Advertisement

Apple में अहम पद पर पहुंचे UP के सबीह खान, आज भी Parle-G है पसंद

दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारतीय मूल के सबीह खान को प्रमोट कर ऑपरेशन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का अहम पद दिया है. सबीह खान उत्तरप्रदेश के हैं.

सबीह खान, फोटो क्रेडिट- ऐपल सबीह खान, फोटो क्रेडिट- ऐपल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

कूपर्टीनो बेस्ड दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने भारत के सबीह खान को प्रमोट कर ऑपरेशन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का अहम पद दिया है. सबीह खान ऐपल में पिछले 24 सालों अपनी सेवाएं दे रहे हैं. iPhone मेकर कंपनी ने बताया कि खान अब अपनी नई भूमिका में ऐपल के ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट क्वालिटी चेक, प्लानिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट फुलफिलमेंट फंक्शन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालेंगे.

Advertisement

Apple के अनुसार, सबीह खान कंपनी के सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम की भी देखरेख करेंगे. जो दुनिया भर में प्रोडक्शन फैसिलिटीज पर वर्कर्स को प्रोटेक्ट और एजुकेट करता है. अब प्रमोट होने के बाद सबीह खान कंपनी के सीओओ जैफ विलियम्स को रिपोर्ट करेंगे. ऐपल दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक है और सबीह कंपनी के इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.

अमर उजाला के मुताबिक, सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुरादाबाद की ब्रास एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के फाउंडर यार मोहम्मद खान के परिवार में हुआ था. उनके पिता सईद यू खान मूलत: रामपुर के रहने वाले थे. सबीह खान की पांचवीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल में ही हुई.

बाद में सबीह के पिता सईद यू खान परिवार समेत सिंगापुर शिफ्ट हो गए और वहीं अपना कारोबार शुरू किया. सबीह की आगे की स्कूलिंग फिर सिंगापुर में ही हुई और बाद में उन्होंने अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सबीह की वॉशिंगटन की लड़की से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं.

Advertisement

अमेरिकी दौरे में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐपल के मुखिया टिम कुक से मुलाकात की थी, तब सबीह भी उनके साथ में थे. सबीह खान के ममेरे भाई जमान खान ने बताया कि सबीह की हिंदी पर काफी पकड़ है और आज भी उन्हें गाने काफी पसंद हैं. जमान खान ने ये भी बताया कि पारले जी का बिस्किट भी सबीह को काफी पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement