Advertisement

एयरटेल ने शुरू की है V-Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस, 100Mbps स्पीड देने का दावा, जानिए क्या है यह टेक्नॉलोजी

देश भर में लाखों इंटरनेट सर्विस प्राइवडर्स हैं जो लोगों को वायर या वायरलेस ब्रॉडबैंड देते हैं. इनके प्लान 256Kbps से शुरू होते हैं 20 या 50Mbps तक होते हैं, लेकिन इसके साथ कई कंडीशन्स होती हैं और कीमते काफी ज्यदा होती हैं

एयरटेल V-Fibre एयरटेल V-Fibre
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

एयरटेल ने पिछले हफ्ते मुंबई में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड यूजर्स को V-Fibar के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत की है. शुरुआती तीन महीनों के लिए वेलकम ऑफर के तहत इंटरनेट फ्री है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलेगी. इतनी स्पीड का मतलब ये कि क्लिक करते ही गाने डाउनलोड होंगे और 2 मिनट से भी कम में फिल्में डाउनलोड होंगी. क्योंकि 100 Mbps का मतलब डाउनलोडिंग स्पीड 8Mbps की मिलेगी. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 1GB की फिल्म कितने देर में डाउलोड होगी. यकीनन ये भारतीय एक डिजिटल क्रांति में एक अहम मोड़ है जिसके कई वजह हैं.

Advertisement

देश भर में लाखों इंटरनेट सर्विस प्राइवडर्स हैं जो लोगों को वायर या वायरलेस ब्रॉडबैंड देते हैं. इनके प्लान 256Kbps से शुरू होते हैं 20 या 50Mbps तक होते हैं, लेकिन इसके साथ कई कंडीशन्स होती हैं और कीमते काफी ज्यदा होती हैं. लेकिन एयरटेल ने तीन महीने तक इसे फ्री रखा है और इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी है. जाहिर इसके बाद कीमतें आक्रामक होंगी जिनकी वजह से कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

सवाल यह है कि क्या दावे के मुताबिक 100Mbps की स्पीड हर यूजर्स को मिलेगी? क्योंकि आमतौर पर कई कंपनियां ऐसे दावे करती हैं, लेकिन ऐसा करना व्यावहारिक नहीं होता.

उदाहरण के लिए एमटीएस का मामला ले सकते हैं. एमटीएस के नाम पर अपनी सर्विस चलाने वाली सिस्तेमा श्याम को दिल्ली हाई कोर्ट के जज ने अपने सामान ला कर कोर्ट के अंदर दावे के मुताबिक 9.8Mbps की स्पीड देकर दिखाने को कहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय विज्ञापन काउंसिल ने एमटीएस के विज्ञापन को भ्रामिक बताया था.

Advertisement

अब आते हैं एयरटेल के V-Fiber टेक्नॉलोजी पर समझने की कोशिश करते हैं कि क्या यह 100Mbps की पूरी स्पीड देगा.

V-Fiber, फाइबर और वेक्टराइजेशन टेक्नॉलोजी का मिश्रण है. वेक्टराइजेशन को चैनल बॉन्डिंग भी कहते हैं. टेक्नॉलोजी भारत के लिए तो नई है, लेकिन यूरोप में यह काफी पहले से है. फाइबर और वेक्टराइजेशन के जरिए यूजर्स तक फास्ट इंटरनेट पहुंच सकेगा. खास बात यह होगी की इससे डाउनलोडिंग फास्ट होगी, बफरिंग कम होगा और घर के वाईफाई से कनेक्टिविटी भी फास्ट होगी. एक बात ध्यान देने वाली है कि कई बार आपको फास्ट इंटरनेट तो मिलता है, लेकिन डाउनलोडिंग स्पीड काफी कम होती है.

इसे आप आसान शब्दों में समझें तो यह भारत में 4G की तरह है. जैसे रिलायंस जियो ने फ्यूचर रेडी नेटवर्क के साथ देश भर में 4G लॉन्च किया है वैसे ही एयरटेल की यह टेक्नॉलोजी फ्यूचर रेडी है. हालांकि यह जियो की तरह मोबाइल इंटरनेट नहीं बल्कि इसे घर के इंटरनेट के लिए डिजाइन किया गया है.

V-Fiber के फायदे यूजर्स को
एयरटेल के मुताबिक इससे यूजर्स को ये फायदे होंगे.
- फिल्में मिनट भर में डाउनलोड होंगी
- सिर्फ क्लिक करते ही गाने डाउनलोड हो जाएंगे
- बिना बफरिंग के कोई भी वीडियो चलाया जा सकेगा
- जीरो लैग के वीडियो कॉलिंग होगी. यानी बिना रूकावट और क्वॉविटी खराब किए.
- क्षण भर में बड़ी फाइल्स अपलोड या डाउनलोड हो जाएंगी.

Advertisement

आप तक कब पहुंचेगा Airtel का V-Fiber फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड
फिलहाल यह सर्विस चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद के यूजर्स के लिए शुरू की गई है. आने वाले महीनों में ये सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरू, हैदराबाद, इंदौर और पूणे में शुरू होगी.

एयरटेल के मुताबिक इस सर्विस के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे. हालांकि वी फाइबर के लिए नई टेक्नॉलोजी वाला मोडेम लेना होगा. जिन कस्टमर्स को नया लेना हो उन्हें पहले फिक्स्ड लाइन कनेक्शन लेना होगा जिसके साथ कॉलिंग भी मिलेगी.

आने वाले कुछ दिनों में जब एयरटेल के इस प्लान के बारे में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देंगे तो की सर्विस कैसी है और स्पीड क्या मिल रही है तो हम स्पीड टेस्ट के बारे में भी आपको बताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement