Advertisement

iPhone का गजब का दीवाना, पिछली बार 17 घंटे, इस बार 21 घंटे लाइन में लगा रहा ये शख्स

iPhone 16 का क्रेज इस कदर है कि गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई पहुंचा एक शख्स 21 घंटे तक मुंबई में ऐपल स्टोर के बाहर खड़ा रहा. यहां आज सुबह से ही लाइन इतनी लंबी है कि गार्ड्स को भीड़ कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

उज्जवल शाह अहमदाबाद से Iphone खरीदने मुंबई पहुंचे उज्जवल शाह अहमदाबाद से Iphone खरीदने मुंबई पहुंचे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

आईफोन (iPhone) को लेकर लोगों में किस कदर दीवानगी रहती है, इसकी झलक आप तब देख सकते हैं जब नई सीरीज का आईफोन लॉन्च होता है. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर देखने को मिला जहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं. दरअसल आज से भारत में  iPhone 16 की सेल शुरू हो रही है और इसे खरीदने के लिए लोग मुंबई के इस स्टोर के बाहर घंटों से कतार में खड़े हैं.

Advertisement

iPhone 16 का क्रेज इस कदर है कि अहमदाबाद से मुंबई पहुंचा एक शख्स पिछले 21 घंटे से स्टोर के बाहर खड़ा रहा. यहां लाइन इतनी लंबी है कि गार्ड्स को भीड़ कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सुबह-सुबह Apple स्टोर की तरफ भागते हुए नजर आए और लाइन में भी धक्कामुक्की करते देखे गए.

 21 घंटे से लाइन में खड़ा रहा शख्स
अहमदाबाद से iPhone 16 खरीदने मुंबई पहुंचे उज्जवल शाह ने बताया, 'मैं 21 घंटे से लाइन में खड़ा हुआ हूं. कल सुबह जब 11 बजे स्टोर खुला था तब से मैं यहीं हूं. उसके बाद मैं आज पहला शख्स होऊंगा जो 8 बजे स्टोर में एंटर करूंगा. iPhone 16 खरीदने के लिए जितना Excited में आज हूं, इतना कभी नहीं हुआ.'

नए iPhone 16 की विशेषताएं बताते हुए उज्जवल ने बताया कि इसका जो नया कैमरा बटन आया है वो शानदार है. इसके अलावा स्क्रीन बड़ी की है और फास्टर वायरलैस चार्जर है. एप्पल इंटेलीजेंस आएगा IOC 16.1 के साथ. इन सारी चीजों के लिए मैं बहुत Excited हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्री में ऐसे पा सकते हैं iPhone 15, सिर्फ करना होगा ये छोटा सा काम

मुंबई में आने को लेकर उज्जवल कहते हैं कि मुंबई का माहौल बिल्कुल अलग है, फोन का Excitement एक है, स्टोर का अलग  Excitement  चीज है, इसमें बहुत मजा है. पिछले साल मैं 17 घंटे इंतजार किया था, इस बार 21 घंटे इंतजार किया है, ताकि मुझे कोई बीट ना कर सके.

वहीं सूरत से मुंबई पहुंच एक ग्राहक अक्षय ने बताया, "मैं सुबह 6 बजे आया था. मैंने iPhone 16 Pro Max खरीदा. मुझे iOS 18 पसंद आया और ज़ूम कैमरा क्वालिटी अब बेहतर हो गई है, मैं सूरत से आया हूं."

चार नए फोन्स हुए हैं लॉन्च

कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स को लॉन्च किया है. इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि, एक काम ऐपल से iPhone के पूरे इतिहास में पहली बार किया है. ये पहला मौका है जब कंपनी ने नए iPhone को पुराने से कम कीमत पर लॉन्च किया है. खासकर भारत में ये हुआ है. इससे पहले कंपनी ने अपने फोन्स को पिछले साल की कीमत पर ही लॉन्च किया था. यानी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन इस बार तो पूरा खेल ही पलट गया.

Advertisement

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Ultramarine, Teal, Pink, White और ब्लैक कलर है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.

iPhone 16 की इंडिया में सेल शुरू होते ही मची मारामारी, मुंबई में स्टोर के बाहर लंबी लाइनें, दौड़ती दिखी भीड़

वहीं iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement