Advertisement

भारत में अमेजॉन प्राइम डे की पहली सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

कंपनी के मुताबिक हर पांच मिनट पर हजारों नई डील्स मिलेंगी. कंपनी के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा है कि यह इवेंट अमेजॉन प्राइम यूजर्स के लिए है और इसमें वीडियो कंटेंट के अलावा है और कई सामान पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे.

Amazon Amazon
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. शाम छह बजे से इसकी शुरुआत होगी. यह 30 घंटों तक चलेगा और इस दौरान कई खास डील मिलेंगी. इससे पहले इस तरह की सेल दो बार लगी है जिसमें कंपनी को काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है.

हालांकि भारत में पहली बार अमेजॉन ने प्राइम डे सेल का ऐलान किया है. कंपनी ने इस बार दावा किया है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन होगा.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक हर पांच मिनट पर हजारों नई डील्स मिलेंगी. कंपनी के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा है कि यह इवेंट अमेजॉन प्राइम यूजर्स के लिए है और इसमें वीडियो कंटेंट के अलावा है और कई सामान पर भारी डिस्काउंट मिलेंगे.

प्राइम सालाना सब्सक्रिप्शन स्कीम है जिसके तहत तेज डिलिवरी सर्विस और खास डील दी जाती है. इसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसके लिए कस्टमर्स को हर साल 500 रुपये देने होते हैं.

क्यों खास है सेल

यह सेल सिर्फ अमेजॉन प्राइम यूजर्स के लिए है. ऑफर्स सिर्फ उन्हें मिलेंगे जिन्होंने प्राइम सब्सक्रिप्शन कराया है.

ये होंगे खास ऑफर्स

मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और ऐक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कई स्मार्टफोन्स इसी दौरान एक्सक्लूसिव लॉन्च भी किए जाएंगे.

Redmi 4 मिलेगा जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. यह पांच बजे से मिलना शुरू होगा

Advertisement

OnePlus 5 पर एक्स्चेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जाएगा. यानी एक्स्चेंज वैल्यू के अलावा 2,000 और भी डिस्काउंट.

अमेजॉन फायर टीवी स्टिक यहां 3,999 के बजाए 2,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा 499 रुपये कैशबैक भी मिलेंगे.

फिटबिट फिटनेस ट्रैकर्स पर कम से कम 40 फिसदी तक की छूट मिलेगी. 

अमेजॉन पे वॉलेट यूज करने पर भी कैशबैक दिया जाएगा. इस वॉलेट में पैसे लोड करने पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. हालांकि इसमें मैक्सिमम 200 रुपये का ही कैशबैक मिलेगा.

प्राइम डे के दौरान एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. यानी आप इसके जरिए 2000 रुपये और बचा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement