Advertisement

Tagg Verve Connect Ultra Review: कम दाम में Bluetooth Calling वाली वॉच, आपके लिए है सही?

Tagg Verve Connect Ultra स्मार्टवॉच Bluetooth Calling फीचर के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. हमनें इसे लंबे समय तक यूज किया है. यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि ये वॉच आपके लिए है या नहीं है.

Tagg की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच Tagg की अफोर्डेबल स्मार्टवॉच
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

Tagg स्मार्टवॉच मार्केट में भी अपने पैर पसार रहा है. ये कंपनी पहले फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टफोन एक्सेसरीज बनाने के लिए जानी जाती थी. अब ये स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर रही है. कंपनी ने हाल ही में Tagg Verve Connect Ultra को पेश किया है. 

इस स्मार्टवॉच में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा कई बायोमैट्रिक सेंसर्स भी Tagg Verve Ultra में दिए गए हैं. कंपनी ने इसके एक यूनिट को हमारे पास भी रिव्यू के लिए भेजा है. यहां पर आपको Tagg Verve Connect Ultra का रिव्यू बता रहे हैं. 

Advertisement

डिजाइन

Tagg Verve Connect Ultra में स्क्वायर डायल दिया गया है. ये क्लासिक लुक के साथ आती है. इसके राइट साइड में दो बटन्स दिए गए हैं. इसमें एक पावर बटन है जबकि एक रोटेटिंग डायल दिया गया है. फोन में ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है जिस वजह से इसमें आपको एक माइक्रोफोन भी देखने को मिल जाता है. 

डिस्प्ले 

इस स्मार्टवॉच में 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये काफी बड़ा डिस्प्ले है. स्क्रीन शार्प है और दिन के समय आउटडोर में भी आपको इसको आसानी ऑपरेट कर सकते हैं. AMOLED स्क्रीन की वजह से इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी ऑप्शन मिलता है. इसका धूप में भी आसानी से यूज किया जा सकता है. इसका टच रिस्पांस भी ठीक है. 

फीचर्स 

Tagg Verve Connect Ultra में आपको हेल्थ रिलेटेड कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2 और दूसरे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसको स्मार्टवॉच पर एक्सेस किया जा सकता है. आप फोन पर इसके ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप पर फिटनेस और दूसरे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement

इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. ऐप से कनेक्ट होने के बाद ही इस फीचर को यूज किया जा सकता है. फोन कनेक्ट होने पर सीधे वॉच से कॉल रिसीव या डायल कर सकते हैं. कॉल की आवाज ठीक-ठाक है. 

बैटरी परफॉर्मेंस

इस स्मार्टवॉच की बैटरी बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं करती है. फुल चार्ज करने पर और सभी फीचर्स के साथ दो से दिन तक आप इस वॉच को यूज कर पाएंगे. हालांकि, आप कॉलिंग और दूसरे फीचर्स को ऑफ रखेंगे तो ज्यादा दिन तक वॉच को यूज किया जा सकता है. 

बॉटम लाइन

अगर आप कम कीमत में एक ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो Tagg Verve Connect Ultra के साथ जा सकते हैं. इसकी कीमत 4,000 रुपये से कम है. हालांकि, कंपनी अगर बैटरी परफॉर्मेंस पर ध्यान देती तो ये वॉच इस रेंज में ज्यादा बेहतर ऑप्शन हो सकती थी. 

आज तक रेटिंग:- 8.5/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement