
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने नवंबर से भारत में Mi 10T 5G की बिक्री शुरू हो चुकी है. इस फोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. 5G फिलहाल भारत में नहीं आया है, लेकिन इस कीमत का कोई भी फोन बिना 5G के न खरीदें, क्योंकि एक से दो साल के अंदर भारत में भी 5G मिलने लगेगा.
बहरहाल इस रिव्यू में हम आपको Xiaomi Mi 10T 5G स्मार्टफोन्स की खूबियां और कमियां के बारे में बताएंगे. इसे पढ़ने के बाद आप ये तय कर पाने की स्थिति में होंगे कि आपके ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
फोन ग्लॉसी फिनिश में आता है और बिना कवर के यूज करने पर ये काफी फिंगरप्रिंट्स अट्रैक्ट करता है जो देखने में भद्दा लगने लगता है. हालांकि कंपनी ने इसके साथ एक बढ़िया कवर भी दिया है.
फोन थोड़ा भारी है, लेकिन देखने में ये पूरी तरह से प्रीमियम लगता है. फोन पीछे से कर्व्ड है और होल्ड करना भी आसान है. फ्रेम मेटल का है, और इसके रियर में भी ग्लास यूज किया गया है. फोन का ब्लैक वेरिएंट ऐसा ही की आप इसमें अपना चेहरा तो आराम से देख सकते हैं.
रियर पैनल पर ऊपर की तरफ एक कॉर्नर में कैमरा मॉड्यूल है जो ऊभरा हुआ है. इसे और कम किया जा सकता था. यहां आपको तीन कैमरे और फ्लैश लाइट मिलते हैं. नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग है.
फोन के राइट साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो होम बटन का भी काम करता है. इसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर कीज हैं. बॉटम में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिम ट्रे मिलता है.
फ्रंट की बात करें तो यहां पंचहोल दिया गया है जो कॉर्नर में और बेजल्स कम हैं. हालांकि नीचे की तरफ चिन नोटिस कर पाएंगे.
ओवरऑल फोन लुक और फील के मामले में अच्छा है और ड्यूरेबल फील होता है. ड्यूरेब्लिटी टेस्ट हमने नहीं की है.
डिस्प्ले
Mi 10T 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये LCD डिस्प्ले है और कंपनी को इस कीमत पर AMOLED पैनल देना चाहिए था.
अच्छी बात ये है कि यहां आपको हाई रिफ्रेश रेट मिलता है और वो भी 144Hz का. आपके पास तीन में से एक चुनने का ऑप्शन होगा. फोन की सेटिंग्स से आप 60Hz, 90Hz और 144Hz सेलेक्ट कर सकते हैं. 144Hz बैटरी थोड़ा ज्यादा खपत करेगा, लेकिन ये बेहद स्मूद है. यानी बैटरी बचानी है तो आप 60Hz यूज कर सकते हैं.
इस फोन की डिस्प्ले में तो AMOLED जैसा पंच तो नहीं मिलेगा, लेकिन एलसीडी भी खराब नहीं है. कलर्स अच्छे दिखते हैं, स्क्रीन ब्राइट है और वीडियो देखने से लेकर गेमिंग तक में हमारा अनुभव इसके साथ अच्छा रहा है.
मैं चूंकि हर फोन को डार्क मोड पर ही यूज करता हूं, इसलिए AMOLED की तरह डार्क मोड की उम्मीद आप एलसीडी पैनल से नहीं कर सकते हैं. ओवरऑल इस फोन की डिस्प्ले भी अच्छी है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
MI 10T 5G में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलता है. इसके दो वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है, जबकि टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB की ही स्टोरेज है.
डेली यूज मे फोन बेहद फास्ट और स्मूद फील होता है. हाई ग्राफिक्स गेमिंग के लिए आपके लिए 8GB रैम वेरिएंट बेहतर होगा. छोटे से बड़ा गेम बिना रूकावट के खेल सकते हैं.
गेमिंग में इस फोन को 144Hz रिफ्रेश रेट का पूरा फायदा मिलता है और मल्टी प्लेयर गेमिंग में आपको इस फोन के साथ काफी मजा आने वाला है. लंबे समय तक फुल सेटिंग्स में गेम खेलने के दौरान ये फोन गर्म होता है.
