Advertisement

अब Apple के iPhone ही नहीं कार भी चला पाएंगे आप!

ऐपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को जारी रखे हुई है.

ऐपल ऐपल
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

ऐपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को जारी रखे हुई है.

शंघाई की यिचाई ग्लोबल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह टेक्नोलॉजी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है.

Advertisement

Maruti ने लॉन्च किया Baleno का टॉप एंड ऑटोमैटिक वैरिएंट

इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं.'

ऐपल ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि ये केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है.

यिचाई ग्लोबल ने कहा कि ऐपल ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं सीएटीएल ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement