Advertisement

Amazon Echo को टक्कर देने भारत आया Apple HomePod, जानें- कीमत और फीचर्स

Apple HomePod स्मार्ट स्पीकर है जिसे ऐपल ने 2017 में लॉन्च किया था. अब ये भारत आ रहा है. कीमत सामने आ चुकी है और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होगी.

Apple HomePod Apple HomePod
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत में HomePod लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कीमत सामने आ गई है. Amazon Echo और Google Home को टक्कर देने के लिए कंपनी ने 2017 में अपना स्मार्ट स्पीकर HomePod लॉन्च किया था.

भारत में Apple HomePod की कीमत 19,900 रुपये से शुरू हो रही है. हालांकि इसकी बिक्री कुछ समय के बाद शुरू होगी.  अमेरिका में ये 349 डॉलर (लगभग 24,900 रुपये) में लॉन्च किया गया था. हालांकि वहां भी इसकी बिक्री 2018 में शुरू हुई थी.

Advertisement

Apple HomePod के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 ट्वीटर्स दिए गए हैं और सभी के साथ एंप्लिफायर और ट्रांस्ड्यूसर है. इसमें 6 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट स्पीकर में Apple A8 चिप दिया गया है. इसमें Siri का सपोर्ट है जिसे आप कमांड्स दे कर वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं.

Apple HomePod 6.8 इंच ऊंचा है और इसके टॉप पर टच पैनल दिया गया है जो जेस्चर सपोर्ट करता है. इस स्पीकर के साथ मल्टी रूम ऑडियो का सपोर्ट भी है जिसके तहत अलग अलग होम पॉड को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - 48MP ट्रिपल कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन

Apple HomePod में दिए जाने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें WiFi 802.11ac के साथ ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसका वजन 2.5 किलोग्राम का है. Apple HomePod का डिजाइन मेश फैबरिक का है. दो कलर ऑप्शन्स - स्पेस ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध होगा.  

Advertisement

Apple HomePod को आप iOS डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यानी आईफोन और आईपैड से कनेक्ट करके भी इसे चलाया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में ये Amazon Echo और Google Home के मुकाबले Apple HomePod को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement