Sennheiser ने भारतीय बाजार में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Sennheiser Momentum True Wireless 4 लॉन्च किया है, जो एक प्रीमियम TWS है. ब्रांड ने इन TWS को CES 2024 में ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया था. ये ईयरबड्स 6 माइक्रोफोन के साथ आते हैं.