Advertisement

10 साल के बच्चे ने इंस्टाग्राम में ढूंढा बग, फेसबुक ने दिया 6.65 लाख का इनाम

हेल्सिंकी के रहने वाले 10 साल की उम्र के जेन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो वाकई हैरान कर देने वाला है और इसके लिए फेसबुक ने उसे इनाम भी दिया है.

10 साल के बच्चे ने रचा इतिहास 10 साल के बच्चे ने रचा इतिहास
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

फिनलैंड के 10 साल के एक बच्चे जेन ने फेसबुक की फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में एक अहम बग खोज निकाला. कंपनी ने इसके लिए उसे $10,000 (लगभग 6.65 लाख रुपये) का इनाम दिया है.

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए निर्धारित उम्र 13 साल की है और जेनी सिर्फ 10 साल का ही है. इस बच्चे ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे लूप होल का खुलासा किया है जिसके जरिए किसी दूसरे यूजर्स के कमेंट भी डिलीट किए जा सकते हैं.

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक इस बग के खुलासे के बाद इसे जल्दी ही ठीक कर लिया गया है. जेन को इनाम के पैसे मिलने में भी ज्यादा देर नहीं हुई. इस खुलासे के साथ जेनी फेसबुक के बग बाउंटी प्राइज जीतने वाला सबसे कम उम्र का शख्स बन गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक उसने बग ढूंढने के बाद कहा, 'मैं किसी के इंस्टाग्राम के प्रोफाइल के कमेंट्स ड‍िलीट कर सकता हूं. चाहे वो जस्टि‍न बीबर ही क्यों न हों.' उसने ईमेल करके फेसबुक को इस बग के बारे में बताया जिसके बाद फेसबुक ने इसे टेस्ट करके ठीक किया. यह पूरा मामला इस साल फरवरी का है.

हेल्सिंकी में रहने वाले इस बच्चे ने फिनलैंड के अखबार को बताया है कि वो इस पैसे से नई बाइक, फुटबॉल के सामान और अपने भाइयों के लिए कंप्यूटर खरीदेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement