Advertisement

एक मार्च से Amazon की नई सेल, AC-फ्रिज पर मिलेगी 40 फीसदी तक छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर एक मार्च से लेकर तीन मार्च तक वॉव सैलरी डेज सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकेंगे.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

Amazon ने अपने 'वॉव सैलरी डेज' सेल की घोषणा की है. ये सेल कल यानी एक मार्च से शुरू होने जा रही है और तीन मार्च तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे. सेल में AC-फ्रिज पर 40 प्रतिशत तक छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Amazon ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा है कि ग्राहक Samsung, LG, Sony, Fujifilm, Panasonic, Sanyo और TCL जैसी कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे. इच्छुक ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर कुछ डील्स को देख सकते हैं.

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा Sony, Fujifilm और Panasonic जैसी कंपनियों के मिररलेस कैमरे पर 2833 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं, TP Link, Qubo और CP Plus के सिक्योरिटी कैमरे 1,349 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स

इसी तरह ग्राहक कई और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. ग्राहकों को Boat, JBL और Bose के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा मिलेगा. वहीं, इन कंपनियों के साउंडबार्स पर ग्राहक 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ ले पाएंगे.

ऐमेजॉन की इस नई सेल में ग्राहक स्मार्ट टीवी मॉडलों की रेंज पर 50 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा पाएंगे. सेल में Samsung, LG, Sanyo और TCL के टीवी मॉडल्स पर भी ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे.

Advertisement

सेल में मिलने वाले कुछ और ऑफर्स की बात करें तो लार्ज अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तकऔर AC और रेफ्रिजिरेटर्स पर 40 प्रतिशत तक छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement