Advertisement

Torrentz बंद होने के बाद अब इसकी क्लोन वेबसाइट आई सामने

दी पायरेट बे, किकऐस और एक्सट्रा टोरेंट को समय समय पर बंद किया जाता रहा है, लेकिन दुबारा से इनकी वापसी में ज्यादा वक्त नहीं लगता. ऐसा ही कुछ हाल ही में बंद हुए Torrentz वेबसाइट के साथ हुआ है.

Torrentz की क्लोन वेबसाइट हुई लाइव Torrentz की क्लोन वेबसाइट हुई लाइव
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

दुनिया की सबसे मशहूर टोरेंट सर्च इंजन Torrentz के बंद हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं. अब इस वेबसाइट की एक क्लोन वेबसाइट Torrentz2.eu सामने आ गई है. यह हूबहू ऑरिजनल वेबसाइट की तरह ही है और टोरेंट्स सर्च करने पर रिजल्ट्स भी मिल रहे हैं.

पिछले सप्ताह 5 अगस्त को Torrentz वेबसाइट ने आधिकारिक तौर पर इसे बंद करने का ऐलान किया था . माना जा रहा था किक ऐस टोरेंट के कथित फाउंडर की गिरफ्तारी के बाद इस वेबसाइट को इसके फाउंडर ने बंद कर दिया है.

Advertisement

इस नई क्लोन वेबसाइट का लेआउट पूरी तरह से ऑरिजनल वेबसाइट की तरह है. सर्च बॉक्स के नीचे लिखा है, 'यह एक क्लोन वेबसाइट है जिसमें दर्जनों सर्च इंजन से रिजल्ट्स मिलते हैं.' दूसरी लाइन में लिखा गया है, 'We will always love you Torrentz, Goodbye.

13 साल पहले यानी 2003 में इस टोरेंट मेटा सर्च वेबसाइट की शुरुआत हुई थी. यह कई सालों से लगातार टोरेंट डाउनलोडर्स के लिए फेवरेट वेबसाइट थी. इसे टोरेंट का गूगल सर्च कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement