Vivo X Fold 3 Pro Review: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने हाल ही में भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro लॉन्च किया है. भारत में फिलहाल Samsung और OnePlus के फोल्डेबल फोन पॉपुलर हैं. ऐसे में Vivo का ये नया फोल्डेबल फोन कितना धमाल मचा पाता है देखना दिलचस्प होगा. Vivo X Fold 3 Pro में कई ऐसी चीजें हैं जो दूसरे फोल्डेबल में नहीं हैं