ये फोन गेमिंग के लिहाज से बेहतरीन है. कंपनी ने इसमें पावरफुल हार्डवेयर डाला है और इस कीमत पर मार्केट में दूसरे फोन इस स्पेक्स के साथ शायद ही मिलें. लेकिन हर फोन की तरह इस फोन में भी कमियां हैं. इस रिव्यू में बात करेंगे कि फोन की परफॉर्मेंस कैसी है और कैमरा कैसा परफॉर्म करता है. साथ ही बात करेंगे सॉफ्टवेयर के बारे में और ओवरऑल परफॉर्मेसं के बारे में. देखें ये वीडियो.