Nothing ने अपने दो लेटेस्ट ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर आते हैं. कंपनी ने इनमें वहीं पुराना ट्रांसपैरेंट डिजाइन रिपीट किया है. ये डिवाइसेस Nothing X ऐप के साथ काम करते हैं. इन में पिंच कंट्रोल फीचर दिया गया है. जानें और क्या है इनमें खास.