Advertisement

Acer ने भारत में लॉन्च किया पहला विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट

Acer ने नए विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हेडसेट में सिंगल डिवाइस में AR और VR दोनों मिलेंगे. इसकी घोषणा बंगलुरू में कंपनी के प्रिडेटर लीग इवेंट में की गई. हालांकि इस डिवाइस के कीमत घोषणा नहीं की गई है. ताइवान की ये पीसी मेकर कंपनी पहली कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में विडोंज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च किया है.

विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

Acer ने नए विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस हेडसेट में सिंगल डिवाइस में AR और VR दोनों मिलेंगे. इसकी घोषणा बंगलुरू में कंपनी के प्रिडेटर लीग इवेंट में की गई. हालांकि इस डिवाइस के कीमत घोषणा नहीं की गई है. ताइवान की ये पीसी मेकर कंपनी पहली कंपनी है जिसने भारतीय बाजार में विडोंज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च किया है.

Advertisement

आईएएनएस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये 13 फुट लंबे तार के साथ आता है, जिससे इसकी रेंज काफी ज्यादा है. इसे पीसी के साथ HDMI 2.0 पोर्ट के जरिए जोड़ा जा सकता है, जबकि डेटा डाउनलोड करने के लिए इसे यूएसबी 3.0 पोर्ट के जरिए जोड़ा जा सकता है.

कंपनी के मुख्य वितरण अधिकारी और उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, 'मिक्स रियलिटी हेडसेट के साथ हमारा लक्ष्य भारतीय ग्राहकों को हमारे बेहतरीन इनोवेशन उपलब्ध कराना है. इसका एर्गोनोमिक डिजाइन, चटख डिस्प्ले और मोशन कंट्रोलर इसे उन लोगों के लिए एक क्रांतिकारी डिवाइस बनाता है, जो वर्चुअल रिएलिटी को गले लगाते हैं और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ की तलाश करते हैं.'

इस डिवाइस में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू वाइड 95 डिग्री है. इसका मटेरियल डुअल पैड वाला पसीनारोधी है, जो यूजर्स को आराम देता है. Acer के अलावा कुछ पीसी मेकर जैसे  Dell, Asus, HP और Lenovo पहले से ही कुछ शहरों में विंडोज मिक्स्ड रिएलिटी (MR) हेडसेट सेल करते हैं. इन शहरों में यूएस शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement