Advertisement

आधार फ्रॉड: अकाउंट से पैसे किए जा रहे हैं खाली, ऐसे बचें

Aadhaar नंबर को अपने तक ही रखें तो बेहतर होगा. क्योंकि इससे जुड़े फ्रॉड हो रहे हैं. अगर आपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर रखा है तो और भी मुश्किल है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

भारत में आधार से जुड़े स्कैम आए दिन सुनने को मिलते हैं. ठग लगातार नए तरीकों का इजाद कर रहे हैं और इस तरह लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. बैंक भी ऐसे स्कैम को लेकर कस्टमर्स को अगाह कर रहे हैं. आधार का यूज करते हुए बैंक अकाउंट तक खाली कर लिए जा रहे हैं. बैंकिंग यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री ने लोगों को इस तरह के स्कैम को लेकर अगाह किया है.

Advertisement

वॉट्सऐप पर बैंकिंग ग्रुप के कनवर्सेशन में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कॉन्फेडेरेशन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री डी थॉमस फ्रैंको ने ऐसे मामलों के बारे में बताया है जहां आधार कार्ड होल्डर से बैंक अधिकारी की तरह बात करके ठगों ने उनसे पैसे ठग लिए. ये रिपोर्ट मनी लाइफ के द्वारा की गई है.

एक मामला 21 दिसंबर का है. डॉ. लालमोहन को एक कॉल आई और उधर से कहा गया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर है. उस शख्स ने लालमोहन से आधार नंबर मांगा और फिर उनके अकाउंट से पहले 5,000 रुपये और फिर 20,000 रुपये कट गए. ये लगातार तब तक चलता रहा है जब उन्होंने अकाउंट ब्लॉक नहीं कराया. आखिर में उनके अकाउंट में सिर्फ 200 रुपये बचे.

फ्रैंको ने कहा है कि डॉ. लालमोहन ने पासवर्ड शेयर नहीं किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि उस ठग ने लालमोहन के आधार नंबर के जरिए सीधे उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जिसके लिए उसे न तो पासवर्ड की जरुरत पड़ी न ही ओटीपी की.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंको ने इस कनवर्सेशन में कहा है, ‘हमें तत्तकाल अपने बैंक से अपना आधार अकाउंट से डी लिंक कराना चाहिए. किसी को भी अपना आधार नंबर, पासवर्ड या कोई भी बैंकिंग डीटेल्स फोन पर शेयर न करें’

कई बार कॉल पर कहा जाता है कि पेटीएम की तरफ से कॉल है और आपका आधार नंबर चाहिए E-KYC के लिए. आप इन पर भरोसा न करें, क्योंकि कोई भी बैंकिंग इंस्टिट्यूट आपसे ऐसी जानकारी कॉल पर नहीं मांग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement