Advertisement

अडोब साउथ एशिया के एमडी को मिली फेसबुक इंडिया की कमान

अडोब साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्ट को मिली फेसबुक इंडिय की कमान. किर्तिगा रेडी को मिलेगी फेसबुक ग्लोबल में जिम्मेदारी.

उमंग बेदी (फाइल फोटो) उमंग बेदी (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक ने उमंग बेदी को फेसबुक इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. इससे पहले बेदी अडोब साउथ एशिया के एमडी थे. कंपनी के मुताबिक वो रिजनल एजेंसी और टॉप क्लाइंट्स के साथ स्ट्रैटिजिक रिलेशनशिप्स को मजबूत करने का काम करेंगे और वो जुलाई से अपना पद संभालेंगे.

गौरतलब है कि इससे भारत में फेसबुक की कमान किर्तिगा रेडी के पास थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अब अमेरिका में मेलनो पार्क स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में फेसबुक ग्लोबल में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Advertisement

अडोब में उमंग बेदी के पास भारत में बिजनेस बढ़ाने से लेकर यहां के बाजार में ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाने की जिम्मेदारी थी. वो दो दशक से सेल्स, पार्ट्नर्शिप और मार्केटिंग के फील्ड में कई मल्टिनेशन्ल कंपनियों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

आपको बता दें कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक भारत में यूज किया जाता है. यहां लगभग 150 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं. बेदी के मुताबिक भारतीय डिजिटल ग्रोथ में भाग लेना उनके लिए काफी मौका है और इससे बेहतर जगह के बारे में वो सोंच भी नहीं सकते.

उमंग बेदी ने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एलुमनाइ हैं. उन्हें 2014 में 40 में उन्हें भारतीय हॉटेस्ट बिजनेस लीडर अवॉर्ड '40 अंडर 40' से नवाजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement