Advertisement

Amazon ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता स्मार्ट डिस्प्ले, इसलिए है खास

ई-कॉमर्स दिग्गज ऐमेजॉन ने भारत में अपने Echo Show 5 स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इसकी खास बातें.

Amazon Echo Show 5 Amazon Echo Show 5
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

भारत में Amazon Echo Show को लॉन्च करने के तुरंत बाद अब ग्लोबल ई-कॉमर्स और वेब सीरीज दिग्गज ऐमेजॉन ने भारत में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट Amazon Echo Show 5 को लॉन्च कर दिया है. Echo लाइन-अप के इस नए प्रोडक्ट में 5.5-इंच 960x480-पिक्सल स्क्रीन, एक 1 मेगापिक्सल कैमरा और एक सिंगल फुल-रेंज 1.65-इंच स्पीकर दिया गया है.

Amazon का ये लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर 22,999 रुपये की कीमत वाले Amazon Echo Show का किफायती अल्टरनेटिव है. कंपनी ने Amazon Echo Show 5 की कीमत 8,999 रुपये रखी है और इसकी बिक्री 18 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इस स्मार्ट स्पीकर को दो कलर ऑप्शन- वाइट और ब्लैक में खरीद पाएंगे. ये नया स्मार्ट डिस्प्ले-कम-स्पीकर बहुत हद तक 22,999 रुपये की कीमत वाले Amazon Echo Show की तरह ही है.

Advertisement

इस नए स्मार्ट स्पीकर के जरिए यूजर्स ऐमेजॉन के पॉपुलर वॉयस-बेस्ड AI असिस्टेंट Alexa से बात कर सकेंगे. इसमें 5.5-इंच टचस्क्रीन दिया गया है, जिसकी मदद से आप Alexa द्वारा दिए गए जवाबों को स्क्रीन पर देख पाएंगे. ये खासतौर पर लिस्ट, रेसिपी और डिवाइस पर वीडियो देखने के लिए ज्यादा मददगार साबित होगा.

स्क्रीन के साथ वाले दूसरे Echo डिवाइसेज की ही तरह Amazon Echo Show 5 को भी म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के टीवी शो और मूवीज, कॉम्पैटिब स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करने और ऐसे कई काम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. कई Alexa स्किल्स को भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है.

Echo Show 5 में एक MediaTek MT8163 चिपसेट दिया गया है और इसे Wi-Fi के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट ककिया जा सकता है. यहां स्पीकर ब्लूटूथ इनेबल्ड है. ऐसे में इसे रेगुलर वायरलेस स्पीकर की तरह किया जा सकता है. Echo Show 5 में प्राइवेसी का खासतौर पर ख्याल रखा गया है. इसमें फिजिकल शटर के जरिए फ्रंट कैमरा और बटन के जरिए माइक्रोफोन को बंद किया जा सकता है. जल्द ही यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को डिलीट भी कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement