Huawei Watch GT 4 की कीमत 14,900 रुपये है. इस वॉच में स्किन टेंपरेचर, स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे दर्जनों हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं. हालांकि ये फॉर्मल वॉच लगती है और अगर डिस्प्ले ऑफ हो तो ये किसी नॉर्मल वॉच की ही तरह लगती है. रिव्यू में जानते हैं ये वॉच रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करती है.