Advertisement

Apple ने लॉन्च किया नया AirPods, जानिए कीमत और फीचर्स

Apple ने नया AirPods लॉन्च किया है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 14,900 रुपये है. इस बार कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2nd जेनेरेशन एयरपॉड्स पेश किए हैं.

Apple के सीईओ Tim Cook ने ट्वीट की ये फोटो Apple के सीईओ Tim Cook ने ट्वीट की ये फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने 2nd जेनेरशन AirPods लॉन्च कर दिए हैं. AirPods ऐपल का वायरलेस इयरफोन है.  भारत में इसकी कीमत 14,900 रुपये से शुरू होगी. इस बार कंरपी ने वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है, लेकिन इसके लिए आपको 18,900 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी बिक्री अगले कुछ हफ्तों से शुरू हो सकती है.

ऐपल ने सबसे पहले 2016 में AirPods लॉन्च किए थे और शुरुआत में इसके डिजाइन को लेकर दुनिय भर में काफी मजाक भी बना. इस नए एयरपॉड्स में नया H1 चिप दिया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक यह 50% ज्यादा टॉकटाइम और ऐपल डिवाइस में 2 टाइम ज्यादा तेज कनेक्टिविटी देता है. कंपनी के मुताबिक यह चिप सुपीरियर ऑडियो के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

Advertisement

इस पर AirPods में Hey Siri वॉयस ऐक्टिवेशन का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी आप AirPods को Hey Siri बोल कर गाने चेंज कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं या मैप्स पर नेविगेशन कर सकते हैं.

इस बार AirPods के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देने का मतलब ये है कि कंपनी ने एक नया वायरलेस चार्जिंग केस भी पेश किया है. ऐलल का कहना है कि यह केस 24 घंटे का लिस्निंग टाइम देता है. इसे किसी भी Qi एनेबल वायरलेस चार्जर पर रख कर आप चार्ज कर सकते हैं. इस वायरलेस चार्जिंग केस को आप अलग से भी खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको 7000 रुपये देने होंगे.

डिजाइन की बात करें तो नए AirPods पुराने वाले से मिलते जुलते हैं. हालांकि इस बार वायरलेस चार्जिंग केस में बैटरी इंडीकेटर के लिए एलईडी लाइट दी गई है. हाल ही में सैमसंग ने भी नए वायरलेस इयरफोन्स Galaxy Buds लॉन्च किया है जिसकी कीमत भारत में 9999 रुपये है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement