WHOOP 4.0 Review: वर्ल्ड कप के दौरान भारत में एक फिटनेस बैंड काफी वायरल हुआ. वजह ये थी कि विराट कोहली जैसे प्लेयर इस बैंड को पहन कर मैच खेल रहे थे और नए रिकॉर्ड बना रहे थे. देश भर में हेडलाइन बनी की आखिर ये कौन सा बैंड है, क्या है इसमें खास है और क्यों विराट जैसे प्लेयर्स इसे पहन कर खेल रहे हैं? जानिए