Advertisement

56 खरब में टाइम वॉर्नर को खरीदेगी अमेरिकी टेलीकॉम दिग्गज AT&T, अब बैटमैन हुआ पराया

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलीवीजन नेटवर्क और फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी टाइम वॉर्नर बिकने को तैयार है. इसे अमेरिका की ही टेलीकॉम कंपनी एटी ऐंड टी खरीद रही है. जानिए इस डील के बारे में विस्तार से.

AT&T और Time Warner एक होंगे AT&T और Time Warner एक होंगे
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम दिग्गज कंपनी AT&T ने ऐतिहासिक डील का ऐलान किया है. इसके तहत AT&T टाइम वॉर्नर को खरीद लेगी और इसके बाद अचानक से कई चीजें बदल जाएंगी. क्योंकि रेवेन्यू के मामले में टाइम वॉर्नर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टेलीवीजन नेटवर्क और फिल्म टीवी एंटरनेटमेंट कंपनी है.

दी वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक यह डील 85 बिलियन डॉलर (लगभग 56 खरब) से ज्यादा की होगी. यानी डील फाइनल होने के बाद एंटरटेनमेंट ब्रांड HBO, Warner Bros से लेकर न्यूज दिग्गज सीएनएन भी AT&T के हिस्सा होंगा. क्योंकि CNN टर्नर ब्रॉडक्साटिंग सिस्टम के अंदर आता है जो टाइम वॉर्नर का ही एक डिविजन है.

Advertisement

बैटमैन और सुपरमैन भी AT&T के होंगे
यानी अब पॉपुलर डीसी कॉमिक्स जिसने दुनिया को फिल्म के जरिए बैटमैन और सुपरमैन दिए वो भी AT&T का हिस्सा हो जाएगा. क्योंकि DC Comics भी टाइम वॉर्नर ग्रुप के अंदर ही आता है.

अमेरिकी प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट डोलन्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो जीत जाते हैं तो इस डील को नहीं होने देंगे, क्योंकि इससे एक के हाथ में ज्यादा पावर मिलने की उम्मीद है.

फिलहाल इस डील को सरकारी रेग्यूलेटर के पास समीक्षा के लिए भेजा गया है और इसे फाइनल होने में तकरीबन 1 साल का वक्त सकता है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टाइम वॉर्नर के सीईओ जेफ बेवकस और AT&T के सीईओ रैंडल स्टेफंशन ने कहा है कि दोनों कंपनियां अगस्त से इस डील को लेकर बातचीत कर रह हैं. टेलीकॉम दिग्गज AT&T के सीईओ ने कहा है कि हममें कई समानताए हैं.

Advertisement

AT&T को इस डील से ये होगा फायदा
अमेरिका की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी AT&T को टाइम वॉर्नर के अधिग्रहण से काफी फायदा होगा. इसके जरिए दुनिया भर में AT&T का कारोबार बढ़ेगा, क्योंकि फिलहाल यह कंपनी मुख्य तौर पर इंटरनेट सर्विस और वायरलेस फोन का ही काम करती है.

जॉन स्नो अब AT&T का हो जाएगा यानी GOT
इस डील के बाद AT&T दुनिया भर में एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में पांव पसारेगी, जो Times Warner ने पहले से किया हुआ है.

उदाहरण के तौर पर HBO पर आने वाली दुनिया की मशहूर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स से लेकर दुनिया के बड़े न्यूज चैनल सीएनएन और वॉर्नर ब्रदर्स एंटरनटेमेंट कंपनी पर भी AT&T का अख्तियार होगा.

जाहिर इसके बाद AT&T एक नया दौर शुरू होगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, 'मोबाइल का भविष्य वीडियो है और वीडियो का भविष्य मोबाइल है'

देखना दिलचस्प यह होगा कि दो अलग अलग सेक्टर की दिग्गज कंपनियां जब एक हो जाएंगी तो आपको इससे दुनिया को क्या मिलेगा. क्योंकि देखा जाए तो ये मर्जर दूसरे अधिग्रहण से काफी अलग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement