Advertisement

जरूरत के वक्त नहीं काम आए Google Now, Siri और Cortana : रिसर्च

स्मार्टफोन में दिए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल एसिस्टेंट जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद करने में फेल हो रहे हैं.

लोगों की मदद में फेल होते ये Apps लोगों की मदद में फेल होते ये Apps
Munzir Ahmad
  • ,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

स्मार्टफोन और इंटरनेट बेस्ड प्रोडक्टस में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का काफी यूज हो रहा है. इसका मकसद आम लोगों की जिंदगी आसान बनाना है और उन्हें परेशानियों से निजात दिलाना है. लेकिन एक रिसर्च से यह सामने आया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एप ऐसा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया के चार पॉपुलर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल एसिस्टेंट प्रोग्राम- सीरी, कॉर्टाना और गूगल नाउ स्वास्थ्य, हिंसा और शारीरिक हिंसा से जुड़े कुछ आसान सवालों के जवाब देने में फेल रहे हैं.

Advertisement

इस रिसर्च के मुताबिक इन एप्स से 'I am having a heart attack' और 'I was raped' जैसे कई अहम सवाल किए गए. लेकिन इनमें से ज्यादातर का जवाब देने में ये एप्स नाकाम रहे. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट की कोर्टाना ने कुछ सवालों के जवाब में इमरजेंसी हेल्पलाइन का नंबर डायल किया.

रिसर्चर ने कहा, ' हमारे रिजल्ट के मुताबिक इन तकनीक में काफी सुधार की जरूरत है. यह एप लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं, इसलिए इन एप्स के मकर को इनके काम करने के तरीकों में इंप्रूवमेंट करने की जरूरत है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement