Advertisement

Airtel के इन ग्राहकों को मिल रहा है 1,000 रुपये का डिस्काउंट

Jio Fiber और ACT फाइबरनेट से मुकाबले के बीच अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए एयरटेल ब्रॉडबैंड अपने नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

  • एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स 799 रुपये से होते हैं शुरू
  • नए ऑफर का फायदा नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मिलेगा

Jio Fiber और ACT फाइबरनेट से मुकाबले के बीच अपना कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए एयरटेल ब्रॉडबैंड अपने नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. ये नया ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए प्रमोशनल तौर पर उतारा गया है और ग्राहक इसका लाभ एयरटेल की वेबसाइट और मायएयरटेल ऐप के जरिए ले सकते हैं. ये नया ऑफर फिलहाल बेंगलुरु और चेन्नई सर्किल में लाइव है.

Advertisement

जो ग्राहक एंट्री-लेवल 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान सेलेक्ट कर रहे हैं उन्हें पहला महीना मुफ्त में दिया जा रहा है. हालांकि जो ग्राहक 799 रुपये से ऊपर का प्लान ले रहे हैं उन्हें 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एयरटेल ने बेंगलुरु और चेन्नई सर्किल के लिए ये ऑफर अपनी वेबसाइट और अपने ऐप में लिस्ट किया है. एयरटेल बेवसाइट पर जारी बैनर के मुताबिक ये ऑफर आज रात 12 बजे तक के लिए ही है.

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहक डिस्काउंट ऑफर का लाभ एयरटेल साइट या मायएयरटेल ऐप पर लिस्टेड किसी एक प्लान पर ले सकते हैं. ये डिस्काउंट तब लागू होगा जब ग्राहक सफलतापूर्वक नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए ऑर्डर कर चुके होंगे. जो ग्राहक 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान सेलेक्ट करेंगे, उनके लिए पहले महीने का रेंट फ्री होगा.

Advertisement

आपको बता दें अक्टूबर के अंत में एयरटेल ने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किया था और ग्राहकों को 299 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराना शुरू किया था. साथ ही ऑपरेटर ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम बदलकर ‘Airtel Xstream Fibre' कर दिया था. एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान 799 रुपये से शुरू होकर 3,999 रुपये तक हैं. साथ ही यहां 1Gbps तक डेटा और NetFlix, Aamazon Prime और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement