Advertisement

यहां 1 हजार रुपये के अंदर मिल रहे हैं JBL-Sony के हेडफोन्स

1 हजार रुपये तक की कीमत में ब्रांडेड और बेहतरीन हेडफोन की तलाश में हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल अमेजन पर आज यानी 9 दिसंबर को ऑडियो सेल का आयोजन किया गया है, इस दौरान हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 60% तक की छूट दी जा रही है. हम आपको यहां कुछ बेस्ड डील्स की जानकारी दे रहे हैं.

JBL T290 JBL T290
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

1 हजार रुपये तक की कीमत में ब्रांडेड और बेहतरीन हेडफोन की तलाश में हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. दरअसल अमेजन पर आज यानी 9 दिसंबर को ऑडियो सेल का आयोजन किया गया है, इस दौरान हेडफोन्स और स्पीकर्स पर 60% तक की छूट दी जा रही है. हम आपको यहां कुछ बेस्ट डील्स की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement

Sennheiser CX 180 Street II, जिसकी कीमत 990 रुपये है इसे ऑफर के तहत 680 रुपये में सेल किया जा रहा है. boAt Bass Heads 225 जिसकी कीमत 999 रुपये है इसे ऑफर में 549 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही इसमें 1 साल की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी.

Sony MDR-ZX110A हेडफोन जिसकी कीमत 1,300 रुपये है इसे ग्राहक अभी 599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें भी 1 साल की वारंटी दी गई है. Philips Bass+ SHE4305 (व्हाइट), सेल के दौरान इस इयरफोन को 1,299 रुपये की जगह 599 रुपये में सेल किया जा रहा है. JBL के दिवाने JBL T290 इन-इयर हेडफोन को 999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ऑडियो के बड़े ब्रांड में शामिल Skullcandy के SCS2DUFZ-385 Jib इन-इयर हेडफोन को ग्राहक फिलहाल 799 रुपये की जगह 549 रुपये में खरीद सकते हैं. Sennheiser HD 180 (ब्लैक) हेडफोन को ग्राहक 889 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Philips ActionFit SHQ1200 स्पोर्ट्स इन-इयर हेडफोन को 605 रुपये में खरीदना बेस्ड डील हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement