Dyson ने भारत में अपना नया ऑडियो ऑनली हेडफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Dyson OnTrac है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया, जिसमें Dyson OnTrac के एम्बेसडर बादशाह भी मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान अपकमिंग OTT शो ‘Ontrac to Stardom’ का ट्रेलर भी दिखाया गया. इस हेडफोन में अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट, दमदार ANC और फीचर्स मिलते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.