इस फोन की डिस्प्ले इतनी बड़ी है कि शायद ही आप इसे एक हाथ से यूज कर पाएं. वीडियोज और ओटीटी के कंटेंट देखने के लिहाज से आपको इसकी बड़ी स्क्रीन का फायदा दिखने लगेगा.
हमने जब तक यूज किया है फोन हैंग होने या लैग होने की समस्या नहीं मिली है. आम तौर पर हाई एंड नए स्मार्टफोन्स में इन दिनों हैंग और लैग की समस्या कम ही मिलती है, लेकिन कुछ छह महीनों में ये समस्या दिखने लगती है.
MI 10T 5G में आपको Android 10 बेस्ड MIUI 12 दिया गया है. शाओमी लगातार अपने इस कस्टम स्किन को बेहतर कर रही है. लेकिन इसके बावजूद आपको यहां कई तरह के प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे जिन्हें आप ब्लॉटवेयर भी कह सकते हैं.
फोन के सॉफ्टवेयर में कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स हैं. मल्टी टास्किंग के लिए भी ऑप्शन्स और फीचर्स दिए गए हैं और इसके हार्डवेयर की वजह से इस फोन में मल्टी टास्किंग करना बेहद फास्ट और शानदार है.
Mi 10T 5G – कैमरा
Mi 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है ये मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
64 मेगापिक्सल लेंस डिफॉल्ट नहीं है इसलिए आपको कैमरा इंटरफेस में जा कर इसे चेंज करना होगा. प्राइमरी कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरों में पूरी डीटेल्स आती है और कलर्स भी सटीक लगे.
आउटडोर में इस फोन का कैमरा सेटअप निखर कर आता है और आप इससे अच्छी फोटॉग्रफी कर सकते हैं. कम रौशनी में क्लिक की तस्वीरें आपको थोड़ा निराश करेंगी जिसे बेटर किया जा सकता था. हालांकि नाइट मोड की बात करें तो इसे एनेबल करके आप रात में ठीक ठाक फोटोज आराम से क्लिक कर सकते हैं.
मैक्रो सेंसर अच्छा है और फोकस लॉक करने में ज्यादा समय नहीं लेता है. वाइड एंगल में आपको अच्छी कवरेज मिल जाती है, लेकिन यहां डीटेल्स की कमी महसूस होगी -- क्लिक की गई तस्वीरों में खास तौर पर.
कैमरा इंटरफेस में कई अलग अलग मोड्स दिए गए हैं जिनमें से मैने कम ही मोड यूज किए हैं. क्योंकि कई फैंसी मोड्स हैं जो सोशल मीडिया पर फोटोज डालने के लिहाज से सही है.
ओवरऑल इस स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सेग्मेंट का बेस्ट नहीं है. लेकिन ये इस सेग्मेंट में खराब भी नहीं है. क्योंकि जैसी तस्वीरें आपको मोमेंट्स पर चाहिए होती हैं ये क्लिक करके आपके लिए तैयार कर देगा.
बैटरी बैकअप
Mi 10t में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. जैसा की आपको पता ही होगा कि हाई रिफ्रेश रेट यानी बैटरी की उतनी तेजी से खपत. इस फोन के साथ अच्छी बात ये है कि आप 60 Hz, 90 Hz और 144 Hz खुद सेट कर सकते हैं. ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए तो आप इसे 60Hz पर चला सकते हैं.
इस फोन के साथ 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट है. फोन जल्दी चार्ज हो जाता है. इसे फुल चार्ज करने में हमें लगभग 1.5 घंटे से ज्यादा लगे. मिक्स्ड यूज में बैटरी एक दिन का बैकअप आराम से देती है. हेवी यूज के बावजूद भी दिन भर चला सकते हैं. ओवरऑल इसकी बैटरी बैकअप से आप निराश नहीं होंगे.
बॉटम लाइन
Mi 10T 5G में काफी कुछ है जिसकी वजह से ये खरीदने लायक है और उनके बारे में हमने आपको ऊपर भी बताया है. लेकिन इस प्राइस प्वाइंट पर अगर ये फोन वॉटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ, वाययरलेस चार्जिंग सपोर्ट और एमोलेड डिस्प्ले से लैस होता तो ये फोन इस सेग्मेंट का बेस्ट बन जाता. कुछ फीचर्स न होने की कमी आपको कम ही खलेगी, क्योंकि उन्हें फुलफिल करने के लिए इसमें ग्राउंडब्रेकिंग 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 865 जैसी चीजें भी हैं.
आज तक रेटिंग – 8/10