Advertisement

Amazon Echo Input Portable स्मार्ट स्पीकर रिव्यू: मिनी डिवाइस, मेगा साउंड!

Amazon ने कुछ समय पहले अपने वायरलेस Echo Input portable स्पीकर को लॉन्च किया था. हमनें इस डिवाइस को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि ये डिवाइस कैसी है.

Amazon Echo Input Portable Amazon Echo Input Portable
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

अगर आप काफी दिनों से पोर्टेबल Amazon Echo स्पीकर की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने वायरलेस Echo Input portable स्पीकर को लॉन्च किया था. इसकी कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी ने 4,800mAh की इन-बिल्ट बैटरी के साथ लॉन्च किया है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 10 घंटों तक चलाया जा सकता है. हमनें इस डिवाइस को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद इसका रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि ये डिवाइस कैसी है.

Advertisement

डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी:

ये एक पूरी तरह से वायरलेस स्पीकर है, यानी पूरी तरह से चार्ज करने के बाद इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. डिजाइन में सिलिंड्रिकल है. इसका वजन लगभग 500 ग्राम है. इसे आसानी से एक हाथ से कैरी किया जा सकता है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और इसमें फैब्रिक कवर दिया गया है, जो दिखने में काफी प्रीमियम है. इसमें 360 डिग्री कवरेज देने के लिए चार माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है.

इसके टॉप में एक तरफ माइक्रोफोन का ऑन-ऑफ करने के लिए बटन दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ ऐलेक्सा को मैनुअल तरीके से ऑपरेट करने के लिए एक्शन बटन मौजूद है. बीच में LED इंडिकेटर है. इसके फ्रंट में बैटरी इंडिकेटर के तौर पर चार छोटे LED लाइट्स दिए गए हैं. वहीं बैक में चार्जिंग पोर्ट मौजूद है. हालांकि, इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं है, ऐसे में इसे ऑक्स केबल के जरिए दूसरे स्पीकर से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी एंड फीचर्स:

आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए Amazon Alexa ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसे WiFi के नेटवर्क मोबाइल हॉटस्पॉट से भी चलाया जा सकता है. इसके अलावा इसे बिना किसी नेटवर्क के केवल एक ब्लूटूथ स्पीकर की तरह फोन की म्यूजिक लाइब्रेरी से भी ऑपरेट किया जा सकता है. यानी ये सही मायनों में एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्मार्ट स्पीकर है.

यूजर्स इससे Amazon Prime Music, Apple Music, JioSaavn, Gaana और Hungama Music जैसी सर्विसेज से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही कई और भी स्किल ऐप के जरिए ऐड किए जा सकते हैं. इसकी मदद से कई तरह के कॉम्पैटिबल स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है.

Amazon का ये पोर्टेबल स्पीकर न्यूज सुनाने से लेकर वेदर अपडेट बताने तक कई तरह के सवालों के जवाब भी देता है. ये भारतीय एक्सेंट के लिए खास तौर पर डिजाइन्ड है. इसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों ही लैंग्वेज का सपोर्ट मिलता है. ये स्मार्ट स्पीकर रिमाइंडर सेट करना और अलार्म सेट करने जैसे काम भी करता है.

परफॉर्मेंस एंड बैटरी:

ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो काफी लाउड है और क्लियर है. ये एक मिड-साइज वाले बेडरूम के लिए पर्याप्त है. फुल वॉल्यूम में भी स्पीकर की आवाज बिखरती नहीं है. यानी साउंड क्वालिटी काफी बैलेंस भी है. हम इसकी तुलना रेगुलर ब्लूटूथ स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी के साथ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ये पूरी तरह स्मार्ट स्पीकर है. हालांकि इसकी ओवरऑल साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें थोड़ी क्रिस्प और क्लैरिटी और लाई जा सकती है. बाकी चार माइक्रोफोन होने की वजह से ये कमरे के दूसरे कोने से भी आपकी कमांड सुन लेता है. हां, स्पीकर की वॉल्यूम पहले से ही काफी तेज है तो आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

बैटरी की बात करें तो इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4 घंटें का समय लगता है. इसे थोड़ा कम किया जा सकता है. सिंगल चार्ज के बाद इससे हमें लगभग 8 घंटों की बैटरी मिली है. कंपनी का दावा 10 घंटों का है. फिर भी 8 घंटों का बैटरी बैकअप पोर्टेबल स्पीकर होने के लिहाज से काफी है. थोड़ी कम बैटरी मिलने की एक वजह ये भी है कि हमनें काफी लाउड वॉल्यूम पर इसे लगातार इस्तेमाल किया था. आउटडोर इस्तेमाल के वक्त पावरबैंक के जरिए इसे ज्यादा देर तक उपयोग किया जा सकता है. वहीं, घर में इस्तेमाल करने के दौरान कंपनी ने इसे चार्जर से प्लग करके ही उपयोग करने की सलाह दी है.

बॉटम लाइन:

अगर आप एक ऐसा स्पीकर चाहते हैं जो पोर्टेबल भी हो और स्मार्ट फंक्शन के साथ आता हो. तो Amazon का ये डिवाइस अपनी कीमत के लिहाज से एक अच्छा ऑप्शन है. आने वाले वक्त में इसकी साउंड क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है और चार्जिंग टाइम को कम किया जा सकता है.

रेटिंग: 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement