Advertisement

सुंदर पिचाई चाहते हैं फेशियल रिकॉग्निशन पर लगे अस्थाई बैन, जानिए क्यों

फेशियल रिकॉग्निशन के खतरों को लेकर काफी समय से चर्चा होती रही है. यूरोपियन यूनियन इस पर अस्थाई रोक लगाना चाहता है और ऐल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई भी ऐसी ही बात कह रहे हैं.

ऐलाफाबेट सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल फोटो) ऐलाफाबेट सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी को लेकर प्राइवेसी पसंद करने वाला तबका हमेशा से इसके खिलाफ रहा है. इस टेक्नॉलजी के जितने फायदे हैं उससे ज्यादा नुकसान भी हैं.

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्लॉजी के तहत आपका फेस डेटा स्टोर किया जाता है. यानी कोई भी कंपनी आपका फेस डेटा स्टोर कर सकती है और इसे गलत मंसूबों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

यूरोपियन यूनियन के प्रपोजल को पिचाई का समर्थन

ऐल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी के अस्थाई बैन के प्रोपोजल को मान लिया है. आपको बता दें कि ये प्रोपोजल यूरोपियन यूनियन की तरफ से है जिसमें फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी पर अस्थाई बैन की बात की गई है.

सुंदर पिचाई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेशियल रिकॉग्निशन के बारे में कहा है, 'मुझे लगता है कि सरकार और रेग्यूलेशन को इससे जल्दी निपटना चाहिए और इसके बाद इसे लेकर फ्रेमवर्क जारी करना चाहिए.'

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि फेशियल रिकॉग्निशन टेक्लॉलजी को कैसे यूज किया जाए इसके बारे में अभी सोचना चाहिए.  

जिस तरह से आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पासवर्ड्स एक डेटाबेस में स्टोर होते हैं ठीक उसी तरह आपका फेस डेटा भी कंपनियां स्टोर करना शुरू कर देंगी. ऐसे में हैकर्स के लिए इन्हें टार्गेट करना भी आसान हो जाएगा.

Advertisement

यूजरनेम और पासवर्ड हैक होने के बाद आपके पास इन्हें बदलने का ऑप्शन होता है, लेकिन एक बार आपका फेस डेटा किसी गलत हाथ में गया तो आप इसे चाह कर भी बदल नहीं सकेंगे. फेशियल रिकॉग्निशन को लेकर ये सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है.

सुंदर पिचाई ने ये भी आशंका जताई है कि इस टेक्नॉलजी के गलत मंसूबों के लिए भी इस्तेमाल किया जा  सकता है.  

सुंदर पिचाई ने फाइनांशियल टाइम्स के लिए एक एडिडोरियल लिखा है. इसमें उन्होंने आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में लिखा है. पिचाई के मुताबिक उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रेग्यूलेट करना चाहिए. इसे लेकर सिर्फ एक सावल है और वो ये कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कैसे अपनाया जाए.  

यूरोपियन यूनियन दरअसल फेशियल रिकॉग्निशन पर अस्थाई रोक लगाने की तैयारी में है और इसके लिए अभी फ्रेमवर्क तैयार किया जाना बाकी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement