

इस वॉच में टोटल 70 ऐक्टिविटी मोड्स दिए गए हैं. इनमें स्विमिंग, साइकलिंग से लेकर कई स्पोर्ट्स शामिल किए गए हैं. चूँकि स्पोर्ट्स में इतनी दिलचस्पी है नहीं, इसलिए इसे उतने बेहतर तरीक़े से मैंने टेस्ट नहीं किया है. लेकिन इसके अलावा जितने और फ़ीचर्स हैं उसकी टेस्टिंग क़ायदे से की गई है. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 3100 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. स्पेसिफिकेशन्स अच्छे हैं और यही वजह से की ये वॉच लैग नहीं करती है और ओवरऑल इसका परफॉर्मेंस फास्ट और स्मूद है. 

जीपीएस ट्रैकिंग फ़ीचर अच्छा काम करता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर का फ़ीचर दिया गया है. वॉच में ही आप देख पाएँगे कि आपका ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट कितना है. 

ऐप के साथ आप इसे एंड्रॉयड और आईफ़ोन दोनों में ही कनेक्ट कर सकते हैं. Suunto के ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस यूज करने में आसान है. यहाँ आपको पूरी रिपोर्ट देखने को मिल जाती है. कब हार्ट रेट क्या रहा है या फिर कब ब्लड ऑक्सीजन लेवल क्या है. 
Suunto 7 का जीपीएस सटीक काम करता है और जितने भी ट्रैकिंग फीचर्स यूज  किए हैं उनमें ये लगभग सटीक है.

ऑफलाइन मैप्स के साथ एक अच्छी बात ये भी है कि चार्जिंग के दौरान और वाईफाई कनेक्टिविटी से खुद अपडेट हो जाता है.

हीटमैप में आप ये देख पाएंगे कि आपका ट्रैवल कैसा रहा है. कहां गए हैं और किस जगह पर ज्यादा समय बिताए हैं. इतना ही नहीं आउटडोर रनिंग के लिए यहां एक पाथ दिखेगा. ये दरअसल आस पास कुछ ऐसे रूट के बारे में बताता है जहां आप रनिंग कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि ये फीचर ऐसे इलाकों में ज्यादा काम करता है जहां मैदान हैं या पार्क हैं. क्योंकि रिहाइशी इलकों में रनिंग की जगह नहीं होती तो जाहिर है ये डिटेक्ट नहीं करता है.

हीटमैप की दूसरी अच्छी बात ये है कि आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको रनिंग, स्विमिंग या हाइकिंग में से किसी को हीटमैप पर सेट करना है तो आप ये भी कर सकते हैं.

स्लीप ट्रैकिंग फ़ीचर के ज़रिए आप ये जान पाएँगे कि आपकी नींद कैसी रही. डीप स्लीप और लाइट स्लीप देख पाएँगे. इसे आप वॉच पर भी देख सकते हैं, लेकिन विस्तार से समझने के लिए आपको ऐप का सहारा लेना होगा. स्लीप मॉनिटरिंग फ़ीचर आपको मैनुअली स्टार्ट करना पड़ता है. एक बार स्टार्ट करने के बाद फिर हर दिन आपको इसे शुरू करने की ज़रूरत नहीं होगी.  

थर्ड पार्टी फ़िटनेस ऐप का भी सपोर्ट दिया गया है. अगर आप फ़िटनेस फ़्रीक हैं तो ये स्मार्ट वॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसे गूगल फ़िट के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आप इस वॉच में रूट फ़ॉलो कर सकेंगे. 

फ़ोन के नोटिफिकेशन आने में कोई समस्या नहीं है और सिंक अच्छा है. रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं और कॉल रिप्लाई या रिजेक्ट कर सकते हैं. इस वॉच में सिम नहीं लगा सकते हैं. 

Advertisement

इस वॉच की बैटरी लाइफ़ उतनी बेहतर नहीं है. हालाँकि अगर आप जीपीएस ऑफ करके इसे यूज करेंगे तो बैटरी बैकअप डिसेंट मिलेगी. लेकिन अगर इसे ऑन कर रखा है तो बैटरी दिन भर में ड्रेन हो जाती है. 

नॉर्मल यूज में आप इसे दो दिन तक आराम से चला सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसमें बैटरी सेविंग जीपीएस मोड भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें जीपीएस लगातार यूज नहीं होता, इसलिए बैटरी बची रहती है. 

Suunto Watch 7 बॉटम लाइन 

ये स्मार्ट वॉच देखने में किसी लग्ज़री वॉच की तरह ही लगती है. देखने में ये आपको ये वॉच वज़नी लग सकती है, लेकिन ये बेहद हल्की है. 

आउटडोर ऐक्टिविटी और स्पोर्ट्स ट्रैकिंग के लिए प्रीमियम वॉच लेना चाहते हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. बैटरी बैकअप थोड़ा ज़्यादा होता तो और बेहतर होगा और इस कीमत पर अगर कंपनी सेल्यूलर ऑप्शन देती तो फिर क्या ही बात थी. 

आज तक रेटिंग - 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement